Friday, April 1, 2011

विष्वकप क्रिकेट के फाईनल मैच के दौरान आम नागरिको से अपील

इन्दौर - दिनांक ०१ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा इंदौर शहर के आम नागरिको से अपील की है कि कल दिनांक ०२ अप्रेल २०११ को क्रिकेट के विष्वकप के फाईनल मैच के दौरान आम नागरिक स्पीड बाईकिंग न करे ( तेज रफ्तार से मोटरसायकल/अन्य वाहन न चलाये ) एवं फाईनल मैच के दौरान/उपरांत अपनी खुषी का जष्न मनाते समय यदि कोई एम्बुलेंस वाहन अथवा फायर ब्रिगेड का वाहन आता है तो उसे तुरंत निकलने हेतु रास्ता दिया जाए, जिससे वह समयावधि में गंतव्य तक पहुॅचकर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर सके।

०४ आदतन २३ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०१ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ३१ मार्च २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन तथा २३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०४ स्थायी, ८० गिरफ्तारी व १८२ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ०१ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ३१ मार्च २०११ को ०४ स्थायी, ८० गिरफ्तारी व १८२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए ०४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०१ अप्रेल २०११- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ३१ मार्च २०११ को १४.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम नरलाय से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले सुरेष पिता चुन्नीलाल तथा ग्राम सिंदोडा निवासी हरि पिता अमर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३५०० रूपए कीमत की १०० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई । इसी प्रकार कल दिनांक ३१ मार्च २०११ को २०.०० बजे ग्राम कलारिया से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले रामेष्वर पिता मांगीलाल जायसवाल को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १९२० रूपए कीमत की २४ बॉटल देषी शराब बरामद की गई ।
             पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ३१ मार्च २०११ को दषहरा मैदान तेलीखेडा महूॅ से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले डायमंड कॉलोनी महूॅ गॉव निवासी धर्मेन्द्र पिता रमेष भील (२९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८४० रूपये कीमत की २८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक ०१ अप्रेल २०११- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ३१ मार्च २०११ को १८.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आजाद नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले नूरीनगर निवासी रसूल पिता एम.ए.शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
               पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ३१ मार्च २०११ को १७.२० बजे कुषवाह नगर ए सेक्टर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले शीतलनगर इंदौर निवासी नरेन्द्र पिता श्रीराम कुषवाह (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
              पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।