Friday, April 10, 2020

भ्रामक समाचार(Fake News) फैलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु सिटीजन कॉप एप (Citizon Cop App) में जोडे गये है कई फीचर



इंदौर - दिनांक 10.04.2020  -   वैष्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिये पुलिस महानिरीक्षक इंदौर झोन इंदौर श्री विवेक शर्मा द्वारा एक अभिनव प्रयास आरंभ किया गया है। इंदौर पुलिस द्वारा जनता को घर बैठे सूचना अथवा मदद का मैसेज पुलिस तक भेजने के लिये सिटीजन काॅप एप्प में कई नवीन Features को जोड़ा गया है।
            सिटीजन काॅप, इंदौर पुलिस की षिकायत अथवा सूचनाओं के संबंध में आॅनलाईन पोर्टल की एप्पलीकेशन है जोकि एण्ड्रायड/आई ओ एस आदि सभी प्रकार के स्मार्ट फोन पर डाउनलोड की जा सकती है। सिटीजन काॅप एप्प के Report an Incident option की विभिन्न Category में CORONA CRISIS नामक Feature जोड़ा गया है।  


   
1.            इसको खोलने के बाद अंदर 05 नये option मिलेगें जिनका विवरण निम्नानुसार है।
I.      FAKE NEWS: - इसके अंतर्गत आप अफवाह/अप्रमाणिक खबर तथा अपुष्ट खबरों के संबंध में सूचना इस एप्प के माध्यम से इंदौर पुलिस को दे सकतें हैं जिस पर पुलिस कार्यवाही करेगी।
II.     SUSPICIOUS CORONA PERSON: - इस आॅप्षन के चयन के बाद आप संदिग्ध कोरोना मरीज के संबंध में पुलिस को सूचना दे सकते हैं ताकि पुलिस निगरानी रखकर ऐसे मरीजों के ईलाज तथा आईसोलेषन की व्यवस्था सुनिष्चित कर सके।
III.     POLICE NOT TAKING ACTION: - आपके द्वारा यदि संबंधित थाना क्षेत्र में पूर्व में इस प्रकार की कोई सूचना दी गई हो तथा उस पर कार्यवाही ना की जा रही हो तो इसके द्वारा आप सीधे वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर सकते हैं।
IV.    CORONA RELATED SUGGESTION: - इसके माध्यम से आप इंदौर पुलिस तथा प्रषासन को कोरोना के संक्रमण की रोकथाम हेतु आपके सुझाव भेज सकते हैं।
V.     NEED MEDICAL HELP: - इसके माध्यम से आप चिकित्सीय सहायता हेतु पुलिस से मदद माँग सकते हैं।



उपरोक्त OPTION के चयन के बाद संबंधित जानकारी तथा सूचनाकर्ता/ शिकायतकर्ता अपना नाम तथा मोबाईल नम्बर दर्ज कर, AUTOGENERATED COMPLAINT NUMBER save करें।

2.            CORONA ALERT :- इस OPTION को खोलकर, आप इंदौर जिले के संवेदनषील तथा कोरोनो संक्रमित मरीजों के quarantine/isolation क्षेत्र के येलो तथा रेड जोन को गूगल मैप पर देख सकते हैं।


3.            CORONA HELPLINE:- इसमें कोरोना से संबंधित updated news, emergency help की सुविधा के साथ साथ VOLUNTEER और DONAR के रूप में अपना पंजीकरण भी करा सकते हैं। इसमें SELF ASSESMENT के option में CORONA संक्रमण से संबंधित बचाव तथा Symptoms आदि की जानकारी मिल सकती है।



तकनीक के सहारे पकड़ें , 'लॉकडाउन' का उल्लंघन करने वाले: पुलिस महानिरीक्षक



           
आज दिनांक 10/04/ 2020 को इंदौर आईजी श्री विवेक शर्मा ने कंट्रोल रूम स्थित 'सीसीटीवी वॉल' का निरीक्षण किया और वहां ड्यूटीरत ऑपरेटर्स  को निर्देशित किया कि वह सुनिश्चित करें कि शहर में जहां पुलिस ने नाकेबंदी की है वहां के कैमरे सही से काम कर रहे हैं अथवा नहीं, शहर में पुलिस मुस्तैदी से ड्यूटी कर रही है अथवा नहीं,  मालवाहक वाहनों को अनावश्यक तो नहीं रोका जा रहा है ।

            साथ ही गली मोहल्ले में लगे कैमरों की भी सतत निगरानी की जाए और अगर कहीं पर लोग अनावश्यक घरों से बाहर निकलें तो उस फुटेज को संबंधित थाना प्रभारी  तक भेजा जाए जिसके बाद थाना प्रभारी उक्त लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाना सुनिश्चित करेंगे।

           इसके बाद आईजी साइबर सेल स्थित 'सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल'  पहुंचे और फेक न्यूज़ /भ्रामक मैसेज फैलाने वालों पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया साथ ही उन्होंने 'सिटीजन कॉप'  एप के अधिक से अधिक इस्तेमाल हेतु लोगों को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया।
 ताकि लोग कोरोना से संबंधित सुझाव व शिकायतें इस पोर्टल के माध्यम से पुलिस को भेज सकें।




इस वैश्विक महामारी से बचाव हेतु पुलिस को N-95 मास्क प्रदान करने वाले श्री हिमांशु राय जी को किया CHAMPIONS of the Day के रूप मे सम्मानित


CHAMPION OF THE DAY
 09-04-2020 

 Mr. HIMANSHU RAI


Indore Police salutes the persons who are supporting the police and public in these challenging times through their personal efforts.



 वर्तमान में कोरोना वायरस के चलते  संकटपूर्ण समय में सभी प्रशासन पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और सफाई कर्मी एवं सुरक्षा कर्मी जो दिन-रात घर से बाहर रहके अपने समाज की सुरक्षा और देख रेख कर रहे है। इन कोरोना फाइटर्स के जज्बे को सलाम करते हुए श्री हिमांशु राय, डायरेक्टर आई.आई.एम. इंदौर द्वारा पुलिस बल इंदौर को कोरोना बीमारी से बचाव हेतु N-95 मास्क के 110 पैकेट उपलब्ध करवाये गये हैं। 

            श्री हिमांशु जी ने कहा कि इस महामारी से लड़ने वाले योद्धाओं में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही पुलिस भी अग्रिम पंक्ति में खड़े रहकर, अपने घर परिवार की चिंता किये बिना अपने कर्तव्य के साथ ही सामाजिक दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। अतः ऐसे कर्तव्यनिष्ठों के प्रति हमारी भी कुछ जिम्मेदारियां बनती हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए ये मेरा एक छोटा सा प्रयास हैं।  साथ ही उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि, इस महामारी से जीतने के लिए *लॉकडाउन* का सख़्ती से पालन करे व प्रशासन को सहयोग कर अपने परिवार व समाज को बचाएं |

इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में *श्री हिमांशु राय जी* एवं इनकी पूरी टीम द्वारा संवेदनशीलता के साथ किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ CHAMPIONS of the Day  के रूप में सम्मानित करती हैं।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 102 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में





इन्दौर-दिनांक 10 अप्रैल 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2020 के सुबह से आज दिनांक 10 अप्रैल 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 102 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

100 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 100 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।                                  
अवैध शराब सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2020 को 12.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणगंगा नाका के आगे बाणेश्वरी कुण्ड के पास सुलभ कांम्पलेक्स की आड में अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, 14/03 सत्यसाई कालोनी इंदौर निवासी कृष्णा सिंह पिता रमेश शोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना क्षिपा द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2020 को 22.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नीम चौक ग्राम पलासिया इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले,  ग्राम पलासिया निवासी बिजेश देवडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई। 

                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।