इंदौर-
दिनांक 08 नवम्बर
2019- देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में कल
दिनांक 07-11-2019 को
आयोजित युवा उत्सव के कार्यक्रम में इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम की डायल-100 टीम द्वारा मध्य
प्रदेश पुलिस की आपातकालीन डायल-100 सेवा के संबंध व्याख्यान दिया । इस कार्यक्रम में आठ जिलों से छात्र
एवं शिक्षकों को इस जनकल्याणकारी योजना डायल-100 के उद्देश्य एवं महत्व को समझाया ।
टीम
ने बताया कि डायल-100
सेवा 24 ×7 घण्टे सिर्फ एक कॉल पर पुलिस सहायता
पहुँचाने का यह कार्य निर्बाध रूप से कर रही है तथा विगत चार वर्षों में डायल-100 सेवा द्वारा
सफलता की ऊंचाइयों को छुआ है तथा प्रदेश की जनता के मन में पुलिस के प्रति
अभूतपूर्व जनविश्वास एवं भारी लोकप्रियता अर्जित की है ।
इन्दौर
जिले में डायल-100
सेवा के 50 डायल-100 वाहन (एफ.आर.व्ही.) एवं 14 एफ.आर.व्ही.मोटर
बाईक्स तैनात हैं, जो जिले में एक सुरक्षा का वातावरण निर्मित
करतीं हैं । डायल-100
सेवा द्वारा जिला इन्दौर में 01
नवंबर 2015 से अभी तक 463713 सूचनाओं में
घटनास्थल पर जाकर लोगों को पुलिस सहायता पहुँचाई गई है । टीम द्वारा डायल-100 तथा 112
मोबाईल एप्लीकेशन द्वारा भी पुलिस सहायता प्राप्त करनें के तरीके से भी छात्रों को
अवगत कराया ।
डायल-100 सेवा की महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराने के लिए देवी अहिल्या
यूनिवर्सिटी के डीन श्री त्रिपाठी द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर की डायल-100 टीम मे सहायक उप निरीक्षक श्री मोहम्मद वाहिद खान, सहायक उपनिरीक्षक श्री जी.आर.झरवड़े, एवं
डायल-100 जिला
सुपरवाइजर श्री योगेश श्रीवास्तव का आभार व्यक्त किया गया ।
No comments:
Post a Comment