इंदौर ०९-०३-२०११, यातायात उप पुलिस अधीक्षक पूर्वीक्षेत्र प्रदीपसिंह चौहान ने बताया कि यातायात विभाग व्दारा प्रमुख चौराहों/तिराहो पर सिटी वेन तथा टाटा मैजिक वाहनों के विरूध्द सघन चेकिंग अभियान चलाकर इन वाहनों में होने वाली ओव्हर लोड़िग,पायदान पर लटका कर यात्री को लाने ले जाने पर, तथा बिना वर्दी व बिना परिमिट चल रहे १२ सिटी वेन तथा ७ टाटा मैजिक वाहनों के विरूध्द कार्यवाही की गयी।
रिंगरोड़/बायपास पर तेजगति से होने वाली दुर्धटनाओं की रोकथाम के लिये कार्यवाही जारी है । इस कार्यवाही में यातायात विभाग व्दारा आज ५४२ वाहनों पर कार्यवाही की गयी । इस कार्यवाही में ५०८ चालान दो पहिया वाहन के चालकों व्दारा हेलमेट न लगाने पर तथा ३४ चालान चार पहिया वाहन के चालक एवं सवारी व्दारा सीट बेल्ट का उपयोग न करने की स्थिति में व १२१ चालान गलत पार्किंग, १४ वाहन स्टॉप लाइन उल्घंन में किये गये है । यातायात विभाग व्दारा उपरोक्त कार्यवाही के अन्तर्गत आज कुल ८११ वाहनों पर कार्यवाही करते हुए कुल ६९६ वाहनों पर ३८७०० रूपये अर्थदण्ड वसूल किया