Friday, November 8, 2019

दुकानों के तालें चटकाकर नबकजनी करनें वालें दो नकबजन, पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा गिरफ्तार।




·   बदमाशों से कुशवाह नगर तिराहे पर यूपी बिहार इट्रप्राईजेस दुकान से चोरी किये  कुल 13 मोबाईल फोन किये बरामद,
·        बदमाशों से चोरी की 04 एलईडी टीवी भी बरामद की गई,
·        आरोपीयों के कब्जे से कीमती लभगभ 3,00,000 रुपये का मश्रुका जप्त,
·        जिला विदिशा की लटेरी तहसील के रहने वाले है बदमाश, काम करने के बहाने आते है इंदौर में चोरी की वारदात करने,
·        आरोपिया से पुछताछ पर हुआ 15 वारदातों का खुलासा।

इन्दौर - दिनांक 08 नवंबर 2019 - शहर में चोरी-नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने तथा इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर आरोपियों की धरपकड़ करनें के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर (शहर) श्रीमति रुचिवर्द्धन मिश्र द्वारा विशेष अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री मो. युसुफ कुरैशी एवं अति. पुलिस अधीक्षक पुर्व झोन-3 डॉ. प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय के द्वारा थाना प्रभारी बाणगंगा श्री इंद्रामणि पटेल के नेतृत्वमें अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया था।

उक्त विशेष अभियान के दौरान्‌ पुलिस थाना बाणगंगा की टीम द्वारा 02 बदमाशों को गिरफ्तार कर बदमाशों से नकबजनी किये हुए कुल 13 मोबाईल फोन एवं 04 एलईडी टीवी भी जप्त करनें मे सफलता प्राप्त की है।
      पुलिस थाना बाणगंगा पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर लक्ष्मीबाई रेल्वे स्टेशन के पास से दो बदमाशों को चोरी के मोबाईल बेचने की नियत से घुमते हुए पकड़ा गया। जिसमें-
 01. महेन्द्र सिंह राजपूत पिता बदन सिंह राजपूत उम्र 24 साल निवासी गली नंबर 04  भागीरथपुरा इन्दौर स्थाई पता ग्राम गोपीतलाई थाना लटेरी जिला विदिशा म.प्र.
02. हरिओम धाकड़ पिता भोलाराम धाकड़ उम्र 21 साल निवासी गली नंबर 03 कुशवाह नगर इन्दौर स्थाई पता ग्राम गोपीतलाई थाना लटेरी जिला विदिशा म.प्र.
को गिरफ्तार कर बदमाशों से थाना बाणगंगा के अपराध क्रमांक 1190/19 धारा 457, 380 भादवि में युपी-बिहार इन्टरप्राईजेस दुकान कुशवाह नगर तिराहा इन्दौर से दिनांक 25.10.2019 को मध्यरात्री में दुकान का ताला तोड़कर चुराये गये 13 मोबाईल फोन कीमती करीबन 02 लाख रुपये के जप्त किया गया।बदमाशों से पूछताछ के आधार पर थाना बाणगंगा क्षेत्र में अन्य स्थान  से करीबन 15 चोरी की वारदाते कबुल की है । पूछताछ पर थाना बाणगंगा इन्दौर क्षेत्र में किराना दुकान व घरों में चोरी की वारदाते भी स्वीकार की जिनमें अपराध क्रमांक 903/18 धारा 457, 380 भादवि में प्रिंस नगर इन्दौर से चोरी की गई एक एलईडी टीवी जप्त की गई तथा अपराध क्रमांक 1113/19 धारा 457, 380 भादवि में बाणगंगा मैन रोड से चोरी किराने का सामान एवं नगदी जप्त की गई । आरोपीगणो से अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री इन्द्रमिण पटेल, उनि मनीष माहोर, उनि आलोक मिठास, उनि स्वराज डाबी, सउनि दिनेश त्रिपाठी, सउनि मोहन कौशल, आर. राजीव यादव, आर. हीरामणि मिश्रा, आर. प्रदीप शर्मा, आर. रविन्द्र रघुवंशी, आर. मालाराम सिकरवार, आर. राजकुमार का सराहनीय योगदान रहा।






No comments:

Post a Comment