न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०३ स्थाई, ५८ गिरफ्तारी व १६२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०३ स्थाई, ५८ गिरफ्तारी व १६२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Saturday, January 9, 2010
१२ आदतन अपराधी एवं ११ संदिग्ध गिरफ्तार
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए १२ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा ११ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए १२ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले ११ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
अवैध शराब सहित ०६ गिरफ्तार
पुलिस चन्दननगर द्वारा दिनांक ०८ जनवरी २०१० को ३९२ राजनगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ३९२ राजनगर इन्दौर के रहने वाले रविकुमार पिता मोहन ठाकुर (२१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२ हजार रूपये कीमत की ३५० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। इसी प्रकार ई सेक्टर चन्दननगर नाला पार इन्दौर से पुलिस चन्दननगर द्वारा अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले रियाज, रफीक, अब्दुल हुसैन, जब्बार, तथा असलम को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १० हजार रूपये कीमत की ६० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस सदरबाजार द्वारा दिनांक ०८ जनवरी २०१० को बक्षीबाग इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही बक्षीबाग निवासी सूरज पिता गणेश (२७) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २२ क्वारटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस देपालपुर द्वारा दिनांक ०८ जनवरी २०१० को ग्राम पेमलपुर छोटी कलमेर आम रोड से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए यही के रहने वाले हेमराज पिता दयाराम कहार (२४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५ क्वारटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त दो जुऑरी गिरफ्तार
पुलिस हीरानगर द्वारा कल दिनांक ०८ जनवरी २०१० को टैम्पो स्टेण्ड के पास सुखलिया इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही लाहिया कालोनी इन्दौर निवासी पे्रमचन्द्र पिता रामचन्द्र कुशवाह (७०) को पकडा तथा इसके कब्जे से ३ हजार ५० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक ०८ जनवरी २०१० को जीवन की फैल इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही यही जीवन की फैल के रहने वाले मनोज पिता रघुनाथ (३०) को पकडा तथा इसके कब्जे से ९३० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
सट्टा
अवैध हथियार सहित चार बदमाश गिरफ्तार
पुलिस जूनीइन्दौर द्वारा दिनांक ०८ जनवरी २०१० को सिंधी कालोनी इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए गुरूनानक नगर इन्दौर निवासी ललित पिता शंकरलाल परमार (२८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक कटार बरामद की। पुलिस छत्रीपुरा द्वारा दिनांक ०८ जनवरी २०१० को क्लाथ मार्केट अस्पताल के सामने इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही लाबरियाभैरू के रहने वाले भरतलाल पिता किशनलाल कंजर (२४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस पण्डरीनाथ द्वारा दिनांक ०८ जनवरी २०१० को मच्छीबाजार चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही आडाबाजार इन्दौर निवासी आनन्द पिता नरेन्द्र शर्मा (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा दिनांक ०८ जनवरी २०१० का बनखण्डी हनुमान मन्दिर के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए निहालपुरा इन्दौर निवासी गोलू पिता मोहनलाल यादव (१९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)