Wednesday, October 10, 2012

अवैध शराब बेचते/ले जाते 09 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 10 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 09 अक्टूबर 2012 को 14.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जीवन की फेल इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले दीपक उर्फ दिलीप पिता रूपसिंह यादव (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 15 हजार रूपये कीमत की 300 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
      पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 09 अक्टूबर 2012 को 21.05 बजे ग्राम कनाड से अवैध शराब ले जाते हुए मिले सिमरोल निवासी नरसिंह पिता भैरूलाल (40) तथा कालू पिता रामचंद्र भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 12 हजार रूपये कीमत की 06 पेटी देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 09 अक्टूबर 2012 को 15.45 बजे तिलकनगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले स्वर्णबाग निवासी दीपक पिता दिगम्बर (24) तथा राहुल पिता किद्गानलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3800 रूपये कीमत की 24 बीयर तथा 12 क्वाटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 09 अक्टूबर 2012को 13.00 बजे रिंगरोड़ तालाब दरगाह के पास इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिली सलमा पति गुलाम मोहम्मद (55) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1800 रूपये कीमत की 60 लीटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 09 अक्टूबर 2012 को 09.40 बजे लिम्बोदा गारी से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले पूनम पिता सीताराम भील (50) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 700 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 09 अक्टूबर 2012 को 20.15 बजे सेक्टर ई चंदननगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले चंदननगर निवासी मुकेद्गा पिता मानसिंह भीलाला (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 09 अक्टूबर 2012 को 14.35 बजे ग्राम लिम्बोदी से अवैध शराब ले जाते हुए मिले भील मोहल्ला लिम्बोदी निवासी जेमल पिता पहाड़सिंह भील (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 400 रूपये कीमत की 06 बॉटल देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार करइनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment