Wednesday, October 10, 2012

झोन स्तरीय बाल सहायता प्रकोष्ठ का सेमीनार

इन्दौर -दिनांक 10 अक्टूबर 2012- पुलिस अधीक्षक मुखयालय डॉ. आशीष ने बताया कि मध्यप्रदेश पुलिस अपराध अनुसंधान विभाग पुलिस मुखयालय भोपाल एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में बाल सहायता प्रकोष्ठ का झोन स्तरीय सेमिनार स्थानीय संतोष सभागृह, रानीसती कॉलोनी इन्दौर में कल दिनांक 11 अक्टूबर को प्रातः 10.00 बजे से आयोजित किया गया है। आयोजित सेमिनार में इन्दौर झोन के समस्त जिलों के बाल कल्याण अधिकारियों, विशेष किशोर पुलिस इकाई के सदस्य, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य, चाईल्ड लाईन संस्था के सदस्य, महिला बाल विकास अधिकार एवं शासकीय एवं अशासकीय गृहों के अधिकारीगण शामिल होंगे।
        आयोजित सेमिनार के नोडल अधिकारी श्री मनोज कुमार राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा इन्दौर द्वारा बताया गया कि, सेमिनार का शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोन इन्दौर सुश्री अनुराधा शंकर, भापुसे द्वारा किया जावेगा। आयोजित सेमिनार में श्री के. बाबुराव, पुलिस महानिरीक्षक, अ.अ.वि. पुलिस मुखयालय भोपाल, डीआईजी इन्दौर श्री ए.साई मनोहर, पुलिस अधीक्षक मुखयालयइन्दौर डॉ. आशीष, यूनिसेफ से श्री क्रिस्टोफर एन्थोनी, संस्था आरंभ की श्रीमती अर्चना सहाय, महिला बाल विकास से श्री राजेश मेहरा भी उपस्थित रहेंगें।
         वर्णित सेमिनार में प्रतिभागियों को किशोर न्याय एवं उसके क्रियान्वयन के बाबत, बच्चों के देखरेख एवं सुरक्षा, विशेष किशोर पुलिस इकाईयों की भूमिका एवं एक्शन प्लान आदि के बाबत प्रमुख वक्ताओं द्वारा प्रकाश डाला जावेगा।

No comments:

Post a Comment