Wednesday, March 9, 2011

सिटीवेन/टाटा मैजिक वाहनों की सघन चेकिंग रिंगरोड़/बायपास पर हेलमेट/सीटबेल्ट की चेकिंग जारी कुल ६९६ वाहनों पर ३८७०० रूपये अर्थदण्ड वसूल किया

इंदौर ०९-०३-२०११, यातायात उप पुलिस अधीक्षक पूर्वीक्षेत्र प्रदीपसिंह चौहान ने बताया कि यातायात विभाग व्दारा प्रमुख चौराहों/तिराहो पर सिटी वेन तथा टाटा मैजिक वाहनों के विरूध्द सघन चेकिंग अभियान चलाकर इन वाहनों में होने वाली ओव्हर लोड़िग,पायदान पर लटका कर यात्री को लाने ले जाने पर, तथा  बिना वर्दी व बिना परिमिट चल रहे १२ सिटी वेन तथा ७ टाटा मैजिक वाहनों के विरूध्द कार्यवाही की गयी। 
                रिंगरोड़/बायपास पर तेजगति से होने वाली दुर्धटनाओं की रोकथाम के लिये कार्यवाही जारी है । इस कार्यवाही में यातायात विभाग व्दारा आज ५४२ वाहनों पर कार्यवाही की गयी । इस कार्यवाही में ५०८ चालान दो पहिया वाहन के चालकों व्दारा हेलमेट न लगाने पर तथा ३४ चालान चार पहिया वाहन के चालक एवं सवारी व्दारा सीट बेल्ट का उपयोग न करने की स्थिति में व १२१ चालान गलत पार्किंग, १४ वाहन स्टॉप लाइन उल्घंन में किये गये है । यातायात विभाग व्दारा उपरोक्त कार्यवाही के अन्तर्गत आज कुल ८११ वाहनों पर कार्यवाही करते हुए कुल ६९६ वाहनों पर ३८७०० रूपये अर्थदण्ड वसूल किया


०९ आदतन १३ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०९ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०८ मार्च २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०९ आदतन तथा १३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

२१ स्थायी, ५३ गिरफ्तारी व १०१ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ०९ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०८ मार्च २०११ को २१ स्थायी, ५३ गिरफ्तारी व १०१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले ०७ व्यक्ति गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०९ मार्च २०११- पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक ०८ मार्च २०११ को ०७.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गुरूकृपा होटल के सामने ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले छगन, पिन्टू तथा मनोहर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४५० रूपए तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक ०८ मार्च २०११ को १३.२० बजे राजू नगर इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले यही के रहने वाले शेरू शाह पिता वकील शाह तथा तंजीम नगर इंदौर निवासी राजा पिता शरीफ खान को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १०५० रूपये एवं सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
             पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक ०८ मार्च २०११ को १३.१० बजे नंदलालपुरा मेनरोड इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले प्रदीप पिता मूलचंद्र तथा देवी पिता किषनलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २१०० रूपये एवं सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए ०५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०९ मार्च २०११- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक ०८ मार्च २०११ को १५.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार हारनियाखेडी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले खुडैल निवासी गणेष पिता प्रेमलाल (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०८ हजार ४१० रूपए कीमत की ०५ पेटी देषी, अग्रेजी शराब बरामद की गई ।
        पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक ०८ मार्च २०११ को १९.३० बजे ग्राम भील बडोली काकड से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले समुन्दर पिता कैलाष (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १९७५ रूपए कीमत की ५४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
            पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक ०८ मार्च २०११ को २१.१० बजे शांतीनगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले पासी मोहल्ला इंदौर निवासी सरला पति महेष बोरासी को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपए कीमत की २३ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
            पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०८ मार्च २०११ को २०.०५ बजे भागीरथपुरा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले ग्राम अजनोद सांवेर निवासी नरेन्द्र पिता हरीष (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
             पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ०८ मार्च २०११ को २१.१५ बजे रेल्वे गोदाम के पास महूॅ से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले जयचंद्र कॉलोनी निवासी अरविंद पिता ओमप्रकाष (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०५ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक ०९ मार्च २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०८ मार्च २०११ को २०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाणगंगा क्षेत्रांतर्गत इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले विषाल नगर इंदौर निवासी पवन पिता नाथूलाल मराठा (४०),  भगतसिंह नगर इंदौर निवासी जितेन्द्र पिता राजाराम बलाई (२८) तथा न्यू प्रिंस नगर इंदौर निवासी बल्लू पिता रामसेवक यादव (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ चाकू तथा ०१ तलवार बरामद की गई।
                पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक ०८ मार्च २०११ को १२.३५ बजे बीमा अस्पताल के पीछे इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले वृदांवन कॉलोनी इंदौर निवासी संदीप पिता रमेषचंद्र (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
              पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०८ मार्च २०११ को १३.२० बजे दधीची चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बुद्वनगर इंदौर निवासी उत्तम पिता किषन मराठा (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।               

क्राईम ब्रांच ने क्रिकेट का सट्टा पकडा

इन्दौर - दिनांक ०९ मार्च २०११- मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एरोड्रम क्षैत्र में कोई खाईवाल भैंसों के तबेले में बैठकर क्रिकेट वर्ल्डकप का सट्टा खा रहा है । इस सूचना पर अति. पुलिस अधीक्षक (क्राईम) महेश चन्द जैन द्वारा उप पुलिस अधीक्षक (क्राईम) जितेन्द्रसिंह को निर्देशित किया जिस पर उन्होंने उप निरीक्षक सोमा मलिक के नेतृत्व में आरक्षक सुरेश मिश्रा व आरक्षक अरविन्द द्विवेदी की टीम को लगाया जिस पर से टीम द्वारा पतारसी कर आरक्षक सुरेश मिश्रा द्वारा पता लगाया गया तो पता चला कि सांवरिया नगर में कृष्णा मैरेज गार्डन के पास में भैंसों का बड़ा तबेला है । जिस पर पतारसी हेतु आरक्षक सुरेश मिश्रा द्वारा दूध के ग्राहक बनकर तबेले में प्रवेश किया गया अंदर जाकर टीम द्वारा दबिश दी गयी तो पता चला कि तबेले में भैंसों के भूसा भरने के स्थान पर टेंट हाउस से लाये गये गद्दे बिछाकर ३ व्यक्ति टी.वी. चलाकर मोबाईल के माध्यम से पाकिस्तान विरूद्व न्यूजीलैंड का क्रिकेट का सट्टा खा रहे है । क्रिकेट का सट्टा लगाते पकडाये गये लोगों का नाम पूछने पर १. सुनील कसेरा पिता भागीरथ उम्र ३५ वर्ष निवासी २१७ पलाश काम्पलेक्स खजूरी बाजार इंदौर २. हरिकृष्ण श्रीमाल पिता पुरूषोत्तम श्रीमाल उम्र ३३ साल निवासी तंबोली बाखल इंदौर ३. गोपाल पिता मांगीलाल पंड्या उम्र ३५ साल निवासी १३२ सुभाष मार्ग बताया । इनके पास से ७ मोबाईल जिस पर क्रिकेट का सट्टा व्यवसाय कर संचालन किया जा रहा था । १ टी.वी. ,१ केल्क्यूलेटर एवं लगभग १ करोड १२ लाख रूपये का सट्टे का हिसाब तथा ३ हजार रूपये नगदी जप्त किये । आरोपियों से पूछताछ पर उन्होंने बताया कि उज्जैन के बलदेव नामक सटोरिये ने लाईन दे रखी है । उपरोक्त आरोपी पूर्व में भी क्रिकेट के सट्टे में गिरप्तार हो चुके है इसीलिऐ उन्होंने पुलिस से बचने के लिऐ उक्त अद्भुत स्थान को चुना था परंतु सटोरिये पुलिस से बच नहीं पाये । उक्त आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना एरोड्रम के सुपुर्द किया गया व भैंसों के तबेले का मालिक राजू यादव निवासी मल्हार आश्रम के विरूद्व भी धारा १८८ की कार्यवाही की जा रही है ।