इन्दौर 20 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 19 फरवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 30 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
04 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
04 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी तथा 49 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 20 फरवरी2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 फरवरी 2017 को 04 गैर जमानती वारण्ट, 06 गिरफ्तारी तथा 49 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 फरवरी 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2017 को 16.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पेट्रोल पंप के पास रेवती रेंज, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, नेवती रेंज निवासी दीपक पिता किरण चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 950 रूपये कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2017 को 16.00 बजे, चमार मोहल्ला खजराना, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, यही के रहने वाले मोहल्ला खजराना निवासी कैलाश पिता बद्रीलाल परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तारकर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर 20 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 19 फरवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 56 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
04 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
09 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी तथा 58 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 20 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19फरवरी 2017 को 09 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी तथा 56 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआ खेलते हुये मिले 10 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 फरवरी 2017-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2017 को 22.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महाराणा प्रताप गार्डन कालानी नगर, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले पंकज पिता जानकीलाल, रवि उर्फ निश्चल जैन पिता संतोष, रज्जन पिता मातादीन तथा राजेश रामचंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2017 को 20.10 बजे, नवलखा चौराहा सावन के मकान के बाजू में, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले सावन पिता देव कुशवाह क्रांति पिता गोविन्द फूलामली, राजेश उर्फ राजू पिता छगनलाल, राहुल पिता महेन्द्र पुरी, मुकेश पिता रामलाल, मनोज पिता रमेश तथा अनिल पिता प्रेम सिंह कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 22 हजार 800 नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 फरवरी 2017- पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2017 को 22.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर असरावद बुजुर्ग से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, असरावद निवासी मुकेश पिता रमेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2017 को 19.50 बजे, मांई के मंदिर वाला रोड महू से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, भोई मोहल्ला निवासी आदर्श उर्फ अड्डू पिता मुन्ना उर्फ शशिकांत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 फरवरी 2017- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2017 को22.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मुराई मोहल्ला गाडी अड्डा, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, यही के रहने वाले अंकित पिता लक्ष्मीनारायण श्रीवास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।