v चोरी
के एक प्रकरण में आरोपी 01 वर्ष से था फरार।
इंदौर-
दिनांक 06 फरवरी 2021- शहर
में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु
विभिन्न प्रकरणाों में फरार व इनामी आरोपियों की धरपकड़ हेतु विशेष प्रयास
कर प्रभावी एवं सख्त कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस उपमहानिरीक्षक शहर इंदौर श्री
मनीष कपूरिया द्वारा दिए गए हैं। है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक
पूर्व श्री आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व ज़ोन-2
श्री राजेश रघुवंशी तथा नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री अनिल सिंह राठौर द्वारा
अनुभाग के थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु
दिशा निर्देश दिये गये हैं।
उक्त निर्देश के अनुपालन में थाना
प्रभारी कनाडिया श्री राजीव भदौरिया द्वारा थाना क्षेत्र के फरार अपराधियों की
गिरफ्तारी हेतु टीमों को योजनाबद्ध तरीके से लगया गया। जिस पर कार्यवाही करते हुए, थाना
कनाडिया पुलिस टीम ने चोरी के एक प्रकरण में 01
वर्ष से फरार चल रहे तीन हजार रुपए के इनामी आरोपी छगन कीर पिता गंगाराम कीर नि
लोधा संतूबर राजस्थान को गिरफ्तार करने
में सफलता प्राप्त की है।
उक्त
आरोपी ने अपने दो अन्य सह आरोपियों के साथ मिलकर पिछले वर्ष16
फरवरी को प्रकृति एनक्लेव में चोरी की वारदात घटित कर सोने चांदी के आभूषण सहित
लगभग 16 लाख रुपए की चोरी की घटना घटित की थी जिसमें
दो आरोपी पूर्व में ही गिरफ्तार किये जाकर
उनसे चोरी किए गए माल की बरामदगी की गई थी। आरोपी छगन घटना दिनांक से ही
फरार था जिसे गिरफ्तार करने हेतु कनाडिया पुलिस लगातार प्रयासरत थी।आरोपी की
गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पूर्व ) द्वारा 03
हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया है।
उक्त फरार आरोपी की तलाश के क्रम में मुखबिर तंत्र की सूचना के आधार पर
पुलिस द्वारा बीती रात उक्त आरोपी को पलासिया क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता
प्राप्त की है ।आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है व उसे सक्षम न्यायालय में
पेश किया जाएगा।
उक्त कार्यवाही मे थाना कनाडिया के उप
निरी. बलवीर रघुवंशी,आर. जगजीत जाट एवं आर.अमित भदौरिया की
महत्वपूर्ण भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment