Saturday, February 6, 2021

दो शातिर वाहन चोर, 02 चोरी की मोटरसाइकिल सहित पुलिस थाना एमआईजी की गिरफ्त में।

 

इंदौर - दिनांक 06 फ़रवरी 2021- शहर में वाहन चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया व पुलिस अधीक्षक (पूर्व) इंदौर श्री आशुतोष बागरी द्वारा मीटिंग के दौरान सभी अधिकारियो को शहर मे हो रही वाहन चोरियों के संबंध निर्देशित किया गया कि क्षेत्र में हो रही वाहन चोरी के संबंध में पुराने वाहन चोरो की चैकिगं तथा उनकी दैनिक कार्यशैली / जीवन यापन के संबंध में जानकारी एकत्रित की जाये ।

 

           इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व ज़ोन-2 श्री राजेश रघुवंशी एवं नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर श्री राकेश गुप्ता के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विनोद कुमार दीक्षित द्वारा टीम का गठन कर, उन्हें योजनाबद्ध तरीके से कार्य हेतु लगाया गया ।टीम द्वारा पुराने वाहन चोरो तथा गुंडे / बदमाशो की चैकिगं करते मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि थाने का एक पुराना वाहन चोर व निगरानी बदमाश है जो वर्तमान में हो रही वाहन चोरियो में संलिप्त है। इस संबंध में निगरानी बदमाश की तलाश की गई तो जानकारी प्राप्त हुई की वाहन चोर अपने साथी के साथ चोरी की गई मोटर सायकल क्रमांक MP4IMZ5136 को बेचने के लिए एमआर-09 रोड इंदौर पर खडा है जिसे उनि रामकुमार कोरी मय हमराह टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया जिसने पुछताछ पर उक्त वाहन अपने साथी के साथ मिलकर तुषार डेकोरेशन दुकान के सामने पाटनीपुरा इंदौर से चोरी किया है । बाद दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर मय चोरी गया वाहन के थाने लाए तथा आरोपियो ने पुछताछ पर एक अन्य मोटर सायकल MP09NW3877 को भी चोरी करना बताया जिसे मय हमराह टीम के उक्त दोनो आरोपियो से जप्त किया गया । उक्त दोनो आरोपियो के अन्य थानो में कई आपराधिक रिकार्ड है । उक्त दोनो गिरफ्तार शुदा आरोपियो को आज माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा । इंदौर शहर मे हो रही अन्य वाहन चोरियो के संबंध में पुछताछ हेतु माननीय न्यायालय से दोनो आरोपियो का पी.आर. लिया जावेगा ।

 

            उक्त सराहनीय कार्य उनि रामकुमार कोरी , आर 1644 धर्मेन्द्र , आर 957 आनंद , आर 3021 गोविन्द आर 3431 राधवेन्द्र के द्वारा किया गया है ।

v 03 हजार रुपए का इनामी व फरार आरोपी, पुलिस थाना कनाडिया की गिरफ्त में।

 

v चोरी के एक प्रकरण में आरोपी 01 वर्ष से था फरार।

 

इंदौर- दिनांक 06 फरवरी 2021- शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु  विभिन्न प्रकरणाों में फरार व इनामी आरोपियों की धरपकड़ हेतु विशेष प्रयास कर प्रभावी एवं सख्त कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस उपमहानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा दिए गए हैं। है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व ज़ोन-2 श्री राजेश रघुवंशी तथा नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री अनिल सिंह राठौर द्वारा अनुभाग के थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु दिशा निर्देश दिये गये हैं।

        उक्त निर्देश के अनुपालन में थाना प्रभारी कनाडिया श्री राजीव भदौरिया द्वारा थाना क्षेत्र के फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु टीमों को योजनाबद्ध तरीके से लगया गया। जिस पर कार्यवाही करते हुए, थाना कनाडिया पुलिस टीम ने चोरी के एक प्रकरण में 01 वर्ष से फरार चल रहे तीन हजार रुपए के इनामी आरोपी छगन कीर पिता गंगाराम कीर नि लोधा संतूबर  राजस्थान को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

            उक्त आरोपी ने अपने दो अन्य सह आरोपियों के साथ मिलकर पिछले वर्ष16 फरवरी को प्रकृति एनक्लेव में चोरी की वारदात घटित कर सोने चांदी के आभूषण सहित लगभग 16 लाख रुपए की चोरी की घटना घटित की थी जिसमें दो आरोपी पूर्व में ही गिरफ्तार किये जाकर  उनसे चोरी किए गए माल की बरामदगी की गई थी। आरोपी छगन घटना दिनांक से ही फरार था जिसे गिरफ्तार करने हेतु कनाडिया पुलिस लगातार प्रयासरत थी।आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पूर्व ) द्वारा 03 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया है।  उक्त फरार आरोपी की तलाश के क्रम में मुखबिर तंत्र की सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा बीती रात उक्त आरोपी को पलासिया क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है व उसे सक्षम न्यायालय में पेश किया जाएगा।

        उक्त कार्यवाही मे थाना कनाडिया के उप निरी. बलवीर रघुवंशी,आर. जगजीत जाट एवं आर.अमित भदौरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 66 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 06 फरवरी 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2020 के सुबह से आज दिनांक 06 फरवरी 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 66 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


15 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


04 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी एवं 77 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 फरवरी 2020 को 04 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी एवं 77 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


सट्टे/जुऐं की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2020 कों 12.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ट्रांसपोर्ट नगर सुलभ काम्पलेक्स के सामनें इंदौर सट्टे की गतिविधियांे  मे लिप्त मिले, विजय पैलेस माणिक बाग रोड थाना जुनी इन्दौर निवासी इमरान उर्फ भय्यु पिता मो इसहाक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 540 रुपयंे नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।




अवैध शराब सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2020 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अहिरवारा धर्मशाला के सामनें रूस्तम का बगीचा इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 1093/30 नंदा नगर शुक्ला सदन के सामने इन्दौर निवासी पंकज पिता बालकिशन वारे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2020 को 0.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गणेश मंदिर वाली गली जुना रिसाला इंदौर से अवैध रूप  शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 6/3 कुलकर्णी का भट्टा इन्दौर निवासी संतोष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1440 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2020 को 20.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मां शक्ति ढाबा पीथमपुर रोड इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 120 गायकवाड इन्दौर निवासी शैलेंद्र और शेखर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 460 रूपयें कीमत की 02 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2020 को 15.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नया मंहु इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, नयामंहु इन्दौर निवासी कोमल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1800 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2020 कांें 20.45 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाहरशाह वली दरगाह मैदान खजराना इदौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, हबीब कालोनी पठान होटल के पीछे खजराना इन्दौर निवासी असलम कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकू जप्त किया गया ।

पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2020 कांे 12.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाकोडा चैक के पास स्कीम न 71 इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 951 सेक्टर बी स्कीम न 71 इन्दौर निवासी तेजदत्त पिता राजीद शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।