इन्दौर -दिनांक ०८ जुलाई २०१०-पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरन्द देउस्कर ने बताया कि दिनांक ०२.०७.२०१० की रात्री करीब ००.१५ बजें अज्ञात हमलावर व्दारा प्रमोद सोलंकी पिता ओमप्रकाष सोलंकी उम्र ४० साल ९९१/१० नंदानगर पर धारदार हथियार से उसके धर के सामने जानलेवा हमला किया था, बाद मजरूह प्रमोद को उसके भाई तथा दोस्तों व्दारा भंडारी अस्पताल इन्दौर में भर्ती कराया गया था, धटना पर से पुलिस ने देहाती नालसी लेकर प्रकरण क्रमांक २६७/२०१० धारा ३०७ भादवि का कायम किया गया था। विवेचना के दौरान पुलिस ने जरिये मुखबिर पता किया की आरोपी अमित कौषल व्दारा तेज धारदार हथियार के व्दारा मृतक प्रमोद सोलंकी पर हमला किया गया था। जिस पर से पुलिस ने आरोपी अमित से गहन पूछताछ की तो आरोपी ने प्रमोद की हत्या करना स्वीकार किया । आरोपी अमित ने धटना कारित करने का उदेष्य मृतक प्रमोद के व्दारा लगातार दो वर्ष से झेल रहे अत्याचारों से निजात पाने के लिये हत्या करना बताया । इसमें मृतक के साथी बिटटू उर्फ समन्वय पिता अषोक नेगी उम्र २६ साल के साथ षडयंत्र रचा बिटटू व्दारा उसे तेज धारदार चाकू दिया गया तथा बताया कि मृतक प्रमोद आज अपने धर रात में अकेला आ रहा हैं। बिटटू ने अमित को धटना कारित होने से थोडी देर पहले, अमित के धर जाकर सूचित कर अपने घर चला गया। जैसे ही मृतक प्रमोद सोलंकी अपने घर करोला कार से उतरा और मोबाईल फोन पर बात करने लगा तभी आरोपी अमित ने तेज धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया था, धायल प्रमोद सडक पर गिर गया। कुछ समय बाद मृतक के परिवारजन उसे इलाज हेतू भंडारी अस्पताल ले गये, जहां पर उसकी दौराने इलाज मृत्यू हो गई। मृतक प्रमोद सोलंकी के खिलाफ ०६ अपराध पंजीबद्व थे, जिसमें हत्या, मारपीट, अवैध शस्त्र रखना के प्रकरण शामिल हैं। वर्ष २००६ में मृतक के विरूद्व जिलाबदर की कार्यवाही भी की गई थी। मृतक प्रमोद वर्तमान में वाहन सिजिंग का कार्य कर रहा था। दोनों आरोपीयों को गिरफतार किया गया हैं। आरोपी बिटटू के पास एक पिस्टल, ०४ धारदार लोहे के खंजर, १२ बोर के कारतुस, ३१५ के कारतुस मिले, जिन्हैं जप्त किया गया हैं । इसके अलावा आरोपी अमित व्दारा अपने कथनों में मृतक प्रमोद एवं उसके साथी व्दारा दिनांक २७.०३.२०१० को नंदानगर हायर सेकेण्ड्री स्कूल के पास आटो चालक ओमप्रकाष यादव का कत्ल करना, प्रमोद व उसके साथी व्दारा बताया हैं। जिसकी पृथक से विवेचना की जा रही हैं।
No comments:
Post a Comment