Tuesday, May 18, 2021

थाना गौतमपुरा द्वारा 01 नाबालिक बालिका 24 घंटे के अंदर दस्तयाब की ।*

 

                                 *माननीय मुख्यमंत्री महोदय म.प्र शासन द्वारा गृह मंत्रालय द्वारा पुलिस विभाग को दिये गये निर्दश मे नाबालिक बालक / बालिकाओ कि दस्तयाबी हेतु विशेष अभियान चलाया जा  रहा है जिसके तारतम्य मे श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय झोन इंदौर श्रीमान हरिनारायणचारी मिश्र व श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया व  पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चन्द जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री पुनीत गहलोत द्वारा एस.डी.ओ.पी महोदय देपालपुर श्री आशुतोष मिश्र को प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे जिसके पालन मे थाना प्रभारी थाना गौतमपुरा भरत सिंह ठाकुर द्वारा दस्तायबी हेतु टीम गठित कर गुम  बालक / बालिकाओ कि दस्तयाब हेतु लगातार  प्रयास किये जा रहे थे ।  दिनांक 15.05.2021 को दिनेश पिता ऊंकारलाल चौहान जाति नायक  उम्र 40 साल निवासी ग्राम सिरोंज्या द्वारा थाने पर आकर बताया कि मेरी नाबालिक पुत्री  उम्र 17 साल को कोई अज्ञात बदमाश बहला फुसलाकर ले गया है फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 76/2021 धारा 363 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । दौराने विवेचना अपह्रता  को मुखबिर की सूचना पर  ग्राम सिरोंज्या के सरकारी स्कूल के पास से रिपोर्ट होने के 24 घंटे के अन्दर दस्तयाब किया गया ।  

                इस प्रकार पुलिस थाना गौतमपुरा की टीम थाना प्रभारी निरीक्षक भरत सिंह ठाकुर कावा.सउनि विकास राठौर,  आर. 2236 दीपेंद्र सिंह, आर. 3656 रोबी गुप्ता , आर 1590 रमेश द्वारा  सराहनीय कार्य किया गया है,पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है ।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 359 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 18 मई 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 17 मई 2021 के सुबह से आज दिनांक 18 मई 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 359 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


328 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 17 मई 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 328 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


जुआं खेलतें हुए मिलें, 10 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना खजराना दिनांक 17 मई 2021 कों 19.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चूडी वाली गली जल्ला कालोनी खजराना इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मोहसिंन खान , सदाम, नौशाद, फैयाज, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 390 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना भंवरकुआं दिनांक 17 मई 2021 कों 16.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रार्थना तौल काटा के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, पंकज, छोटू, चिन्टु, रमेश, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 900 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना खुडैल दिनांक 17 मई 2021 कों 13.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देवाीसिंह के टपरे रेणुका टेकरी के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अखिलेश मेहरा, गोपाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 450 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 18 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना तुकांेगंज द्वारा कल दिनांक 17 मई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गांेमा की फेल वर्फ वाली के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 118/1 गांेमा की फेल निवासी आकाश मीणा और 147 जगजीवन राम नगर निवासी विकाश मीणा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 7400 रुपयें कीमत की 74 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 17 मई 2021 कों, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, रमेश, उधम, जयेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें सें 20000 रुपयें कीमत की 200 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 17 मई 2021 कों 20.25 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पाटीदार होटल के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 141 चितावद शिव मंदिर के पास निवासी सागर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें सें 2760 कीमत की 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 17 मई 2021 कों 21.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लोहा गेट के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 307 व्यास नगर लास्ट निवासी राजा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1000 कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना महु द्वारा कल दिनांक 17 मई 2021 कों 21.45 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिंमरोल रोड ओवर के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 144 सिंमरोल रोड निवासी रोहन कुमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 240 रुपयें कीमत की 3 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 17 मई 2021 कों 21.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दतोदा रोड हरसोला माता जी मंदिर के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, निलेश भारुड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें  4000 रुप्यें कीमत की 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सावंेर द्वारा कल दिनांक 17 मई 2021 कों 20.25 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुडाना के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम कुडाना निवासी रमेश और रामप्रसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 7000 रुप्यें कीमत की 70 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 17 मई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भादवा माता मंदिर के पास और बिचैली हप्सी बायपास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 157 टीन श्ेाड भूरी टेकरी निवासी आकाश और ग्राम अम्बामुलिया निवासी निलेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 43000 कीमत की 43 क्वाटर व  अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 17 मई 2021 कों 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महाराणा प्रताप नगर के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 301 वाल्मीक नगर निवासी अजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1500 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 17 मई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिल, शांताबाई, मुरली बाई, पवन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1500 रूपयें कीमत की 15 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 17 मई 2021 कों 13.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुंजारा के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, गुंजारा निवासी रुपसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 3500 रूपयें कीमत की 35 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 17 मई 2021 कों 11.15 बजंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राममंदिर के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, ग्राम इटावा निवासी भगवान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें अवैध तलवार जप्त किया गया।

पुलिस थाना किशनंगंज द्वारा कल दिनांक 17 मई 2021 कों 12.0 बजंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवीय नगर चैराहा महू के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिल, सोनवाय निवासी ईसराईल पटेल और सदाम पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें अवैध छुरे जप्त किया गया।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।








अवैध शराब का आरोपी क्रॉईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।

 

––क्राईम ब्रांच और थाना आजाद नगर इंदौर की संयुक्त कार्यवाही।


––आरोपी के कब्जे से 20  पेटी देसी मसाला शराब व एक ऑटो रिक्शा जप्त।


––कोविड-19“ के  व्दितीय संक्रमण लहर के संबंध में शासन प्रशासन के द्वारा जारी निर्देशों एवं प्रोटोकाल का किया जा रहा है उल्लंघन ,“कोविड “ संक्रमण को बढाने हेतु किया गया कार्य ।


इन्दौर दिनांक 18 मई 2021- पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर में अवैध शराब व मादक पदार्थ संबंधी अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पुर्व) श्री आशुतोष बागरी एवं पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर मे  अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था। 

      

इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आजाद नगर क्षेत्र में रिंग रोड चौराहा मूसाखेड़ी में कोई व्यक्ति एक ऑटो रिक्शा में अवैध रूप से शराब लेकर कई जाने के लिए खड़ा है मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए क्राइम ब्रांच इंदौर एवं थाना आजाद नगर द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर मुसाखेड़ी चौराहा रिंग रोड पर पहुंचे जहां पर एक ऑटो रिक्शा खड़ा दिखा जो कि पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर मौके से पकड़ा व ऑटो रिक्शा की तलाशी लेने पर ऑटो रिक्शा में दो व्यक्ति बैठे पाए गए जिनमें एक ने अपना नाम (1). राहुल पिता सरदार सिंह बुंदेला उम्र 24 साल निवासी पालीवाल के सामने वाली गली सिलाईस बीएस 4 सेक्टर ए स्कीम नंबर 78, लसुडिया इंदौर वह दूसरे ने अपना नाम (2).जितेंद्र उर्फ अनिल पिता फूल सिंह नागदा उम्र 26 साल निवासी 350 सलइस बीएस 4 सेक्टर ए स्कीम नंबर 78, लसुडिया इंदौर का होना बताया जिनसे ऑटो रिक्शा में रखे हुए कार्टून के संबंध में पूछताछ की चेक किया उसमें देसी मसाला लाल शराब के क्वार्टर 20 पेटी होना पाया जिसकी कीमत करीब ₹65000 होना थी। जिस के संबंध में प्रारंभिक रूप से पूछने पर कोई वैध लाइसेंस क्रय विक्रय का होना नहीं पाया। 


  उक्त दोनों आरोपियों से 20 पेटी देसी मसाला शराब एवं एक ऑटो रिक्शा (कुल कीमत करीब 1,15,000/-)जप्त कर दोनो आरोपियों के विरुद्ध थाना आजाद नगर में अपराध क्रमांक 366/21आबकारी अधिनियम 1915 धारा 34(2)का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, आरोपी से  शराब स्रोत एवं खपत के संबंध  में पूछताछ की जा रही है और भी आरोपी होने की संभावना है






अवैध शराब का आरोपी क्रॉईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।


––क्राईम ब्रांच और थाना चंदन नगर इंदौर की संयुक्त कार्यवाही।


––आरोपी के कब्जे से 14 पेटी देसी मसाला शराब व एक स्विफ्ट कार  जप्त।


––कोविड-19“ के  व्दितीय संक्रमण लहर के संबंध में शासन प्रशासन के द्वारा जारी निर्देशों एवं प्रोटोकाल का किया जा रहा है उल्लंघन ,“कोविड “ संक्रमण को बढाने हेतु किया गया कार्य ।


 इंदौर दिनांक 18 मई 2021 - पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर मैं अवैध शराब व मादक पदार्थ संबंधी अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में में पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री महेशचन्द्र जैन एवं (मुख्यालय) श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर मे  अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था। 

      इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि घटाबिल्लौद जिला धार तरफ से एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार में दो पुरुष एक महिला अवैध रूप से शराब लेकर कार में लेकर इंदौर शहर के नवदापंथ चंदननगर तरफ आने वाले हैं उक्त सूचना पर विश्वास करते हुए क्राइम ब्रांच इंदौर व थाना चंदन नगर की संयुक्त टीम ने मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर कार को आते देख जिसे रोकने पर कार चालक ने तेजी से भगाने का असफल प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर रोका गया, इसमें ड्राइवर सीट पर बैठे व्यक्ति से पूछताछ में अपना नाम 1.भारत पिता आत्माराम पांडे उम्र 36 साल निवासी 317 करोल बाग थाना बाणगंगा जिला इंदौर  एवं ड्राइवर सीट के बगल में बैठी महिला ने अपना नाम 2.आकांक्षा पिता दिनेश जाटव उम्र 21 साल निवासी 120 मालवीय नगर थाना विजय नगर इंदौर बताया एवं पीछे की सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम 3.दिनेश पिता राधेश्याम परमार उम्र 34 साल निवासी पंथ पिपलाई आलमपुर होना बताया, कार के पीछे की तलाशी लेते उस में अवैध रूप से रखी हुई 15 पेटी देसी मसाला शराब की मिली जिस के संबंध में प्रारंभिक रूप से पूछने पर कोई वैध लाइसेंस क्रय विक्रय का होना नहीं पाया। 

मुख्य आरोपी भारत जो इलेक्ट्रिशियन का काम करता है किंतु लॉकडाउन में रुपयों की आवश्यकता होने पर लालच में आकर शराब की तस्करी करने लगा एवं जब तो शुद्ध स्विफ्ट कार भी भारत के ही नाम की थी एवं आकांक्षा महिला होने का कारण रास्ते में पुलिस की चेकिंग से बचने के लिए कुछ रुपयों की खातिर परिवार के रूप में एक साथ दिखाने के उद्देश्य मुख्य आरोपी भारत के पास बैठी थी एवं तीसरा आरोपी दिनेश मुख्य आरोपी भारत का मित्र है जो कि शराब की तस्करी में पार्टनर करने के उद्देश्य लेकर रुपए कमाने के लिए भारत के साथ था।


 उक्त तीनों आरोपियों से 14 पेटी देसी मसाला शराब एवं एक स्विफ्ट कार(कुल कीमत करीब 3,50,000/-) जप्त कर तीनों आरोपियों के विरुद्ध थाना चंदन नगर में अपराध क्रमांक 346/21आबकारी अधिनियम 1915 धारा 34(2)का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, आरोपी से  शराब के स्त्रोत एवं खपत के संबंध मेंसंबंध में पूछताछ की जा रही है और भी आरोपी होने की संभावना हैl