Friday, February 14, 2014

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 17 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 14 फरवरी 2014-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2014 को 22.40 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जिन्सी हॉट मैदान से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें असलम,सोनू, हरीश, शाकिर, मो.अरफास, मो.युसूफ, अब्दुलसमद एवं हैदर अली को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 10030 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2014 को 22.10 बजे, एलआयजी चौराहे के पास से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें शेखर भीलवारे, भंवरसिंह सिसौदिया, प्रवीण जायसवाल एवं मोनू यादव को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 500 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2014 को 15.20 बजे, शिवकण्ठ नगर पानी की टंकी के पास बाणगंगा इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें शिवराम बिमोरे, विरेन्द्र रायकवार एवं शीताराम कायस्क को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 460 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2014 को 14.25 बजे, एन.टी.सी. ग्राउण्ड मालवा मिल इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें स्कीम नं.-54 विजय नगर इंदौर निवासी रोशन पिता श्यामसुंदर कालरा (35) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 750 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामदकिये गये।
        पुलिस थाना चन्दन नगर द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2014 को 20.00 बजे, 10वीं गली मिश्रा वाला रोड़ चन्दन नगर इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यहीं के निवासी एहमद पिता बाबू खां (25) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 310 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑंॅ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment