इन्दौर-दिनांक
18 फरवरी 2019- दिनांक
18-02-2019 को
राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में एक कॉलर व्दारा सूचना दी गई कि जिला
इन्दौर थाना बाणगंगा क्षेत्र मे सुंदर नगर के पास एक 04 साल का बच्चा मिला है, जो अपने बारे मे कुछ नहीं बता पा रहा है । राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम
के व्दारा सूचना मिलते ही तत्काल थाना बाणगंगा एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम इन्दौर को
सूचित करते हुये डायल 100 एफ़आरवी
को भेजा गया जिनके व्दारा मौके पर पहुँचकर बच्चे को अपने संरक्षण मे लिया तथा
बच्चे के माता पिता की तलाश शुरू की । प्राप्त जानकारी अनुसार उज्जैन निवासी मुकेश
पटेल इन्दौर के नंदबाग कॉलोनी मे अपने रिश्तेदार के यहाँ कार्यक्रम मे सम्मिलित
होने आए थे जिनका 04 वर्षीय
बालक अरुण घर के बाहर खेलते हुए सुंदर नगर के पास चला गया था और घर का रास्ता भटक
गया । जिसकी सूचना पर डायल 100 एफ.आर.व्ही.
पुलिस स्टाफ आरक्षक रामकेश राठौर तथा पायलट अतुल चौहान व्दारा मौके पर पहुँचकर
बच्चे को अपने साथ लेकर आस-पास के क्षेत्र मे परिजनों को तलाश किया , परिजनों की जानकारी मिलने पर बच्चे को सकुशल
उनके पिता के सुपुर्द किया गया । डायल 100 स्टाफ
की तत्परता तथा प्रयासों के कारण मासूम बालक अरुण अपने परिजनों के पास सुरक्षित
पहुँच पाया ।
Monday, February 18, 2019
अपने साथियों के साथ मिलकर लागों के छीनने वाला मोबाइल स्नेचर, पुलिस थाना संयोगितागंज की गिरफ्त में। आरोपी के कब्जे से करीब 3 लाख 50 हजार रुपये कीमत के 16 मोबाइल बरामद।
इन्दौर-दिनांक
18 फरवरी 2019- शहर
में अपराध व अपराधियो पर नियत्रंण हेतु, इंदौर
शहर की नवागत वरिष्ठ पुलिसअधीक्षक श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र के निर्देशन मे इन्दौर
पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिये विशेष अभियान चलाया
जा रहा है। इसके तहत विभिन्न थाना क्षेत्रो मे स्थान बदल बदल कर चेकिंग कराई जा
रही है। जिसमें मूलतः असामाजिक तत्वों हिस्ट्रीशीटर, गुण्डा
तत्वो पर फोकस कर उनकी हर गतिविधि पर नजर रख, अवैध
शस्त्र, अवैध मादक पदार्थ आदि अवैधानिक
गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा रहा है और साथ ही थाना क्षेत्र मे स्थित बदमाशो की
प्रभावी चेकिंग कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है।
इसी
अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री मो. युसुफ कुरैशी के नेतृत्व मे अति.
पुलिस अधीक्षक जोन-1 इंदौर श्रीमती वाहिनी सिंह, अति.
पुलिस अधी. जोन-3 श्री प्रशान्त चौबे व नगर पुलिस
अधीक्षक संयोगितागंज श्रीमति ज्योति उमठ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संयोगितागंज
श्री सुबोध श्रोत्रिय व उनकी टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए, एक
मोबाईल स्नेचर की गैंग को लगभग 3 लाख 50
हजार रुपये कीमत के 16 मोबाईल सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त
हुई है।
पुलिस थाना संयोगितागंज की टीम द्वारा क्षेत्र
में गुंडे बदमाशों पर अंकुश हेतु सघन चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरानजिम खाना क्लब
के पास एक संदिग्ध लडके को रोकने का प्रयास किया गया जो चैकिंग मे नही रुकते हुये
गाडी तेज चलाकर भागने लगा। जिस पर से पुलिस फोर्स द्वारा इलाके मे नाकाबंदी करके, घेराबंदी
कर संदिग्ध युवक को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा उससे पूछताछ करते अपना नाम अल्फेज उर्फ
राजा उर्फ पापी पिता अकील अहमद उम्र 20
वर्ष निवासी खजराना बताया। आरोपी से हिकमतअमली से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह
और उसके साथी रिजवान पिता अकीम मोहम्मद और साहिल पिता जमालउद्दीन निवासी खजराना
सूने रास्तो पर लोगो से मोबाईल छीन कर भाग जाते थे और मोबाईल को बेच कर मिले पैसो
से ऐशो आराम करते थे
अल्फेज
ने बताया कि उन तीनो ने मिलकर एम.वाय.एच के सामने, एम.जी.एम
मेडिकल कालेज के सामने, मालवीय पेट्रोल पम्प रोबोट चोराहा
बर्फानी धाम के पास व अन्य कई जगहो पर मोबाईल छीने है। आरोपी अल्फेज से लाल रंग की
मोटर साईकिल एवं आरोपी के घर से 16 मोबाईल जप्त किये गये है। जप्त किये
गये मोबाईल मे एप्पल, वीवो, ओपो, सेमसंग
, एमआई कम्पनियो के मोबाईल प्राप्त किये गये है।
गैंग
के मुखय आरोपी अल्फेज पूर्व मे जिला देवास के थाना सिविल लाईन के अपराधक्र. 365/18
धारा 392 भादवि मे गिरफ्तार होकर देवास जेल मे निरुध्द
होकर जमानत पर बाहर था और इन घटनाओं को अंजाम दिया था। अन्य आरोपी साहिल एवं
रिजवान भी अपराधिक पृष्ठभूमि के है, जिसमें
आरोपी रिजवान पर थाना पंढरीनाथ का अप.क्र. 143/13
धारा 294.323.506.34 भादवि तथा साहिल अप.क्र. 25/16
धारा 354.294.506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध है।
आरोपी से थाना संयोगितागंज के अपराध क्र. 68/19
धारा 392 भादवि व अपराध क्र.69/19
धारा 382 भादवि, थाना
विजय नगर के अपराध क्र. 141/19 धारा 382
भादवि, थाना खजराना के अपराध क्रमांक 169/19
धारा 392 भादवि अपराधो के मोबाईल जप्त किये गये है तथा
शेष मोबाईल की पतारसी की जा रही है। पुलिस द्वारा आरोपी के गैंग के अन्य आरोपियो
की तलाश की जा रही है। साथ ही आरोपी से मोबाईल खरीदने वाले व्यक्ति के बारे मे भी
पता लगाया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संयोगितागंज श्री सुबोध श्रोत्रिय व उनकी टीम के उनि.
दीपसिंह परमार, प्रआर. 1616 महेश
चौहान, आर. 1481 रिन्कू
राजपूत की सराहनीय भूमिका रही।
इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 145 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में
इन्दौर-दिनांक 18 फरवरी 2019-वरिष्ठ
पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में
पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम)
श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 17 फरवरी 2019 को
फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 145 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार
किया गया।
25
आदतन व 29 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 18 फरवरी 2019-इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2019 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 25 आदतन व 29
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के
तहतप्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
07
गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी एवं 49 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर- दिनांक 18 फरवरी 2019-इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17
फरवरी 2019 को 07 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी एवं 49
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते हुए
मिलें, 33 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 फरवरी 2019-पुलिस
थाना सेट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2019 को 17.15
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तारादेवी गली सियागंज इन्दौर से
ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, प्रेमनारायण
पिता रामलाल बरोले, मधुसुदन पिता हुकुमचंद रघुवंशी को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस
थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर सजंय गांधी नगर और जीण माता मंदिर के पास बडे गेट के पास
से ताश पत्तों के द्वारा हारजीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, किरण पिता वदेव
राज कालरा, संतोष पिता तोताराम, संतोष पिता राजू
अग्रवाल, सुमित पिता सुभाष शर्मा, राजू पिता मगंलसिंह, देवेंद्र
पिता गोविंदसिंह ठाकूर, जितेंद्र पिता हरसिंह तोमर और प्रेम पिता
होनलाल भार्गव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त
कियें गयें।
पुलिस
थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2019 को 23.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शहीद पार्क भूसा मंडी रोड से ताश
पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, रोहित पिता
चंद्रशेखर शर्मा, मोहन पिता प्रभुशकंर, अभिषेक पिता
महेश निर्मल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 375 रूपयें नगदी व
ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2019 को 14.45
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वेलोसिटी के पास खाली ग्राउंड
खजराना से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, दीपेश
पिता कैलाश नरवरिया, अरविंद पिता प्रकाश चौहान को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जें से 220 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें
गयें।
पुलिस
थानाहीरानगर द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2019 को 21.50
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वीणा नगर इन्दौर से ताश पत्तों के
द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अनिकेत पिता सप्यार सिंह, शुभम
पिता बाबूराव खोवाल, निर्मल पिता गोपचंद्र खोवाल, संतोष
पिता श्यामलाल बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें
जप्त कियें गयें।
पुलिस
थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर शिव पार्वती नगर पालदा इन्दौर के नालें के किनारें से ताश
पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, कैलाश पिता
बाबूलाल यादव, गिरधारी पिता श्रीराम गुर्जर, कैलाश
पिता गंगाराम राठौर, मुकेश पिता सुरेश चौहान और महेश पिता रेवाराम
सांवलें, आकाश पिता धनलाल गुर्जर, मुकुल पिता विजय मिणा, नारायण
पिता बंटी सोलंकी, राजेश पिता गंगाराम राठौर को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जें से 4300 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें
गयें।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक
17 फरवरी 2019 को 15.00 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर लाबरिया भेरू चौक से ताश पत्तों के द्वाराहार जीत का
जुआं खेलतें हुए मिलें, विक्की ओटकर पिता सुरेश, अर्जुन पिता
लक्ष्मण मेवाडें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त
कियें गयें।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक
17 फरवरी 2019 को 18.20 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर सुभाष स्कुल के पीछे मैदान मे से ताश पत्तों के द्वारा
हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, राजू पिता दगडु गायकवाड, यशवंत
पिता दुलेरसिंह, सैलउल्लाह पिता अशरफ उल्लाह को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जें से 650 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें
गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध
कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 13
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 फरवरी 2019-
पुलिस
थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2019 कों मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर छोटी खजरानी दरगाह के पास और रोड न 1 नेहरू नगर
मोतीलाल की चाल इन्दौर से अवैध शराब/भांग बेचते/ले जाते हुए मिलें, 220
नया बसेरा इंदौर निवासी रवि पिता छज्जुलाल और 141/1 पाटनीपुरा
निवासी राजेश पिता रामचरण उज्जैनी को पकडा गया। पुलिस द्वाराइसके कब्जे से अवैध
शराब/भांग जप्त की गयी।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 17
फरवरी 2019 कों 13.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
ग्राम ढाबली ईट भट्टे के पास थाना लसुडिया से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,
ग्राम
ढाबली ईट भट्टे के पास थाना लसुडिया इंदौर निवासी संजय पिता किशनपाल को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 17
फरवरी 2019 कों 14.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
वेलोसिटी टाकिज के पास खजराना इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,
रूपक
पिता मेघराज यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2 लीटर अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 17
फरवरी 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गली न 2 न्यू गौरी नगर
और सीएम 24 सुखलिया के सामनें से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, पुरूषोत्तम
पिता जमना प्रसाद राय और अतुल पिता बाबूलाल जैन और मुकेश पिता मदनसिंह को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 17
फरवरी 2019कों 18.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
शिवनगर मुसाखेडी इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, शिव
नगर मुसाखेडी निवासी कला पति बहादुर चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से 3 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 17
फरवरी 2019 कों 23.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पावर
हाउस के सामनें गौमटगिरी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, गांधीनगर
ग्राम छोटी बेलदेरी निवासी राजू पिता हरिसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 17
फरवरी 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न
स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 565 कृष्णा कालोनी
कोदरिया मंहू निवासी राकेश पिता ओमप्रकाश, 2112 राज मोहल्ला
मंहू निवासी महेंद्र पिता कालूराम सोनवर और विकास पिता मुन्ना विश्वकर्मा को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 17
फरवरी 2019 कों 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
ग्राम हतुनियाइमली के पास क्षिप्रा इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,
ग्राम
बरलई जागीर निवासी सुरेश पिता शकंरलाल मोरवी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब पितें हुए मिले, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 फरवरी 2019-
पुलिस
थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2019 कों मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, राजेंद्र पिता ओंकारनाथ यादव, अमजद
पिता रहीम शेख, जगदीश पिता रामेश्वर प्रसाद को पकडा गया।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 फरवरी 2019-पुलिस
थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2019 को 14.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लक्ष्मी मेमोरियल नालें के पास आम
रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 7/1 देवनगर
थानाएमआईजी इंदौर निवासी लक्की पिता राजू कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल
दिनांक 17 फरवरी 2019 को 19.20 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा बस स्टेंड के पास देशी कलाली के सामनें से अवैध हथियार
लेकर घूमतें हुए मिलें, आशा नगर 228 मालवी नगर
इंदौर निवासी अनिल पिता रमेश जोगी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक
अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2019 को 17.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गेंदेश्वर मंदिर के पास आम रोड
इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, सुरेश पिता
तुलसीराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध मादक
पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 फरवरी 2019-
पुलिस
थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्नस्थानों पर से अवैध मादक
पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, इमरान पिता अनवर पटेल, नीमराज
पिता किशोरीलाल, रूपेश पिता प्रेमचंद्र करोडीवाल, सचिन
पिता लिलाधर खुवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन करने वाला अवैध
मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2019 को 21.20
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टेक्सी स्टेंड के पास कनाडिया
बासपास रोड से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, समर्थ
पिता शैलेंद्र अग्रवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन करने वाला
अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
Subscribe to:
Posts (Atom)