Wednesday, July 31, 2013

"Wildlife Conservation- The Technological Bridge" विषय पर आयोजित सेमिनार/प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन ।

इन्दौर -दिनांक 31 जुलाई 2013-"Wildlife Conservation- The Technological Bridge"विषय पर WWF-India  के साथ मिलकर पुलिस रेडियो प्रशिक्षण शाला इंदौर द्वारा पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों के लिये आयोजित 2 दिवसीय राज्य स्तरीय सेमिनार/प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन आज दिनांक 31.7.13 को होटल सयाजी में प्रदेश के प्रधान मुखय वन संरक्षक श्री आर.एस.नेगी के मुखय आतिथ्य में किया गया।
निदेशक/पुमनि पीआरटीएस श्री वरूण कपूर द्वारा बताया गया कि सेमिनार में पुलिस विभाग के उप निरीक्षक से अति. पुलिस अधीक्षक स्तर के 38 प्रतिभागियों ने एवं वन विभाग के 08 अधिकारियों ने भाग लिया । समापन अवसर पर पुलिस विभाग से श्री मनीष अग्रवाल, उप सेनानी, एवं वन विभाग के अधीक्षक, वन्य जीव सेंचुरी श्री सी.एस.दुबे ने अपने-अपने अनुभवों को बांटा व दोनों ही अधिकारियों ने पीआरटीएस इंदौर एवं डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया के इस प्रयास को सराहा व भविष्य में भी ऐसे सेमिनार आयोजित करने की आवश्यकता बताई जिससे दोनों विभाग के अधिकारियों काज्ञानवर्द्धन हो सकें ।
  इस अवसर पर WWF-India  के डायरेक्टर श्री नीरज शेखर द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों ने जिस गहनता व रूचि के साथ इस सेमिनार/प्रशिक्षण में भाग लिया वह सराहनीय है, और इस सेमिनार में आये विषय विशेषज्ञों द्वारा दी गई जानकारी को पूरी तन्मयता के साथा सुना व समझा वह प्रशंसनीय है । ऐसे सेमिनार का वास्तविक लाभ तभी दिखाई देगा जब इसको व्यावहारिक रूप में अपनाया जाएगा । वन्य जीव संरक्षण एवं वन्य सपंदा के संरक्षण की दिशा में सकारात्मक कदम उठाए जाऐंगे ऐसी आशा के साथ पीआरटीएस इंदौर के निदेशक/पुमनि पीआरटीएस श्री वरूण कपूर एवं उनकी पूरी टीम को तथा सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया गया । 
निदेशक/पुमनि पीआरटीएस श्री वरूण कपूर द्वारा अपने समापन संबोधन में कहा गया कि पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों ने पूरी गंभीरता के साथ इस प्रशिक्षण में भाग लिया । वन्य जीव संरक्षण एवं वन सपंदा के संरक्षण की दिशा में अपनी पूरी क्षमता, शक्ति व समन्वय के साथ उत्कृष्ट कार्य करेंगे । इस अवसर पर WWF-India  के डायरेक्टर श्री नीरज शेखर एवं उनकी पूरी टीम एवं सभी प्रतिभागियों कोधन्यवाद ज्ञापित किया गया । साथ ही श्री नीरज शेखर एवं उनके सहयोगी श्री ध्रुवा ज्योति दत्ता को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया । 
समापन कार्यक्रम को मुखय अतिथि श्री आर.एस.नेगी द्वारा संबोधित करते हुए कहा गया कि पीआरटीएस इंदौर एवं WWF-India  की यह पहल निश्चित रूप से दोनों विभागों के अधिकारियों के लिये लाभकारी होगी । सेमिनार में प्राप्त ज्ञान के आधार पर ऐसे प्रयास होने चाहिये कि मूक-प्राणी का संरक्षण प्रभावी हो सकें । वन विभाग के पास पहले कोई आधुनिक तकनीक नहीं हुआ करती थी अब आधुनिक तकनीकें आई हैं जिससे वन्य जीव विशेषकर बाधों की गिनती आदि की जा सकती है । पुलिस विभाग की तरह मजबूत सूचना तंत्र वन विभाग के पास उपलब्ध नहीं है, लेकिन ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम से दोनों विभाग आपसी समन्वय से वन्य जीवों पर होने वाले अपराधों पर प्रभावी ढंग से नियंत्रण कर सकते है, वन्य जीवों के संरक्षण का वास्तविक रूप से लाभ प्राप्त हो सकें । अंत में मुखय अतिथि द्वारा निदेशक/पुमनि पीआरटीएस श्री वरूण कपूर एवं उनकी  पूरी टीम को,  WWF-India  को तथा सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया गया । 
समापन कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रांजलिशुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक एवं आभार     श्री सुदीप गोयनका, उपुअ द्वारा व्यक्त किया गया ।

No comments:

Post a Comment