इन्दौर -दिनांक ०५ जुलाई २०१०- पुलिस थाना देपालपुर थाना क्षैत्रान्तर्गत दिनांक ३ जुलाई २०१० को १९.३० बजे दिलीप पिता बाबूलाल सोनी निवासी ६ परसराम मार्ग गांधीनगर इन्दौर द्वारा थाना देपालपुर पर सूचना दी गई कि ग्राम मूरखेडा में नागदा इन्दौर बस एमपी-१३/टी/१५८६ को रोककर उसमे बैठे एक अज्ञात युवक को गोली मारकर किन्ही अज्ञात लोगो ने गोली मारकर हत्या कर दी, पुलिस देपालपुर द्वारा अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध धारा ३४१,२९४,३०२,३४ भादवि का प्रकरण दर्ज कर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए घटना स्थल पर पहुॅचकर मृतक को उपचार हेतु हास्पीटल पहुॅचाया तथा अज्ञात आरोंपियो की जानकारी एकत्रित करते हुए इनकी तलाश की जा रही थी एवं मृतक की पहिचान के प्रयास किये गये तो मृतक का नाम मन्सूर पिता इस्हाक फकीर मुस. निवासी गांधीनगर इन्दौर का होना ज्ञात हुआ। पुलिस द्वारा घटना की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पद्मविलोचन शुक्ल, एसडीओपी देपालपुर दिलीप भण्डारी को घटना की जानकारी दी गई जिनके मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी देपालपुर जे.डी. भौसले व उनकी टीम द्वारा घटना के आरोपियो की तलाश करते घटना स्थल के थोडी दूरी पर एम मोटर सायकल एमपी-१३/जेएच/२२९० पडी मिली जिसे पुलिस द्वारा बरामद कर लीं। पुलिस को घटना के सम्बध मे जॉच करते व मृतक के सम्बध मे जानकारी करते यह भी ज्ञात हुआ कि आरोपियो द्वारा घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल पर रेहमत नाम लिखा होने से मृतक मन्सूर शाह के परिजनो ने इसके साढू नादिर शाह पर शंका जाहिर की, क्योकि आरोपी नादिर शाह की लडकी का नाम भी रेहमत है। पुलिस द्वारा पूछताछ मे यह भी ज्ञात हुआ कि मृतक मन्सूर की शादी महू में हुई हैं तथा इसका एक साढू नादिर शाह हैं जिसकी औरत का नाम मेहराज बी हैं, मेहराज बी की लडकी का नाम रेहमत हैं जो मोटर सायकल पर लिखा हैं। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुंआ कि नादिर शाह की औरत मेहराज बी को मृतक मन्सूर शाह एक माह पूर्व भगाकर ले गया था।
इसी रंजिश की बजह से घटना दिनांक को आरोपी नादिर व उसका दोस्त घनश्याम भील ने मौका पाकर मृतक मन्सूर जो गांधीनगर जा रहा था, उस बस से रोककर गोली मारकर हत्या कर फरार हो गये । इसके साथी घनश्याम एवं नादिर चन्दन नगर में एवं थाना खजराना क्षैत्र मे रहकर फर्शी पालिस करने का काम करते थे, घटना के बाद तत्काल घेराबन्दी करते पुलिस द्वारा इनका पीछा किया गया किन्तु अन्धेरे का फायदा उठाते हुए दोनो आरोपी उक्त मोटर सायकल को फेंक कर भाग निकले थे। पुलिस द्वारा दिनरात अनुसंधान कर उक्त मोटर सायकल का पता लगाते हुए जप्त मोटर सायकल के आधार पर उज्जैन जिले में हत्यारो का पता लगाने मे सफलता हासिल की, पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि उक्त मोटर सायकल मुख्य रूप से मांगीलाल पिता देवीलाल बलाई निवासी १८ नेहरूनगर थाना बडनगर जिला उज्जैन के नाम हैं जिससे पूछताछ करते यह ज्ञात हुआ कि उसने यह मोटर सायकल भारत पिता रामाजी बलाई निवासी जालदा थाना बडनगर जिला उज्जेन को बेची है, भारत से पूछताछ करते ज्ञात हुआ कि उसने यह मोटर सायकल बडनगर जिला उज्जैन के ही गुड्डु मुसलमान तथा अकरम शाह के माध्यम से एक माह पूर्व आरोपी नादिर शाह पिता कादर खां मुस. को २६ हजार २५०/ रूपये मे बेच दी है। इस आधार पर पुलिस द्वारा घटना के आरोपियो का पता लगाने मे सफलता हुई है। पूछताछ मे यह भी ज्ञात हुआ कि मृतक मन्सूर अपराधिक पृष्ठभूमी का हैं तथा चन्दन चोरी के प्रकरणो मे इन्दौर एवं महू पुलिस द्वारा कई बार पकडा जा चूका है। इसी प्रकार आरोपी नादिर शाह भी आपराधिक पृष्ठभूमि का होकर धार जिले में एमपीईबी के एल्यूमिनियम के लाखो रूपये के वायर चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। इस प्रकार पुलिस ने ४८ घन्टे में एक जघन्य सनसनी खेज हत्याकाण्ड का पर्दाफॉश कर लिया है। पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा द्वारा उक्त फरार दोनो आरोपी नादिर शाह तथा इसका साथी घनश्याम भील की गिरफ्तारी हेतु ५-५ हजार रूपये के इनाम की उद्घोषणा की है।
No comments:
Post a Comment