Wednesday, October 10, 2012

झोन स्तरीय बाल सहायता प्रकोष्ठ का सेमीनार

इन्दौर -दिनांक 10 अक्टूबर 2012- पुलिस अधीक्षक मुखयालय डॉ. आशीष ने बताया कि मध्यप्रदेश पुलिस अपराध अनुसंधान विभाग पुलिस मुखयालय भोपाल एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में बाल सहायता प्रकोष्ठ का झोन स्तरीय सेमिनार स्थानीय संतोष सभागृह, रानीसती कॉलोनी इन्दौर में कल दिनांक 11 अक्टूबर को प्रातः 10.00 बजे से आयोजित किया गया है। आयोजित सेमिनार में इन्दौर झोन के समस्त जिलों के बाल कल्याण अधिकारियों, विशेष किशोर पुलिस इकाई के सदस्य, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य, चाईल्ड लाईन संस्था के सदस्य, महिला बाल विकास अधिकार एवं शासकीय एवं अशासकीय गृहों के अधिकारीगण शामिल होंगे।
        आयोजित सेमिनार के नोडल अधिकारी श्री मनोज कुमार राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा इन्दौर द्वारा बताया गया कि, सेमिनार का शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोन इन्दौर सुश्री अनुराधा शंकर, भापुसे द्वारा किया जावेगा। आयोजित सेमिनार में श्री के. बाबुराव, पुलिस महानिरीक्षक, अ.अ.वि. पुलिस मुखयालय भोपाल, डीआईजी इन्दौर श्री ए.साई मनोहर, पुलिस अधीक्षक मुखयालयइन्दौर डॉ. आशीष, यूनिसेफ से श्री क्रिस्टोफर एन्थोनी, संस्था आरंभ की श्रीमती अर्चना सहाय, महिला बाल विकास से श्री राजेश मेहरा भी उपस्थित रहेंगें।
         वर्णित सेमिनार में प्रतिभागियों को किशोर न्याय एवं उसके क्रियान्वयन के बाबत, बच्चों के देखरेख एवं सुरक्षा, विशेष किशोर पुलिस इकाईयों की भूमिका एवं एक्शन प्लान आदि के बाबत प्रमुख वक्ताओं द्वारा प्रकाश डाला जावेगा।

थाना छत्रीपुरा क्षैत्र में डोमीनेशन मार्च के दौरान 05 बदमाशो को पकड़ा


इन्दौर -दिनांक 10 अक्टूबर 2012- थाना छत्रीपुरा क्षैत्रांतर्गत आज डोमीनेशन मार्च के दौरान थाना क्षेत्र के कुखयात बदमाश 1. बाबू उर्फ योगेश पिता रोशनलाल बसोड़ नि सेठीनगर इंदौर जिसके विरूद्ध थाना छत्रीपुरा पर हत्या का प्रयास, अतिचार, लूट, गुण्डागर्दी के 14 प्रकरण दर्ज है को पकड़ा। पुलिस बल को देखकर बदमाश ने दौड़ लगा दी जिसे बड़ी मशक्कत के बाद सेठीनगर नाले से धरदबोचा। इसी प्रकार निम्न बदमाशो को भी डोमीनेशन मार्च के दौरान थाना प्रभारी अनिरूद्ध वाधिया व उनकी टीम ने पकड़ा -
2. कुखयात बदमाश प्रभात उर्फ कालू पिता तुकाराम नि 1 महूनाका इंदौर जिसके विरूद्ध गुण्डागर्दी, मारपीट, अतिचार के 4 से अधिक प्रकरण दर्ज है।
3.़ शातीर बदमाश रवि पिता सजन कंजर नि लाबरिया भेरू इंदौर जिसके विरूद्ध मारपीट, गुण्डागर्दी, चोरी सहित 9 आपराधिक प्रकरण दर्ज है।
4. महेद्गा पिता रूपराम राठौर नि जोशी मोहल्ला इंदौर जिसके विरूद्ध मारपीट, गुण्डा गर्दी, अवैध शराब विक्रय सहित 6 आपराधिक प्रकरण दर्ज है।
5. राकेद्गा पिता राजू महोबे निवासी लालबाग अर्जूनपुरा मल्टी इंदौर जिसके विरूद्धहत्या, अवैध वसूली, हत्या का प्रयास, मारपीट, गुण्डा गर्दी सहित 4 आपराधिक प्रकरण दर्ज है।
         उक्त बदमाशो के विरूद्व प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है।

12 आदतन तथा 16 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 10 अक्टूबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 09 अक्टूबर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन तथा 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 स्थाई, 70 गिरफ्तारी, 184 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 10 अक्टूबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 अक्टूबर 2012 को 04 स्थाई, 70 गिरफ्तारी व 184 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करतेहुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले 12 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 10 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 09 अक्टूबर 2012 को 18.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इंदौर धार रोड़ बेटमा से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले जयनारायण, रितेद्गा, दिनेद्गा तथा राजेद्गा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 6200 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 09 अक्टूबर 2012 को 02.15 बजे कड़ाबीन इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले विनोद, विकास, विजय तथा दिनेद्गा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1720 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 09 अक्टूबर 2012 को 23.20 बजे अहिल्या पल्टन से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अब्दुल खालिक, इरफान, शादाब तथा इरफान को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 960 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहतप्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते 09 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 10 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 09 अक्टूबर 2012 को 14.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जीवन की फेल इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले दीपक उर्फ दिलीप पिता रूपसिंह यादव (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 15 हजार रूपये कीमत की 300 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
      पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 09 अक्टूबर 2012 को 21.05 बजे ग्राम कनाड से अवैध शराब ले जाते हुए मिले सिमरोल निवासी नरसिंह पिता भैरूलाल (40) तथा कालू पिता रामचंद्र भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 12 हजार रूपये कीमत की 06 पेटी देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 09 अक्टूबर 2012 को 15.45 बजे तिलकनगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले स्वर्णबाग निवासी दीपक पिता दिगम्बर (24) तथा राहुल पिता किद्गानलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3800 रूपये कीमत की 24 बीयर तथा 12 क्वाटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 09 अक्टूबर 2012को 13.00 बजे रिंगरोड़ तालाब दरगाह के पास इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिली सलमा पति गुलाम मोहम्मद (55) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1800 रूपये कीमत की 60 लीटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 09 अक्टूबर 2012 को 09.40 बजे लिम्बोदा गारी से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले पूनम पिता सीताराम भील (50) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 700 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 09 अक्टूबर 2012 को 20.15 बजे सेक्टर ई चंदननगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले चंदननगर निवासी मुकेद्गा पिता मानसिंह भीलाला (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 09 अक्टूबर 2012 को 14.35 बजे ग्राम लिम्बोदी से अवैध शराब ले जाते हुए मिले भील मोहल्ला लिम्बोदी निवासी जेमल पिता पहाड़सिंह भील (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 400 रूपये कीमत की 06 बॉटल देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार करइनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 10 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 09 अक्टूबर 2012 को 22.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वाल्मिकी नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 116 सत्यसांई बाग कॉलोनी निवासी अजय उर्फ मुन्ना पिता तुलसीराम तथा बाणगंगा कलाली से 23.40 बजे ईमली बाजार निवासी जयेद्गा पिता संजय मराठा (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमद्गाः एक 12 बोर देद्गाी कट्‌टा मय 01 जिंदा कारतूस तथा 01 चाकू बरामद किया गया।
          पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 09 अक्टूबर 2012 को 11.30 बजे रिंगरोड़ चौराहा खजराना इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 176 हरिजनग कॉलोनी निवासी सुरेन्द्र उर्फ पप्पू पिता रमेद्गाचंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक 12 बोर की देद्गाी कट्‌टा मय 01 जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
          पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 09 अक्टूबर 2012 को 12.00 बजे सत्यसांई चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले स्वास्थय नगर निवासी वरूण पिताचंद्रकांत (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।