Friday, April 10, 2020

भ्रामक समाचार(Fake News) फैलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु सिटीजन कॉप एप (Citizon Cop App) में जोडे गये है कई फीचर



इंदौर - दिनांक 10.04.2020  -   वैष्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिये पुलिस महानिरीक्षक इंदौर झोन इंदौर श्री विवेक शर्मा द्वारा एक अभिनव प्रयास आरंभ किया गया है। इंदौर पुलिस द्वारा जनता को घर बैठे सूचना अथवा मदद का मैसेज पुलिस तक भेजने के लिये सिटीजन काॅप एप्प में कई नवीन Features को जोड़ा गया है।
            सिटीजन काॅप, इंदौर पुलिस की षिकायत अथवा सूचनाओं के संबंध में आॅनलाईन पोर्टल की एप्पलीकेशन है जोकि एण्ड्रायड/आई ओ एस आदि सभी प्रकार के स्मार्ट फोन पर डाउनलोड की जा सकती है। सिटीजन काॅप एप्प के Report an Incident option की विभिन्न Category में CORONA CRISIS नामक Feature जोड़ा गया है।  


   
1.            इसको खोलने के बाद अंदर 05 नये option मिलेगें जिनका विवरण निम्नानुसार है।
I.      FAKE NEWS: - इसके अंतर्गत आप अफवाह/अप्रमाणिक खबर तथा अपुष्ट खबरों के संबंध में सूचना इस एप्प के माध्यम से इंदौर पुलिस को दे सकतें हैं जिस पर पुलिस कार्यवाही करेगी।
II.     SUSPICIOUS CORONA PERSON: - इस आॅप्षन के चयन के बाद आप संदिग्ध कोरोना मरीज के संबंध में पुलिस को सूचना दे सकते हैं ताकि पुलिस निगरानी रखकर ऐसे मरीजों के ईलाज तथा आईसोलेषन की व्यवस्था सुनिष्चित कर सके।
III.     POLICE NOT TAKING ACTION: - आपके द्वारा यदि संबंधित थाना क्षेत्र में पूर्व में इस प्रकार की कोई सूचना दी गई हो तथा उस पर कार्यवाही ना की जा रही हो तो इसके द्वारा आप सीधे वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर सकते हैं।
IV.    CORONA RELATED SUGGESTION: - इसके माध्यम से आप इंदौर पुलिस तथा प्रषासन को कोरोना के संक्रमण की रोकथाम हेतु आपके सुझाव भेज सकते हैं।
V.     NEED MEDICAL HELP: - इसके माध्यम से आप चिकित्सीय सहायता हेतु पुलिस से मदद माँग सकते हैं।



उपरोक्त OPTION के चयन के बाद संबंधित जानकारी तथा सूचनाकर्ता/ शिकायतकर्ता अपना नाम तथा मोबाईल नम्बर दर्ज कर, AUTOGENERATED COMPLAINT NUMBER save करें।

2.            CORONA ALERT :- इस OPTION को खोलकर, आप इंदौर जिले के संवेदनषील तथा कोरोनो संक्रमित मरीजों के quarantine/isolation क्षेत्र के येलो तथा रेड जोन को गूगल मैप पर देख सकते हैं।


3.            CORONA HELPLINE:- इसमें कोरोना से संबंधित updated news, emergency help की सुविधा के साथ साथ VOLUNTEER और DONAR के रूप में अपना पंजीकरण भी करा सकते हैं। इसमें SELF ASSESMENT के option में CORONA संक्रमण से संबंधित बचाव तथा Symptoms आदि की जानकारी मिल सकती है।



No comments:

Post a Comment