इन्दौर -दिनांक 27 अगस्त 2012- बढती वाहन चोरियो पर अंकुद्गा लगाने हेतु श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्व क्षेत्र श्री दिलीप सोनी साहब के निर्देशानुसार प्रभारी सीएसपी श्री राजेद्गा दण्डोतिया नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा एवं थाना प्रभारी विजयनगर श्री कमल जैन के नेत्तृव मे एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा दिनांक 27.08.12 को सत्यसाई चौराहे पर दौराने वाहन चेकिंग एक संदिग्ध व्यक्ति मोटर सायकल पर आता दिखा , जिसकी आगे कीनंम्बर प्लेट पर कीचड लगा होकर नंम्बर अस्पष्ट थे। जिसे रोककर वाहन के कागजात के बारे मे पूछताछ करते गोलमोल जवाब दिया, संदेह होने पर थाने लाकर पुछताछ की, जिसमे पूछताछ मे अपने आप को शालीमार टाउनशिप मे सिक्युरिटी गार्ड बताया तथा अपना नाम अमित चौरसिया पिता अशोक चौरसिया (21) निवासी चौरसिया मोहल्ला गैरतगंज गढी जिला रायसेन हाल 147 मालवीय नगर इंदौर का होना बताया। जिसकी तलाशी लेते संदेही के पास से एक सैमसंग नोट मोबाईल फोन भी मिला जिसकी कीमत करीब 32000 रू, जिसके संबध मे पूछताछ जारी है। मोटर सायकल टीव्हीएस सेन्टरा रंग लाल वाहन क्रमाक एमपी-09/एलई/3389 के संबध मे पूछताछ करते उक्त मोटर सायकल शालीमार टाउनशिप थाना लसुडिया से चोरी करना बताया है। संदेही अमित चौरसिया शालीमार टाउनशिप मे गार्ड की नौकरी करता था , उसी दौरान उक्त टाउनशिप मे कई बडी बडी चोरी की वारदात धटित हुई है। संदेही से उक्त घटनाओ के अलावा अन्य प्रकरण में भी पूछताछ जारी है।
संदेही वाहन चोर को पकडने मे प्रभारी सीएसपी श्री राजेश दण्डोतिया नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा एवं थाना प्रभारी विजयनगर श्री कमल जैन , सउनि आर एस दण्डोतिया, प्रआर 610 अनिल, आर 540 शैलेन्द्रसिंह पंवार, आर 2871 सुरेश, आर 990 जितेन्द्र, आर शैलेन्द्र 2903, आर 1493 सौरभंिसह जादौन का सराहनीय योगदान रहा है।
संदेही वाहन चोर को पकडने मे प्रभारी सीएसपी श्री राजेश दण्डोतिया नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा एवं थाना प्रभारी विजयनगर श्री कमल जैन , सउनि आर एस दण्डोतिया, प्रआर 610 अनिल, आर 540 शैलेन्द्रसिंह पंवार, आर 2871 सुरेश, आर 990 जितेन्द्र, आर शैलेन्द्र 2903, आर 1493 सौरभंिसह जादौन का सराहनीय योगदान रहा है।
No comments:
Post a Comment