Thursday, July 8, 2010

अन्धेकत्ल का पर्दाफॉश, दोनो आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०८ जुलाई २०१०-पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरन्द देउस्कर ने बताया कि दिनांक ०२.०७.२०१० की रात्री करीब ००.१५ बजें अज्ञात हमलावर व्दारा प्रमोद सोलंकी पिता ओमप्रकाष सोलंकी उम्र ४० साल ९९१/१० नंदानगर पर धारदार हथियार से उसके धर के सामने जानलेवा हमला किया था, बाद मजरूह प्रमोद को उसके भाई तथा दोस्तों व्दारा भंडारी अस्पताल इन्दौर में भर्ती कराया गया था, धटना पर से पुलिस ने देहाती नालसी लेकर प्रकरण क्रमांक २६७/२०१० धारा ३०७ भादवि का कायम किया गया था। विवेचना के दौरान पुलिस ने जरिये मुखबिर पता किया की आरोपी अमित कौषल व्दारा तेज धारदार हथियार के व्दारा मृतक प्रमोद सोलंकी पर हमला किया गया था। जिस पर से पुलिस ने आरोपी अमित से गहन पूछताछ की तो आरोपी ने प्रमोद की हत्या करना स्वीकार किया । आरोपी अमित ने धटना कारित करने का उदेष्य मृतक प्रमोद के व्दारा लगातार दो वर्ष से झेल रहे अत्याचारों से निजात पाने के लिये हत्या करना बताया । इसमें मृतक के साथी बिटटू उर्फ समन्वय पिता अषोक नेगी उम्र २६ साल के साथ षडयंत्र रचा बिटटू व्दारा उसे तेज धारदार चाकू दिया गया तथा बताया कि मृतक प्रमोद आज अपने धर रात में अकेला आ रहा हैं। बिटटू ने अमित को धटना कारित होने से थोडी देर पहले, अमित के धर जाकर सूचित कर अपने घर चला गया। जैसे ही मृतक प्रमोद सोलंकी अपने घर करोला कार से उतरा और मोबाईल फोन पर बात करने लगा तभी आरोपी अमित ने तेज धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया था, धायल प्रमोद सडक पर गिर गया। कुछ समय बाद मृतक के परिवारजन उसे इलाज हेतू भंडारी अस्पताल ले गये, जहां पर उसकी दौराने इलाज मृत्यू हो गई। मृतक प्रमोद सोलंकी के खिलाफ ०६ अपराध पंजीबद्व थे, जिसमें हत्या, मारपीट, अवैध शस्त्र रखना के प्रकरण शामिल हैं। वर्ष २००६ में मृतक के विरूद्व जिलाबदर की कार्यवाही भी की गई थी। मृतक प्रमोद वर्तमान में वाहन सिजिंग का कार्य कर रहा था। दोनों आरोपीयों को गिरफतार किया गया हैं। आरोपी बिटटू के पास एक पिस्टल, ०४ धारदार लोहे के खंजर, १२ बोर के कारतुस, ३१५ के कारतुस मिले, जिन्हैं जप्त किया गया हैं । इसके अलावा आरोपी अमित व्दारा अपने कथनों में मृतक प्रमोद एवं उसके साथी व्दारा दिनांक २७.०३.२०१० को नंदानगर हायर सेकेण्ड्री स्कूल के पास आटो चालक ओमप्रकाष यादव का कत्ल करना, प्रमोद व उसके साथी व्दारा बताया हैं। जिसकी पृथक से विवेचना की जा रही हैं।

सायकल चुराते हुए आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०८ जुलाई २०१०-पुलिस मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक ७ जुलाई २०१० को १३ बजे धीरज पिता योगेन्द्र शर्मा (१८) निवासी १४० गंगानगर इन्दौर की रिपोर्ट पर शंकरलाल पिता जयराम कुशवाह निवासी जिन्सीहाट मैदान इन्दौर के विरूद्ध धारा ३७९ भा.द.वि.के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि कल दिनांक ७ जुलाई २०१० को १२.३० बजे फरियादी धीरज शर्मा अपने किसी काम से पिलियाखाल स्थित पान की दुकान के सामने अपनी हरक्युलिस सायकल खडी कर दुकान से सामान खरीद रहा था उसी समय  आरोपी शंकरलाल पिता जयराम कुशवाह द्वारा फरियादी की उक्त सायकल चुरा भागने लगा, जिसे फरियादी द्वारा देख लेने व शोर मचाने पर आसपास के लोगो की मदद से आरोपी शंकरलाल को मौके पर ही मय सायकल के पकड लिया। पुलिस मल्हारगंज द्वारा आरोपी शंकरलाल को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से फरियादी की उक्त हरक्युलिस सायकल कीमती २००० रूपये की बरामद कर ली गई हैं, पुलिस द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है। इससे अभी और भी वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।

०८ आदतन अपराधी एवं ०९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०८ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०८ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ०९ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

४० गिरफ्तारी व १११ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ०८ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ४० गिरफ्तारी व १११ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ४० गिरफ्तारी व १११ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए तीन जुऑरी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०८ जुलाई २०१०- पुलिस एम.जी.रोड द्वारा कल दिनांक ०७ जुलाई २०१० को १५.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शिवाजी मार्केट इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले राजु पिता राजाराम मराठा, अनिल पिता बसन्त राव मराठा,तथा बालू को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३६० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।     पुलिस द्वारा सभी आरोपियो का गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते दो गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०८ जुलाई २०१०- पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक ०७ जुलाई २०१० को १४.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पंचम की फैल इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही  के रहने वाले राजेन्द्र पिता नारायण (४२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया। पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक ०७ जुलाई २०१० को खजराना स्कूल के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले ६२ इलियास कालोनी खजराना इन्दौर निवासी भैय्‌यूखां पिता याकूब खां (३३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।     पुलिस द्वारा सभी आरोपियो का गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित १५ गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०८ जुलाई २०१०- पुलिस राजेंन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक ०७ जुलाई २०१० को ३०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत पंजाबी ढाबा के पास इन्दौर से अवैध रूप से स्कार्पियो क्रंमाक एमपी०९/जेडी/०८९८ में शराब ले जाते हुए मिले के रहने वाले रईसखां पिता रफीक खां, शकील खां पिता शकुर खां, तथा शाकिर खां पिता बसीर खां को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १०५ लीटर जहरीली देशी कच्ची शराब २५ लीटर डीजल कीमती १२.२५० रूपये का तथा उक्त स्कार्पियां वाहर बरामद किया गया। पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक ०७ जुलाई २०१० को १२.३० बजे ग्राम कछालिया से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले आशिष पिता अशोक जायसवाल, ग्राम दर्जी कराडिया निवासी धनन्जय पिता रामचन्द्र राव, तथा ग्राम कायस्थखेडी निवासी जितेन्द्र पिता मांगीलाल कीर को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ६०० रूपये कीमती की ६० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।    पुलिस क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक ०७ जुलाई २०१० को २१ बजे ग्राम डकाच्या एवं मांगलिया से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मुकेश पिता रमेश, मांगलिया निवासी रवि पिता हरीसिह चौहान तथा संतोष पिता मांगीलाल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ८०० रूपये कीमती की ३५ क्वाटर, ५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।     पुलिस देपालपुर द्वारा कल दिनांक ०७ जुलाई २०१० को ग्राम बडोली होैज से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही की रहने वाली कान्ताबाई पति भैरूलाल (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १७ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस किशनगंज द्वारा कल दिनांक ०७ जुलाई २०१० को १७.३० बजे ग्राम कोदरिया से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले किशोर पिता गेन्दालाल पासी (३२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से दो हजार ४०० रूपये कीमती की ६० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।    पुलिस खुडैल द्वारा कल दिनांक ०७ जुलाई २०१० को २०.१० बजे ग्राम असरावद से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले नवीन पिता सीताराम, ग्राम खैमाना निवासी मुकेश पिता कालू जी, ग्राम फंनी निवासी प्रकाश पिता सज्जनसिह, तथा ग्राम देव गुराडिया निवासी दादू पिता रामलाल नाथ को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से दो हजार ५०० रूपये कीमती की ५६ क्वाटर ४ बाटल देशी कच्ची शराब बरामद की गई।    पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

दहेज प्रताडना के मामले मे पॉच के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

इन्दौर- दिनांक ०८ जुलाई २०१०- पुलिस सावेंर द्वारा दिनांक ७ जुलाई २०१० को १५ बजे श्रीमती रानीबाई पति बलराम खाती (२२) निवासी ग्राम कजलाना हाल मुकाम पिपल्दा इन्दौर की रिपोर्ट पर यही ग्राम कजलाना निवासी इसके पति बलराम पिता शंकरलाल खाती, गायत्रीबाई, रामलाल, शंकरलाल, तथा रीना के विरूद्ध धारा ४९८ ए. ३२३.३४ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि फरियादिया के ०१ जनवरी २०१० के पूर्व से भी आरोपीगणो द्वारा दहेज मे नगद रूपये लाने की मांग की बात को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर, मारपीट करते रहते है। पुलिस सावेंर द्वारा फरियादिया की रिपोर्ट पर इसके पति बलराम पिता शंकरलाल खाती, गायत्रीबाई, रामलाल, शंकरलाल, तथा रीनाबाई के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।