Thursday, July 8, 2010

अवैध शराब सहित १५ गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०८ जुलाई २०१०- पुलिस राजेंन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक ०७ जुलाई २०१० को ३०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत पंजाबी ढाबा के पास इन्दौर से अवैध रूप से स्कार्पियो क्रंमाक एमपी०९/जेडी/०८९८ में शराब ले जाते हुए मिले के रहने वाले रईसखां पिता रफीक खां, शकील खां पिता शकुर खां, तथा शाकिर खां पिता बसीर खां को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १०५ लीटर जहरीली देशी कच्ची शराब २५ लीटर डीजल कीमती १२.२५० रूपये का तथा उक्त स्कार्पियां वाहर बरामद किया गया। पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक ०७ जुलाई २०१० को १२.३० बजे ग्राम कछालिया से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले आशिष पिता अशोक जायसवाल, ग्राम दर्जी कराडिया निवासी धनन्जय पिता रामचन्द्र राव, तथा ग्राम कायस्थखेडी निवासी जितेन्द्र पिता मांगीलाल कीर को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ६०० रूपये कीमती की ६० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।    पुलिस क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक ०७ जुलाई २०१० को २१ बजे ग्राम डकाच्या एवं मांगलिया से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मुकेश पिता रमेश, मांगलिया निवासी रवि पिता हरीसिह चौहान तथा संतोष पिता मांगीलाल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ८०० रूपये कीमती की ३५ क्वाटर, ५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।     पुलिस देपालपुर द्वारा कल दिनांक ०७ जुलाई २०१० को ग्राम बडोली होैज से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही की रहने वाली कान्ताबाई पति भैरूलाल (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १७ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस किशनगंज द्वारा कल दिनांक ०७ जुलाई २०१० को १७.३० बजे ग्राम कोदरिया से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले किशोर पिता गेन्दालाल पासी (३२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से दो हजार ४०० रूपये कीमती की ६० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।    पुलिस खुडैल द्वारा कल दिनांक ०७ जुलाई २०१० को २०.१० बजे ग्राम असरावद से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले नवीन पिता सीताराम, ग्राम खैमाना निवासी मुकेश पिता कालू जी, ग्राम फंनी निवासी प्रकाश पिता सज्जनसिह, तथा ग्राम देव गुराडिया निवासी दादू पिता रामलाल नाथ को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से दो हजार ५०० रूपये कीमती की ५६ क्वाटर ४ बाटल देशी कच्ची शराब बरामद की गई।    पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment