Friday, February 14, 2014

एनडीपीएस एक्ट में आरोपी को 01 वर्ष 03 माह का कठोर कारावास एवं 01 हजार रूपयें का अर्थदण्ड

इन्दौर -दिनांक 14 फरवरी 2014 - माननीय विशेष न्यायाधीश महोदय इंदौर श्री पी.के. सिन्हा सा. द्वारा विशेष प्रकरण कं्र. 21/10 आरोपी प्रदीप के प्रकरण में निर्णय पारित करते हुए प्रकरण के आरोपी प्रदीप पिता मदनलाल (22) निवासी सदर को धारा 8/20(बी) (2)(बी) एनडीपीएस एक्ट के अपराध में दोषी पाते हुये आरापियों को 01 वर्ष 03 माह के कठोर कारावास एवं 01 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर 01 माह के अतिरिक्त कठोर कारावास से दण्डित करने संबंधी आदेश दिये गयें। 
संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक 10.07.10 को तत्कालिन सहायक उपनिरीक्षक उमाशंकर त्रिपाठी थाना बाणगंगा को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति मोटरसाईकिल हिरोहोन्डा क्रं. एमपी-09/एमव्ही/3195 पर उज्जैन तरफ से गांजा लेकर इंदौर तरफ आ रहे है। मय फोर्स के घेराबंदी कर उपरोक्त संदेहियों को पकड़ा तथा तलाशी लेते प्रदीप के पास से 02 किलो 700 ग्राम गांजा होना पाया गया। उक्त गांजे तथा मोटरसायकल को जप्त कर आरोपियों को 8 सहपठितधारा 20 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर इनके विरूद्व प्रकरण पंजीबद्व कर अनुसंधान उपरांत चालान न्यायालय प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री निर्मल मण्डलोई विशेष लोक अभियोजक इंदौर द्वारा की गयी।

अवैध हथियार बेचने वाला गिरोह क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में


इन्दौर -दिनांक 14 फरवरी 2014 - उप पुलिस महानिरीक्षक शहर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा ने शहर में अवैध हथियारों की खरीद फरोखत की घटनाओं को रोकने हेतु क्राईम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकद्वय श्री देवेन्द्र पाटीदार व श्री दिलीप सोनी को निर्देशित किया था। इस पर उप पुलिस अधीक्षक आर. एस. राजपूत की टीम का गठन कर इस कार्य हेतु लगाया गया। टीम द्वारा क्षेत्र में मुखबिरों को लगाया गया। टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आशिफ खान पिता आरीफ खान नि फिरदौस नगर थाना आजाद नगर व युसुफ पिता मुशी खां नि फिरदौस नगर थाना आजाद नगर अवैध हथियार की खरीद फरोखत कर रहे है जिस पर थाना प्रभारी आजाद नगर व क्राईम ब्रांच टीम द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुये मुखबिर द्वारा बताये अनुसार व्यक्तियों को पकडा और पूछताछ की गई जिसमें संदेहियों के पास से 05 पिस्टल और 02 जिंदा कारतूस बरामद की गई। 
            पूछताछ में आरोपियों ने बताया आशिफ खान जो कि पुराने टायर खरीदने बेचने का काम करता है जिसका संपर्क चंदर सिकलीगर नि गुजरी पलाश होटल केसामने जिला धार से हुआ और आशिफ खान चंदर से अवैध पिस्टल खरीदकर कर लाता था तथा युसुफ खान ग्राहक ढुढकर पिस्टल बेचने का काम करता था इस काम में दोनो को कमीशन मिलता था। यह लोग 3 से 4 हजार रूपये में पिस्टल खरीदतें थे और 15 हजार में बेचते थे। आरोपियों का पूर्व आपराधिक रिकार्ड खांगाला जा रहा है। आरोपियों से अन्य घटनाओं के संबध में पूछताछ जारी है। 
             इस कार्यवाही में उनि पीएन गोयल, सउनि ओमप्रकाश तिवारी, प्रआर विजय सिह चौहान, राजभान, रविन्द्र सिह कुशवाह, आर योगेन्द्र, बलंवत, महेन्द्र, सुभाष, दीपक की अहम भूमिका रही है।

05 आदतन, 13 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 14 फरवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन तथा 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 स्थायी, 52 गिरफ्तारी, 182 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक 14 फरवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 फरवरी 2014 को 02 स्थायी, 52 गिरफ्तारी व 182 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 17 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 14 फरवरी 2014-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2014 को 22.40 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जिन्सी हॉट मैदान से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें असलम,सोनू, हरीश, शाकिर, मो.अरफास, मो.युसूफ, अब्दुलसमद एवं हैदर अली को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 10030 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2014 को 22.10 बजे, एलआयजी चौराहे के पास से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें शेखर भीलवारे, भंवरसिंह सिसौदिया, प्रवीण जायसवाल एवं मोनू यादव को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 500 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2014 को 15.20 बजे, शिवकण्ठ नगर पानी की टंकी के पास बाणगंगा इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें शिवराम बिमोरे, विरेन्द्र रायकवार एवं शीताराम कायस्क को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 460 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2014 को 14.25 बजे, एन.टी.सी. ग्राउण्ड मालवा मिल इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें स्कीम नं.-54 विजय नगर इंदौर निवासी रोशन पिता श्यामसुंदर कालरा (35) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 750 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामदकिये गये।
        पुलिस थाना चन्दन नगर द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2014 को 20.00 बजे, 10वीं गली मिश्रा वाला रोड़ चन्दन नगर इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यहीं के निवासी एहमद पिता बाबू खां (25) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 310 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑंॅ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 14 फरवरी 2014- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2014 को 11.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मारूति नगर बेटमा रोड़ से अवैध शराब ले जाते मिले सुन्द्रेल थाना-कन्नौद जिला देवास निवासी-राहुल पिता धनसिंह (18) एवं खयड़ा थाना-सागौर जिला धार निवासी-कैलाश पिता रतन भील (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2000 रूपयें कीमत की 70 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गयी।
           पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2014 को 17.10 बजे, छोटी कलमेर आरोट कांकण से अवैध शराब ले जाते मिले छोटी कलमेर निवासी मेसर पिता अनूपसिंह (30) को पकडागया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
            पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2014 को 14.30 बजे, ग्राम बड़गौंदा से अवैध शराब ले जाते मिले यहीं के निवासी धर्मेन्द्र पिता मांगीलाल जाट (33) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
             पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2014 को 18.15 बजे, रेशम केन्द्र अण्डे की दुकान के पास हातोद से अवैध शराब ले जाते मिले यहीं के निवासी केदार पिता जीरभान (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 720 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 14 फरवरी 2014- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2014 को 15.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल्याण मिल चौराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, गणेश नगर इन्दौर निवासी अंकुश पिता विष्णु राठौर(18) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया ।
            पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।