Tuesday, July 6, 2010

जन प्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक

इन्दौर -दिनांक ०६ जुलाई २०१०- पुलिस कन्ट्रोल रूम के सभागार में आज दिनांक ०६ जुलाई २०१० के शाम ४ बजे जन-प्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो की बैठक सम्पन हुई, जिसमें सासंद श्रीमती सुमित्रा महाजन महोदया, विधायक श्री सुर्दशन गुप्ता, विधायक श्री रमेश मैन्दोला, विधायक श्री अश्विनि जोशी, विधायक श्री सत्यनारायण पटेल, विधायक श्री तुलसी सिलावट, के साथ ही पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोन इन्दौर श्री संजय राणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मदकन्द देउस्कर, पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व महेशचन्द्र जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात पद्मविलोचन शुक्ल, सहित सभी नगर पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस उपस्थित थे। बैठक के दौरान जन-प्रतिनिधियों द्वारा मुख्य रूप से निम्न बिन्दुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई-

१- शहर में यातायात सुधार किया जाये।
२- पुलिस थानो पर पीडितो की तत्काल रिपोर्ट लिखी जाये।
३- चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये रहवासी संघो की बैठक बुलाई जाये।
४- पशु पालको के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाये।
५- नाईट्रावेट एवं अन्य मादक पदार्थो के बिक्री एवं सेवन पर रोक लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही की जाये।
६- पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुलिस थानो की भौगोलिक स्थिति का अच्छी प्रकार से ज्ञान होना चाहिये।
७- अपराधियो के विरूद्ध जिला बदर व एन.एस.ए. की कार्यवाही की जाये।
८- शहर मे जगह-जगह नई पुलिस चौकियां स्थापित कर कुछ जगह नये थाने भी स्थापित किये जाये।
९- शहर में प्रभावी गस्त की जाये।

बस को रोककर गोली मारकर हत्या करने वाले दोनो आरोपियो का पर्दाफॉश, घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल बरामद

इन्दौर -दिनांक ०६ जुलाई २०१०- पुलिस थाना देपालपुर थाना क्षैत्रान्तर्गत दिनांक ३ जुलाई २०१० को १९.३० बजे दिलीप पिता बाबूलाल सोनी निवासी ६ परसराम मार्ग गांधीनगर इन्दौर द्वारा थाना देपालपुर पर सूचना दी गई कि ग्राम मूरखेडा में नागदा इन्दौर बस एमपी-१३/टी/१५८६ को रोककर उसमे बैठे एक अज्ञात युवक को गोली मारकर किन्ही अज्ञात लोगो ने गोली मारकर हत्या कर दी, पुलिस देपालपुर द्वारा अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध धारा ३४१,२९४,३०२,३४ भादवि का प्रकरण दर्ज कर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए घटना स्थल पर पहुॅचकर मृतक को उपचार हेतु हास्पीटल पहुॅचाया तथा अज्ञात आरोंपियो की जानकारी एकत्रित करते हुए इनकी तलाश की जा रही थी एवं मृतक की पहिचान के प्रयास किये गये तो मृतक का नाम मन्सूर पिता इस्हाक फकीर मुस. निवासी गांधीनगर इन्दौर का होना ज्ञात हुआ। पुलिस द्वारा घटना की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पद्मविलोचन शुक्ल, एसडीओपी देपालपुर दिलीप भण्डारी को घटना की जानकारी दी गई जिनके मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी देपालपुर जे.डी. भौसले व उनकी टीम द्वारा घटना के आरोपियो की तलाश करते घटना स्थल के थोडी दूरी पर एम मोटर सायकल एमपी-१३/जेएच/२२९० पडी मिली जिसे पुलिस द्वारा बरामद कर लीं। पुलिस को घटना के सम्बध मे जॉच करते व मृतक के सम्बध मे जानकारी करते यह भी ज्ञात हुआ कि आरोपियो द्वारा घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल पर रेहमत नाम लिखा होने से मृतक मन्सूर शाह के परिजनो ने इसके साढू नादिर शाह पर शंका जाहिर की, क्योकि आरोपी नादिर शाह की लडकी का नाम भी रेहमत है। पुलिस द्वारा पूछताछ मे यह भी ज्ञात हुआ कि मृतक मन्सूर की शादी महू में हुई हैं तथा इसका एक साढू नादिर शाह हैं जिसकी औरत का नाम मेहराज बी हैं, मेहराज बी की लडकी का नाम रेहमत हैं जो मोटर सायकल पर लिखा हैं। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुंआ कि नादिर शाह की औरत मेहराज बी को मृतक मन्सूर शाह एक माह पूर्व भगाकर ले गया था।
इसी रंजिश की बजह से घटना दिनांक को आरोपी नादिर व उसका दोस्त घनश्याम भील ने मौका पाकर मृतक मन्सूर जो गांधीनगर जा रहा था, उस बस से रोककर गोली मारकर हत्या कर फरार हो गये । इसके साथी घनश्याम एवं नादिर चन्दन नगर में एवं थाना खजराना क्षैत्र मे रहकर फर्शी पालिस करने का काम करते थे, घटना के बाद तत्काल घेराबन्दी करते पुलिस द्वारा इनका पीछा किया गया किन्तु अन्धेरे का फायदा उठाते हुए दोनो आरोपी उक्त मोटर सायकल को फेंक कर भाग निकले थे।पुलिस द्वारा दिनरात अनुसंधान कर उक्त मोटर सायकल का पता लगाते हुए जप्त मोटर सायकल के आधार पर उज्जैन जिले में हत्यारो का पता लगाने मे सफलता हासिल की, पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि उक्त मोटर सायकल मुख्य रूप से मांगीलाल पिता देवीलाल बलाई निवासी १८ नेहरूनगर थाना बडनगर जिला उज्जैन के नाम हैं जिससे पूछताछ करते यह ज्ञात हुआ कि उसने यह मोटर सायकल भारत पिता रामाजी बलाई निवासी जालदा थाना बडनगर जिला उज्जेन को बेची है, भारत से पूछताछ करते ज्ञात हुआ कि उसने यह मोटर सायकल बडनगर जिला उज्जैन के ही गुड्डु मुसलमान तथा अकरम शाह के माध्यम से एक माह पूर्व आरोपी नादिर शाह पिता कादर खां मुस. को २६ हजार २५०/रूपये मे बेच दी है। इस आधार पर पुलिस द्वारा घटना के आरोपियो का पता लगाने मे सफलता हुई है।पूछताछ मे यह भी ज्ञात हुआ कि मृतक मन्सूर अपराधिक पृष्ठभूमी का हैं तथा चन्दन चोरी के प्रकरणो मे इन्दौर एवं महू पुलिस द्वारा कई बार पकडा जा चूका है। इसी प्रकार आरोपी नादिर शाह भी आपराधिक पृष्ठभूमि का होकर धार जिले में एमपीईबी के एल्यूमिनियम के लाखो रूपये के वायर चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। इस प्रकार पुलिस ने ४८ घन्टे में एक जघन्य सनसनी खेज हत्याकाण्ड का पर्दाफॉश कर लिया है। पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा द्वारा उक्त फरार दोनो आरोपी नादिर शाह तथा इसका साथी घनश्याम भील की गिरफ्तारी हेतु ५-५ हजार रूपये के इनाम की उद्घोषणा की है।

०१ आदतन अपराधी एवं ०९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०६ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ०९ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

२१ गिरफ्तारी व ४८ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ०६ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत २१ गिरफ्तारी व ४८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत २१ गिरफ्तारी व ४८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित तीन युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०६ जुलाई २०१०- पुलिस मानपुर द्वारा कल दिनांक ०५ जुलाई २०१० को १८.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत तेजाजी मार्केट परिसर मानपुर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले बेरवा मनावर जिला धार निवासी टालू उर्फ असरफ पिता गनी खां कंजर (२१), तथा अब्दुल पिता इब्राहिम कंजर (२४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३० लीटर जहरीली देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस किशनंगज द्वारा कल दिनांक ०५ जुलाई २०१० को २२ बजे ग्राम भाटखेडी किशनगंज से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले कोतवाल पिता श्यामलाल भील (२८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टा खेलते हुए १३ जुऑरी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०६ जुलाई २०१०- पुलिस हीरानगर द्वारा कल दिनांक ०५ जुलाई २०१० को १९ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुन्दरनगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले मुकेश, राहुल, गणेश, तथा फरजान को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४४५ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।    पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक ०५ जुलाई २०१० को २१ बजे पार्वतीनगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले उमेश, गुलशन, कालू, धनजी, तथा योगेश को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २३० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।पुलिस सदरबाजार द्वारा कल दिनांक ०५ जुलाई २०१० को १७.३० बजे राधानगर नाले किनारे इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले राजेश, रामचन्द्र, तथा बलराम को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७६० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस गोतमपुरा द्वारा कल दिनांक ०५ जुलाई २०१० को १५.३० बजे सदरबाजार गोतमपुरा से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही सदरबाजार गोतमपुरा निवासी जितेन्द्र पिता बाबूलाल (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३५० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई।    पुलिस द्वारा सभी आरोपियो का गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते चार गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०६ जुलाई २०१०- पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०५ जुलाई २०१० को १९.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टिगरिया बादशाह रोड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही नन्दबाग इन्दौर निवासी बन्टी साहू पिता हरकेराम साहू (१८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।पुलिस सदरबाजार द्वारा कल दिनांक ०५ जुलाई २०१० को १५ बटालियन पेट्रोल पम्प के सामने इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले १०/५ बियावानी इन्दौर निवासी अंकित पिता लक्ष्मीनारायण धानुक (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।    पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक ०५ जुलाई २०१० को राजाबाग कालोनी इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले ५०३ नन्दनगर इन्दौर निवासी कमल पिता शोभाराम (२३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक ०५ जुलाई २०१० को ग्राम बरलाई क्षिप्रा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले लाखन पिता नरसिह (२८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक फालिया बरामद किया गया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो का गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

बस को रोककर गोली मारकर हत्या करने वाले दोनो आरोपियो का पर्दाफॉश,घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल बरामद

इन्दौर -दिनांक ०५ जुलाई २०१०- पुलिस थाना देपालपुर थाना क्षैत्रान्तर्गत दिनांक ३ जुलाई २०१० को १९.३० बजे दिलीप पिता बाबूलाल सोनी निवासी ६ परसराम मार्ग गांधीनगर इन्दौर द्वारा थाना देपालपुर पर सूचना दी गई कि ग्राम मूरखेडा में नागदा इन्दौर बस एमपी-१३/टी/१५८६ को रोककर उसमे बैठे एक अज्ञात युवक को गोली मारकर किन्ही अज्ञात लोगो ने गोली मारकर हत्या कर दी, पुलिस देपालपुर द्वारा अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध धारा ३४१,२९४,३०२,३४ भादवि का प्रकरण दर्ज कर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए घटना स्थल पर पहुॅचकर मृतक को उपचार हेतु हास्पीटल पहुॅचाया तथा अज्ञात आरोंपियो की जानकारी एकत्रित करते हुए इनकी तलाश की जा रही थी एवं मृतक की पहिचान के प्रयास किये गये तो मृतक का नाम मन्सूर पिता इस्हाक फकीर मुस. निवासी गांधीनगर इन्दौर का होना ज्ञात हुआ। पुलिस द्वारा घटना की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पद्मविलोचन शुक्ल, एसडीओपी देपालपुर दिलीप भण्डारी को घटना की जानकारी दी गई जिनके मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी देपालपुर जे.डी. भौसले व उनकी टीम द्वारा घटना के आरोपियो की तलाश करते घटना स्थल के थोडी दूरी पर एम मोटर सायकल एमपी-१३/जेएच/२२९० पडी मिली जिसे पुलिस द्वारा बरामद कर लीं। पुलिस को घटना के सम्बध मे जॉच करते व मृतक के सम्बध मे जानकारी करते यह भी ज्ञात हुआ कि आरोपियो द्वारा घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल पर रेहमत नाम लिखा होने से मृतक मन्सूर शाह के परिजनो ने इसके साढू नादिर शाह पर शंका जाहिर की, क्योकि आरोपी नादिर शाह की लडकी का नाम भी रेहमत है। पुलिस द्वारा पूछताछ मे यह भी ज्ञात हुआ कि मृतक मन्सूर की शादी महू में हुई हैं तथा इसका एक साढू नादिर शाह हैं जिसकी औरत का नाम मेहराज बी हैं, मेहराज बी की लडकी का नाम रेहमत हैं जो मोटर सायकल पर लिखा हैं। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुंआ कि नादिर शाह की औरत मेहराज बी को मृतक मन्सूर शाह एक माह पूर्व भगाकर ले गया था।
 इसी रंजिश की बजह से घटना दिनांक को आरोपी नादिर व उसका दोस्त घनश्याम भील ने मौका पाकर मृतक मन्सूर जो गांधीनगर जा रहा था, उस बस से रोककर गोली मारकर हत्या कर फरार हो गये । इसके साथी घनश्याम एवं नादिर चन्दन नगर में एवं थाना खजराना क्षैत्र मे रहकर फर्शी पालिस करने का काम करते थे, घटना के बाद तत्काल घेराबन्दी करते पुलिस द्वारा इनका पीछा किया गया किन्तु अन्धेरे का फायदा उठाते हुए दोनो आरोपी उक्त मोटर सायकल को फेंक कर भाग निकले थे।   पुलिस द्वारा दिनरात अनुसंधान कर उक्त मोटर सायकल का पता लगाते हुए जप्त मोटर सायकल के आधार पर उज्जैन जिले में हत्यारो का पता लगाने मे सफलता हासिल की, पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि उक्त मोटर सायकल मुख्य रूप से मांगीलाल पिता देवीलाल बलाई निवासी १८ नेहरूनगर थाना बडनगर जिला उज्जैन के नाम हैं जिससे पूछताछ करते यह ज्ञात हुआ कि उसने यह मोटर सायकल भारत पिता रामाजी बलाई निवासी जालदा थाना बडनगर जिला उज्जेन को बेची है, भारत से पूछताछ करते ज्ञात हुआ कि उसने यह मोटर सायकल बडनगर जिला उज्जैन के ही गुड्डु मुसलमान तथा अकरम शाह के माध्यम से एक माह पूर्व आरोपी नादिर शाह पिता कादर खां मुस. को २६ हजार २५०/ रूपये मे बेच दी है। इस आधार पर पुलिस द्वारा घटना के आरोपियो का पता लगाने मे सफलता हुई है। पूछताछ मे यह भी ज्ञात हुआ कि मृतक मन्सूर अपराधिक पृष्ठभूमी का हैं तथा चन्दन चोरी के प्रकरणो मे इन्दौर एवं महू पुलिस द्वारा कई बार पकडा जा चूका है। इसी प्रकार आरोपी नादिर शाह भी आपराधिक पृष्ठभूमि का होकर धार जिले में एमपीईबी के एल्यूमिनियम के लाखो रूपये के वायर चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है।
 इस प्रकार पुलिस ने ४८ घन्टे में एक जघन्य सनसनी खेज हत्याकाण्ड का पर्दाफॉश कर लिया है। पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा द्वारा उक्त फरार दोनो आरोपी नादिर शाह तथा इसका साथी घनश्याम भील की गिरफ्तारी हेतु ५-५ हजार रूपये के इनाम की उद्घोषणा की है।