*माननीय मुख्यमंत्री महोदय म.प्र शासन द्वारा गृह मंत्रालय द्वारा पुलिस विभाग को दिये गये निर्दश मे नाबालिक बालक / बालिकाओ कि दस्तयाबी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तारतम्य मे श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय झोन इंदौर श्रीमान हरिनारायणचारी मिश्र व श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया व पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चन्द जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री पुनीत गहलोत द्वारा एस.डी.ओ.पी महोदय देपालपुर श्री आशुतोष मिश्र को प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे जिसके पालन मे थाना प्रभारी थाना गौतमपुरा भरत सिंह ठाकुर द्वारा दस्तायबी हेतु टीम गठित कर गुम बालक / बालिकाओ कि दस्तयाब हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे । दिनांक 15.05.2021 को दिनेश पिता ऊंकारलाल चौहान जाति नायक उम्र 40 साल निवासी ग्राम सिरोंज्या द्वारा थाने पर आकर बताया कि मेरी नाबालिक पुत्री उम्र 17 साल को कोई अज्ञात बदमाश बहला फुसलाकर ले गया है फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 76/2021 धारा 363 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । दौराने विवेचना अपह्रता को मुखबिर की सूचना पर ग्राम सिरोंज्या के सरकारी स्कूल के पास से रिपोर्ट होने के 24 घंटे के अन्दर दस्तयाब किया गया ।
इस प्रकार पुलिस थाना गौतमपुरा की टीम थाना प्रभारी निरीक्षक भरत सिंह ठाकुर कावा.सउनि विकास राठौर, आर. 2236 दीपेंद्र सिंह, आर. 3656 रोबी गुप्ता , आर 1590 रमेश द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है,पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है ।
No comments:
Post a Comment