Friday, November 8, 2019

''सिग्नल पर थोड़ा सब्र दिखाएं, बिना मतलब HORN न बजाएं''



"आदर्श मार्ग"  पर आज वालेंटियर्स द्वारा "NO-HORN" कैंपेन चलाकर, वाहन चालकों को किया, इन प्रेरक संदशों से ध्वनि प्रदूषण के प्रति जागरूक।

इंदौर- दिनांक 08 नवम्बर 2019-  इन्दौर शहर में यातायात के सुगम प्रबंधन हेतु ''विजन 2022'' के नाम से एक विस्तृत योजना लागू की है। जिसके तहत शहर के यातायात सुधार में लोगों की जनभागीदारी सुनिश्चित कर, जनजागृति लाने हेतु अतिरिक्त़ पुलिस महानिदेशक श्री वरूण कपूर के निर्देशन में पलासिया चौराहा से रीगल चौराहा तक के मार्ग को ''आदर्श मार्ग'' के रूप में चिन्हित कर, स्कूल/कॉलेज एवं अन्य संस्थानों के वालंटियर्स के माध्य़म से नागरिकों में  यातायात के प्रति जागरूकता लाने के प्रयास किये जा रहे है।

इसी क्रम में आज दिनांक 08.11.19, शुक्रवार को ''आदर्श मार्ग'' पलासिया से रीगल के बीच सभी चौराहों पर महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज एवं सी-क्यूब संस्था के वालेंटियर्स एवं यातायात पुलिस द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक पूर्वज़ोन-3 श्री प्रशांत चौबे, म प्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से  डॉ दिलीप वागेला प्रयोगशाला प्रभारी, एस एस चौहान कनिष्ठ वैज्ञानिक, नमन पटेल, अक्षय जोशी, आशीष राजौरिया, राकेश बघेल, शिफा अली, मुकेश चौहान, उप पुलिस अधीक्षक यातायातगण श्री उमाकांत चौधरी, श्री बसंत कौल व टीम की उपस्थिति में आदर्श मार्ग पर ट्राफिक नियमों के साथ-साथ लोगों को ध्वनि प्रदूषण नियंत्रित करने हेतु "NO-HORN"  कैंपेन चलाया गया।

आज आदर्श मार्ग पर इन वालेंटियर्स द्वारा ध्वनि प्रदूषण को कम करने के लिये, वाहन चालकों को रोड़ पर अनावश्यक हार्न न बजाने हेतु बैनर व पोस्टर के माध्यम से संदेश दिया, जिसमें बड़े ही रोचक तरीके के स्लोगनों- ''सिग्नल पर थोड़ा सब्र दिखाएं बिना मतलब HORN न बजाएं'', ''राहगिरों को न सताएं कृपया HORN आवश्यकता पर बजाएं'', ''ध्वनि प्रदूषण से निजात पाएं HORN समझदारी से बजाएं'', आदि प्रेरणास्पद संदेशों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर इस "NO-HORN" कैंपेन के दौरान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा इस मार्ग का ध्वनि प्रदूषण भी नोट किया गया, जो कल के स्तर से काफी कम निकला।
          
                इसके साथ ही वालेंटियर्स द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने हेतु विभिन्न तरीकों से प्रेरित किया गया।








देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में इंदौर की डायल-100 टीम द्वारा 08 जिलों के छात्रों एवं शिक्षकों को समझाई डायल-100 सेवा की कार्यशैली



इंदौर- दिनांक 08 नवम्बर 2019-  देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में कल दिनांक 07-11-2019 को आयोजित युवा उत्सव के कार्यक्रम में इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम की डायल-100 टीम द्वारा मध्य प्रदेश पुलिस की आपातकालीन डायल-100 सेवा के संबंध व्याख्यान दिया । इस कार्यक्रम में आठ जिलों से छात्र एवं शिक्षकों को इस जनकल्याणकारी योजना डायल-100 के उद्देश्य एवं महत्व को समझाया ।
टीम ने बताया कि डायल-100 सेवा 24 ×7 घण्टे सिर्फ एक कॉल पर पुलिस सहायता पहुँचाने का यह कार्य निर्बाध रूप से कर रही है तथा विगत चार वर्षों में डायल-100 सेवा द्वारा सफलता की ऊंचाइयों को छुआ है तथा प्रदेश की जनता के मन में पुलिस के प्रति अभूतपूर्व जनविश्वास एवं भारी लोकप्रियता अर्जित की है ।
इन्दौर जिले में डायल-100 सेवा के 50 डायल-100 वाहन (एफ.आर.व्ही.) एवं 14 एफ.आर.व्ही.मोटर बाईक्स तैनात हैं, जो जिले में एक सुरक्षा का वातावरण निर्मित करतीं हैं । डायल-100  सेवा द्वारा जिला इन्दौर में 01 नवंबर 2015 से अभी तक 463713 सूचनाओं में घटनास्थल पर जाकर लोगों को पुलिस सहायता पहुँचाई गई है । टीम द्वारा डायल-100 तथा 112 मोबाईल एप्लीकेशन द्वारा भी पुलिस सहायता प्राप्त करनें के तरीके से भी छात्रों को अवगत कराया ।
                    डायल-100 सेवा की महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराने के लिए देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के डीन श्री त्रिपाठी द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर की डायल-100 टीम  मे सहायक उप निरीक्षक श्री मोहम्मद वाहिद खान,  सहायक उपनिरीक्षक श्री जी.आर.झरवड़े, एवं डायल-100 जिला सुपरवाइजर श्री योगेश श्रीवास्तव का आभार व्यक्त किया गया ।



आगामी त्यौहार एवं वर्तमान परिदृश्य को दृष्टिगत रखते हुए इंदौर पुलिस की बी.डी.डी.एस. टीम द्वारा की जा रही हैं, शहर के महत्वपूर्ण स्थानों की विशेष चैकिंग









इन्दौर-दिनांक 08 नवम्बर 2019-  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में, इंदौर पुलिस की कार्य प्रणाली को और अधिक बेहतर बनाने व इंदौर शहर की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर, महत्वपूर्ण दिवस व त्यौहार आदि को दृष्टिगत रखते हुए, शहर के महत्वपूर्ण स्थानों की विशेष चैंकिंग प्रतिदिन की जाती है।

इस कड़ी में आज दिनांक 08.11.19 को आगामी त्यौहार एवं वर्तमान परिदृश्य को दृष्टिगत रखते हुए  बी.डी.डी.एस. टीम द्वारा शहर के  गंगवाल बस स्टेण्ड, तीन इमली बस स्टेण्ड, नवलखा बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, राजवाड़ा,  56 दुकान, नेहरू स्टेडियम, प्रमुख मॉल्स  व अन्य प्रमुख मंदिरों व महत्वपूर्ण स्थानों पर संदिग्ध वस्तुओं की विशेष व सघन चैकिंग, पुलिस डॉग की सहायता से एवं एच.एच.एम.डी आदि उपकरणों के द्वारा की गयी।

दुकानों के तालें चटकाकर नबकजनी करनें वालें दो नकबजन, पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा गिरफ्तार।




·   बदमाशों से कुशवाह नगर तिराहे पर यूपी बिहार इट्रप्राईजेस दुकान से चोरी किये  कुल 13 मोबाईल फोन किये बरामद,
·        बदमाशों से चोरी की 04 एलईडी टीवी भी बरामद की गई,
·        आरोपीयों के कब्जे से कीमती लभगभ 3,00,000 रुपये का मश्रुका जप्त,
·        जिला विदिशा की लटेरी तहसील के रहने वाले है बदमाश, काम करने के बहाने आते है इंदौर में चोरी की वारदात करने,
·        आरोपिया से पुछताछ पर हुआ 15 वारदातों का खुलासा।

इन्दौर - दिनांक 08 नवंबर 2019 - शहर में चोरी-नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने तथा इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर आरोपियों की धरपकड़ करनें के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर (शहर) श्रीमति रुचिवर्द्धन मिश्र द्वारा विशेष अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री मो. युसुफ कुरैशी एवं अति. पुलिस अधीक्षक पुर्व झोन-3 डॉ. प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय के द्वारा थाना प्रभारी बाणगंगा श्री इंद्रामणि पटेल के नेतृत्वमें अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया था।

उक्त विशेष अभियान के दौरान्‌ पुलिस थाना बाणगंगा की टीम द्वारा 02 बदमाशों को गिरफ्तार कर बदमाशों से नकबजनी किये हुए कुल 13 मोबाईल फोन एवं 04 एलईडी टीवी भी जप्त करनें मे सफलता प्राप्त की है।
      पुलिस थाना बाणगंगा पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर लक्ष्मीबाई रेल्वे स्टेशन के पास से दो बदमाशों को चोरी के मोबाईल बेचने की नियत से घुमते हुए पकड़ा गया। जिसमें-
 01. महेन्द्र सिंह राजपूत पिता बदन सिंह राजपूत उम्र 24 साल निवासी गली नंबर 04  भागीरथपुरा इन्दौर स्थाई पता ग्राम गोपीतलाई थाना लटेरी जिला विदिशा म.प्र.
02. हरिओम धाकड़ पिता भोलाराम धाकड़ उम्र 21 साल निवासी गली नंबर 03 कुशवाह नगर इन्दौर स्थाई पता ग्राम गोपीतलाई थाना लटेरी जिला विदिशा म.प्र.
को गिरफ्तार कर बदमाशों से थाना बाणगंगा के अपराध क्रमांक 1190/19 धारा 457, 380 भादवि में युपी-बिहार इन्टरप्राईजेस दुकान कुशवाह नगर तिराहा इन्दौर से दिनांक 25.10.2019 को मध्यरात्री में दुकान का ताला तोड़कर चुराये गये 13 मोबाईल फोन कीमती करीबन 02 लाख रुपये के जप्त किया गया।बदमाशों से पूछताछ के आधार पर थाना बाणगंगा क्षेत्र में अन्य स्थान  से करीबन 15 चोरी की वारदाते कबुल की है । पूछताछ पर थाना बाणगंगा इन्दौर क्षेत्र में किराना दुकान व घरों में चोरी की वारदाते भी स्वीकार की जिनमें अपराध क्रमांक 903/18 धारा 457, 380 भादवि में प्रिंस नगर इन्दौर से चोरी की गई एक एलईडी टीवी जप्त की गई तथा अपराध क्रमांक 1113/19 धारा 457, 380 भादवि में बाणगंगा मैन रोड से चोरी किराने का सामान एवं नगदी जप्त की गई । आरोपीगणो से अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री इन्द्रमिण पटेल, उनि मनीष माहोर, उनि आलोक मिठास, उनि स्वराज डाबी, सउनि दिनेश त्रिपाठी, सउनि मोहन कौशल, आर. राजीव यादव, आर. हीरामणि मिश्रा, आर. प्रदीप शर्मा, आर. रविन्द्र रघुवंशी, आर. मालाराम सिकरवार, आर. राजकुमार का सराहनीय योगदान रहा।






इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 146 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 08 नवबंर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 07 नवबंर 2019 के सुबह से आज दिनांक 08 नवबंर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 146 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

55 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 07 नवबंर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 55 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 44 गिरफ्तारी एवं 139 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गतमें कल दिनांक 07 नवबंर 2019 को 04 गैर जमानती, 44 गिरफ्तारी एवं 139 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 22 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 07 नवबंर 2019 को 14.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे स्टेशन के सामनें से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, अशोक वाटिका के पीछे जयराम नगर निवासी सुनील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2750 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गयें।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 07 नवबंर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लोहा मंडी पानी की टंकी के पास और शिव शक्ति तोल कांटा के सामनें एसडी ए कंपाउंड लसुडिया से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, बलराम पटेल, राकेश मालविय, बंदी करोलें, विनोद राठौर, राजु, रामप्रसाद, मुकेश खतरी, सावन सोलंकी, राजकुमार राठौर और दिनेश, गोंविद, बंटी मीणा,राकेश, रमेश राठौर, रामचंद्र, रविंद्र, अशोक, राजेंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 07 नवबंर 2019 को 01.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राम मंदिर के पास बिजली के पोल के पास रोशनी मे शिवाजी नगर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, रमेश, राजा, राहुल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2100 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुंआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 07 नवबंर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छतरी का मोहल्ला पचंम की फेल पीपल के पेड के नीचे से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 462 पचंम की फेल निवासी नवीन पिता धर्मेंद्र मेहरा और 493 पंचम की फेल निवासी नीरज पिता कैलाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से पृथक-पृथक अवैध चाकू जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 07 नवबंर 2019 को 20.20 बजें,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा बस स्टेंड कलाली के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 128 बी के हरिजन कालोनी जुनी इन्दौर निवासी हेमु लोट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 07 नवबंर 2019 को 0.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पाटनीपुरा चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 350/02 गीता चौक पाटनीपुरा निवासी शाहिद उर्फ नाडिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 07 नवबंर 2019 को 0.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्टार चौराहा गोमती के पास खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 98 बृज विहार कालोनी राऊ निवासी जनक विश्वकर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकु जप्त किया गया।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 07 नवबंर 2019 को 12.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राऊ पिथमपुर रोड किशनगंज से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, कटकटपुरा बेटमा निवासी बलवंत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसकेकब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।