Wednesday, July 31, 2013

"Wildlife Conservation- The Technological Bridge" विषय पर आयोजित सेमिनार/प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन ।

इन्दौर -दिनांक 31 जुलाई 2013-"Wildlife Conservation- The Technological Bridge"विषय पर WWF-India  के साथ मिलकर पुलिस रेडियो प्रशिक्षण शाला इंदौर द्वारा पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों के लिये आयोजित 2 दिवसीय राज्य स्तरीय सेमिनार/प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन आज दिनांक 31.7.13 को होटल सयाजी में प्रदेश के प्रधान मुखय वन संरक्षक श्री आर.एस.नेगी के मुखय आतिथ्य में किया गया।
निदेशक/पुमनि पीआरटीएस श्री वरूण कपूर द्वारा बताया गया कि सेमिनार में पुलिस विभाग के उप निरीक्षक से अति. पुलिस अधीक्षक स्तर के 38 प्रतिभागियों ने एवं वन विभाग के 08 अधिकारियों ने भाग लिया । समापन अवसर पर पुलिस विभाग से श्री मनीष अग्रवाल, उप सेनानी, एवं वन विभाग के अधीक्षक, वन्य जीव सेंचुरी श्री सी.एस.दुबे ने अपने-अपने अनुभवों को बांटा व दोनों ही अधिकारियों ने पीआरटीएस इंदौर एवं डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया के इस प्रयास को सराहा व भविष्य में भी ऐसे सेमिनार आयोजित करने की आवश्यकता बताई जिससे दोनों विभाग के अधिकारियों काज्ञानवर्द्धन हो सकें ।
  इस अवसर पर WWF-India  के डायरेक्टर श्री नीरज शेखर द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों ने जिस गहनता व रूचि के साथ इस सेमिनार/प्रशिक्षण में भाग लिया वह सराहनीय है, और इस सेमिनार में आये विषय विशेषज्ञों द्वारा दी गई जानकारी को पूरी तन्मयता के साथा सुना व समझा वह प्रशंसनीय है । ऐसे सेमिनार का वास्तविक लाभ तभी दिखाई देगा जब इसको व्यावहारिक रूप में अपनाया जाएगा । वन्य जीव संरक्षण एवं वन्य सपंदा के संरक्षण की दिशा में सकारात्मक कदम उठाए जाऐंगे ऐसी आशा के साथ पीआरटीएस इंदौर के निदेशक/पुमनि पीआरटीएस श्री वरूण कपूर एवं उनकी पूरी टीम को तथा सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया गया । 
निदेशक/पुमनि पीआरटीएस श्री वरूण कपूर द्वारा अपने समापन संबोधन में कहा गया कि पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों ने पूरी गंभीरता के साथ इस प्रशिक्षण में भाग लिया । वन्य जीव संरक्षण एवं वन सपंदा के संरक्षण की दिशा में अपनी पूरी क्षमता, शक्ति व समन्वय के साथ उत्कृष्ट कार्य करेंगे । इस अवसर पर WWF-India  के डायरेक्टर श्री नीरज शेखर एवं उनकी पूरी टीम एवं सभी प्रतिभागियों कोधन्यवाद ज्ञापित किया गया । साथ ही श्री नीरज शेखर एवं उनके सहयोगी श्री ध्रुवा ज्योति दत्ता को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया । 
समापन कार्यक्रम को मुखय अतिथि श्री आर.एस.नेगी द्वारा संबोधित करते हुए कहा गया कि पीआरटीएस इंदौर एवं WWF-India  की यह पहल निश्चित रूप से दोनों विभागों के अधिकारियों के लिये लाभकारी होगी । सेमिनार में प्राप्त ज्ञान के आधार पर ऐसे प्रयास होने चाहिये कि मूक-प्राणी का संरक्षण प्रभावी हो सकें । वन विभाग के पास पहले कोई आधुनिक तकनीक नहीं हुआ करती थी अब आधुनिक तकनीकें आई हैं जिससे वन्य जीव विशेषकर बाधों की गिनती आदि की जा सकती है । पुलिस विभाग की तरह मजबूत सूचना तंत्र वन विभाग के पास उपलब्ध नहीं है, लेकिन ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम से दोनों विभाग आपसी समन्वय से वन्य जीवों पर होने वाले अपराधों पर प्रभावी ढंग से नियंत्रण कर सकते है, वन्य जीवों के संरक्षण का वास्तविक रूप से लाभ प्राप्त हो सकें । अंत में मुखय अतिथि द्वारा निदेशक/पुमनि पीआरटीएस श्री वरूण कपूर एवं उनकी  पूरी टीम को,  WWF-India  को तथा सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया गया । 
समापन कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रांजलिशुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक एवं आभार     श्री सुदीप गोयनका, उपुअ द्वारा व्यक्त किया गया ।

03 बदमाश देशी कट्‌टे सहित, शराब ले जाते गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 31 जुलाई 2013- इंदौर शहर मे मंदिरो व घरों मे लगातार हो रही चोरी की घटनाओं की रोकथाम व बदमाशों को पकडने हेतु पुलिस अधीक्षक पश्चिम क्षेत्र श्री अनिल सिंह कुशवाह के निर्देश पर, अति पुलिस अधीक्षक श्री विनय प्रकाश पाल, नगर पुलिस अधीक्षक श्री आर एस घुरैया एवं थाना प्रभारी अन्नपूर्णा नागेन्द्र सिंह बैस द्वारा टीम बनाकर सक्रिय होकर तलाश मे थी कि इन्हे दिनांक 30 जुलाई 2013 को उस समय सफलता मिली की थाना अन्नपूर्णा पुलिस द्वारा देवेन्द्र नगर नव निर्माणाधीन ब्रिज के पास एक मोटर साईकिल पर तीन बदमाश एक प्लास्टिक की केन मे कुछ ले जाते दिखे। टीम के द्वारा घेराबंदी पकडा गया। पूछतांछ करने पर इन्होने अपना नाम 1. कैलाश उर्फ चीना पिता जगदीश बंजारा 2. सुनील उर्फ बिट्‌ठल उर्फ काडा पिता कैलाश बलाई उम्र (25) 3. अंकित यादव उर्फ कैलाश यादव पिता सुरेश यादव बताया। तीनों बदमाशों का पूर्व आपराधिक रिकार्ड है। इनके कब्जे से मोटर साईकिल क्रं. एमपी-09/एनएम/3600 से जाते हुए एम केन में विशेली शराब बरामद की गयी। तलाशी लेने पर कैलाश उर्फ चीना व अंकित के कब्जे से देशीकट्‌टे मय जिंदा कारतूस के जप्त किये गये है। ये पूर्व में चोरी के प्रकरण में गिरफ्तार हो चुके है। मोटर साईकिल क्रं. एमपी-09/एनएम/3600 सुदामा नगर बी सेक्टर से चोरी करना बताया व उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगाना स्वीकार किया तथा जिसका असल नं. एमपी-09/एमएच/2932 है। तीनो आरोपियों ने मंदिरों व घरों में चोरी करना भी स्वीकार किया है। 
अंकित यादव के पिता के साथ मारपीट की घटना होने पर अंकित द्वारा कट्‌टा व कारतूस बदला ने लेने के लिये रखना बताया। बदमाश कैलाश उर्फ चीना मंहगे मोबाईल फोन चोरी करना, अन्नपूर्णा क्षेत्र के 9 मंदिरों में चोरी की घटना में विगत 2 से 3 माह से फरार था। 
तीनो बदमाशों से वारीकी से पूछताछ कर पतारसी करने पर इनसे 13 मोबाईल फोन जिसमे तीन सेमसंग, तीन नोकिया, तीन स्पाईस, तीन चाईना व एम ब्लेकबेरी कंपनी का तीन कैमरे ओपटियों कंपनी के व मंदिरो से चोरी किये गये 250 रूपये चांदी की चिल्लर, 1750 रूपये, चांदी के चार दिये, चांदी के चार सिक्के, चांदी के तीन पायेजेब व एलसीडी बरामद की गयी। उक्त आरोपियो से बारीकी से पूछतांछ की जा रही है। 
बदमाशों को पकडने में थाना अन्नपूर्णा के सउनि बाबूसिंह कुशवाह,सउनि रामाधर यादव प्रआर. हुकुम शर्मा, आर मनोज औझा, सैनिक क्षिरसाबर की विशेष भूमिका रही है।

08 आदतन व 24 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 31 जुलाई 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आतदन व 24 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

24 स्थायी, 33 गिरफ्तारी व 223 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 31 जुलाई 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 जुलाई 2013 को 24 स्थायी, 33 गिरफ्तारी व 223 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 07 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 31 जुलाई 2013- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2013 को 15.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आदर्श मौलिक नगरइंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिले उस्मान, निलेश, नितिन, शकील, सलीम तथा नितिन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2600 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2013 को 21.25 बजे पाकिजा शोरूम के पास एबी रोड़ इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें नंदानगर इंदौर निवासी नरेन्द्र पिता मुन्नालाल (53) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 31 जुलाई 2013- पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2013 को 19.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जबरन कॉलोनी इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले सोनू पिता गोपाल कौशल (18) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 830 रूपये कीमत की 21 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2013 को 18.30 बजेडोंगरगांव मंडी से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले मोहम्मद शेरू पिता अब्दुल कादिर (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2013 को 09.30 बजे पेडमी उदयनगर रोड़ से अवैध शराब ले जाते हुये मिले पेडमी निवासी हुकुमचंद्र पिता उमेश ठाकुर (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रूपये कीमत की 10 लीटर महुऑ शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 31 जुलाई 2013- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2013 को 20.20 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देवेन्द्र नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले विदुर नगर इंदौर निवासी कैलाश पिता जगदीश (19) तथा आकाश नगर इंदौर निवासी अंकित पिता सुरेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 देशी पिस्टल जप्त की गयी। 
               पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2013 को21.00 बजे बिजासन तिराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले गोमटगिरी निवासी प्रभू पिता दुलीचंद्र (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 पिस्टल व 02 कारतूस जप्त किये गये। 
              पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2013 को 10.15 बजे ग्राम चायडीपुरा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम चातिया निवासी सुभाष पिता हीरालाल (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।