Saturday, September 10, 2011

गणेष विसर्जन चल समारोह की यातायात व्यवस्था


इन्दौर दिनांक १० सितम्बर २०११ - कल दिनांक ११-सितम्बर-२०११ को गणेष विसर्जन चल समारोह की यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए उप-पुलिस अधीक्षक,यातायात पूर्व प्रदीपसिंह चौहान एवं उप पुलिस अधीक्षक पष्चिम एम.के.जैन ने बताया कि पूरा चल समारोह मार्ग विश्रांति चौराहा,मालवामील चौराहा,राजकुमार ब्रिज,दरगाह चौराहा,चिकमंगलूर चौराहा,जेलरोड़ चौराहा, एम.जी.रोड़,कृष्णपुरा छत्री, फ्रुट मार्केट,नन्दलालपुरा चौराहा,+ यषवन्त रोड चौराहा,नर्सिगबाजार चौराहा,षीतलामाता बजार,खजूरी बाजार ,सुभाष चौक,राजबाड़ा से मृगनयनी चौराहा, नगरनिगम चौराहा,चिकमंगलूर चौराहा को एक साथ वन-वे न किया जाकर चरण वाईज वन-वे किया जावेगा, ताकि सामान्य आवागमन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
लोक परिवहन वाहनों की मार्ग परिवर्तन व्यवस्थाः-
            चल समारोह की व्यवस्थान्तर्गत  दोपहर ३ बजे से निम्नानुसार मार्गो पर लोक परिवहन वाहनों के लिये अस्थाई रूप से मार्ग परिवर्तन व्यवस्था लागू की जावेगी :-
१-        उज्जैन रोड़ से आने वाले समस्त प्रकार के लोक परिवहन वाहन जो आगरा-मुम्बई मार्ग से मुम्बई जाना चाहते है एैसे सभी प्रकार के लोक परिवहन वाहनों को एम.आर.१० होते हुए विजय नगर से रिंगरोड़ होते हुए आवागमन करवाया जावेगा ।
२-    जो लोक परिवहन वाहन  आगरा मुम्बई मार्ग से उज्जैन रोड़ जाना चाहते है,अथवा उज्जैन रोड से ए.बी.रोड़ होकर देवास की ओर जाना चाहते है ,एैसे सभी लोक परिवहन वाहन को एम.आर.-१० से उज्जैन की ओर तथा इसी मार्ग से उज्जैन से ए.बी.रोड़ की ओर देवास की ओर आवागमन हेतु उपलब्ध होगा ।
३-    इसी प्रकार धार रोड़ से आने वाले लोक परिवहन वाहन जो आगरा-मुम्बई मार्ग से देवास की तरफ आना चाहते है वे धार रोड़ से पश्चिम रिंग रोड़ होकर ए.बी.रोड़ से बायपास मार्ग से देवास की ओर जा सकेगें । धार रोड़ से मुम्बई जाने वाले  लोक परिवहन वाहनों  का मार्ग  व्हाया चन्दननगर,दधीची प्रतिमा राजेन्द्र नगर बाय-पास होकर मुम्बई की ओर जा सकेगें ।
४-    खण्डवा रोड से आने वाले लोक परिवहन वाहन जो उज्जैन की तरफ जाना चाहते है एैसे सभी लोक परिवहन वाहन रिंग रोड़ का उपयोग कर एम.आर.१० से उज्जैन रोड़ पर जा सकेगें ।
५-    मार्ग परिवर्तन से सम्बधित सभी प्वाईन्ट थाना प्रभारी पूर्वी/पश्चिम स्वयं लगायेगें एवं समय-समय पर परिवर्तन किये मार्ग पर कोई वाहन अवरोध न हो इसके लिए क्रेन वाहन तथा स्वयं चेकिंग करते रहेगें ।

चल समारोह का एकांगी मार्ग :-
१-    प्रथमचरण में सांयकाल १७.०० बजे से जुलूस मार्ग अस्थाई तौर पर विश्रांती चौराहा,परदेषीपुरा चौराहा से मालवामील चौराहा,राजकुमार ब्रिज, दरगाह चौराहा,चिकमंगलूर चौराहा,जेलरोड़ चौराहा,षिवालय मंदिर डीआरपी लाईन से दरगाह चौराहा,तक सभी प्रकार के वाहनों के लिये प्रतिबंधित रहेगा ।
२-    व्दितीय चरण में जबकि एम.जी.रोड़ पर यातायात का दबाव बढ़ेगा,एैसे समय एम.जी.रोड़ को सामान्य आवागमन के लिए प्रतिबंधित करते हुए जवाहर मार्ग पर यातायात परिवर्तित किया जावेगा । जुलूस का अगला सिरा चिमनबाग चौराहे से जेलरोड़ के मध्य आते ही एम.जी.रोड़ पर यातायात के दबाव को देखते हुए एम.जी.रोड़ का यातायात परिवर्तित किया जाकर मृगनयनी चौराहे से खादीवाला प्रतिमा खडखड़िया ब्रिज होते हुए सुभाष मार्ग अथवा लोखण्डे पुल से शांतिपथ से निकाला जावेगा ।    
३-    तृतीय चरण में सांयकाल ७ः०० बजे से जुलूस मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण प्रतिबंधित किया    जावेगा । इस समय सभी प्रकार के शासकीय वाहन एवं व्यवस्था में लगे वाहन  डी.आर.पी.लाईन आने हेतु सांयकाल ०६.०० बजे उपरान्त मृगनयनी से खादीवाला प्रतिमा,लोखण्डे षिवालय मार्ग होते हुए डी.आर.पी.लाईन सुविधाजनक परिस्थिती में आवागमन करेगें ।

पार्किग व्यवस्थाः-
१-    दर्शनार्थियों के वाहनों की पार्किग व्यवस्था क्रमशः शिवालय मार्ग,धोबीघाट मैदान,षासकीय वाहनों की पार्किग डीआरपी लाईन मैदान पर रखी गयी है ।
२-    चल समारोह का सम्पूर्ण मार्ग एवं मार्ग से जोड़ने वाली गलियॉ को किसी भी प्रकार के वाहनों की पार्किग के लिए पूर्ण रूपेण प्रतिबंधित किया गया है । 

संलग्नः-झॉकी मार्ग का नक्शा-१

श्री आर. के. दुबे, संयुक्त निदेषक द्वारा क्षैत्रीय न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगषाला राऊ, इंदौर का पदभार संभाला


इन्दौर -दिनांक १० सितम्बर २०११- दिनांक ०९ सितम्बर २०११ को सुबह ११.०० बजे श्री आर. के. दुबे, संयुक्त निदेषक द्वारा क्षैत्रीय न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगषाला राऊ,  इंदौर का पदभार ग्रहण कर लिया गया है। संयुक्त निदेषक श्री आर.के.दुबे, १९७८ के वैज्ञानिक अधिकारी है, इनके द्वारा राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगषाला सागर में वाहनो के चैसिस व इंजिन नम्बरो का रेस्टोरेषन, करेंषी नोट, जाली दस्तावेज, नकली स्टॉम्प पेपर, नकली लॉटरी टिकिट, पद चिन्ह, औजार चिन्ह आदि प्रकार के कई प्रकरणो में परीक्षण कार्य कर, बहुमूल्य अभिमत दिया गया है। इनके अभिमत के आधार पर माननीय न्यायालय द्वारा अपराधियो को सजा पारित की गई तथा माननीय न्यायालय द्वारा आपके उक्त अभिमतो को सहारा गया है।
        आपके द्वारा प्रतिवर्ष देष के अलग-अलग प्रदेषो में आयोजित आल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट में भाग लेने वाले मध्यप्रदेष पुलिस के अधिकारीयों की टीम का निर्देषन किया गया तथा आपके निर्देषन में मध्यप्रदेष पुलिस के कई अधिकारीयो द्वारा आल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट में, कई बार गोल्ड/सिल्वर/कास्य पदक प्राप्त किये गये।
        आपकी प्राथमिकता क्षैत्रिय न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगषाला राऊ, इंदौर में लंबित प्रकरणो को शीघ्र से शीघ्र निराकरण कराना है। संयुक्त निदेषक श्री आर.के.दुबे का, ज्यैष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. सुधीर शर्मा एवं अन्य वैज्ञानिक अधिकारीयों द्वारा संयुक्त निदेषक के पद ग्रहण करने पर स्वागत कर बधाई दी गयी।

०६ किलो २०० ग्राम गांजा कीमती ६० हजार रूपये का बरामद, आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर दिनांक १० सितम्बर २०११ - पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक ०९ सितम्बर २०११ को १८.०० बजे ग्राम कलालदा थाना सेंधवा निवासी अनिल पिता शांतीलाल खटके (१८) के विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।   
    पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सरवटे बस स्टैण्ड छोटी ग्वालटोली इंदौर से अवैध रूप से गांजा ले जाते हुये उपरोक्त आरोपी को पकडा गया तथा इसके कब्जे से ०६ किलो २०० ग्राम गांजा कीमती ६० हजार रूपये का बरामद किया गया। पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा उपरोक्त आरोपी अनिल पिता शांतीलाल खटके (१८) निवासी ग्राम कलालदा थाना सेंधवा को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०३ आदतन, १५ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १० सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०९ सितम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा १५ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०२ स्थाई, ५६ गिरफ्तारी व १२२ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १० सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०९ सितम्बर २०११ को ०२ स्थाई, ५६ गिरफ्तारी व १२२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले १० आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १० सितम्बर २०११- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक ०९ सितम्बर २०११ को २१.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देपालपुर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले भूरू खान, रिजवान, युनूस तथा घीसू खान को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ११८० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०९ सितम्बर २०११ को गणेषधाम कॉलोनी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले लखन, विजय, मनोज, सूरज तथा संतोष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक ०९ सितम्बर २०११ को हाथीपाला चौराहा इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले दौलतगंज निवासी मुन्नालाल पिता कल्याण कौषल (५७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४१० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १० सितम्बर २०११- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा दिनांक ०९ सितम्बर २०११ को १८.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर न्यू भीम नगर झोपडपट्टी इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले सुरेष पिता हेमसिंह मराठा (२१) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १९२० रूपये कीमत की ४८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १० सितम्बर २०११- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक ०९ सितम्बर २०११ को १९.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मनोरमागंज इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बाणगंगा इंदौर निवासी नितिन पिता इन्द्रपाल कैथवास (२३) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ देषी कट्टा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक ०९ सितम्बर २०११ को १४.२० बजे नंदलालपुरा सब्जी मंडी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले शबनीष बाग इंदौर निवासी निलेष पिता घासीराम पवार (३१) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।