इन्दौर-दिनांक 20 फरवरी 2017- इन्दौर पुलिस द्वारा प्रारंभ किये गये संवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक 20.02.17 को 11.00 से 12.00 बजे तक पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा श्री नरेन्द्र धाकड़ कुलपति देवी अहिल्या विश्वविद्यालय एवं श्री अभिजीत सिंह राठौर रेडियो पापर्कान 90.4 FM के साथ संवाद किया गया।
श्री नरेन्द्र धाकड़ कुलपति देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के साथ संवाद के महत्वपूर्ण अंश निम्न हैं : -
01. इंदौर पुलिस एवं विश्वविद्यालय द्वारा एक सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किया जावे जिसमें ट्राफिक अवेयरनेस एवं महिला सुरक्षा के प्रति बच्चों को जागरूक किया जा सकें।
श्री अभिजीत सिंह राठौर रेडियो पापर्कान 90.4 FM के साथ संवाद के महत्वपूर्ण अंश निम्न है :-
01. समस्त पुलिस थानों का कायाकल्प, रंग रोगन, स्वच्छता लाई जाये एवं नवीन टेक्नालॉजी का प्रयोग अपराध रोकथाम में किया जाये। POLICE P-Polite, O-Obedient, L-Loyal, I-Intelligent, C-Courageous, E-Efficient. लिखी पुलिस की उक्त व्याखया वाली तखती को अनिवार्य रूप से हर थाने में लगाया जाये।
02.शादी और बारात के दौरान जब सड़क पर शोर हो और ट्राफिक में बाधा उत्पन्न हो तब, पुलिस का मुखबिर तंत्र सक्रिय हो जाये, चाहे तो व्हाट्स-एप पर एक मुखबिर ग्रुप के नाम से ऐसे नेटवर्क को बनाया जावे जो ना सिर्फ उपरोक्त समस्या में पुलिस को जानकारी देने का कार्य करें अपितु अन्य अपराधिक गतिविधि की भी जानकारी दे सके।
इस कार्यक्रम में आयें दोनों अतिथियों के साथ संवाद कार्यक्रम बहुत ही सार्थक रहा। उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा दोनों अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें इन्दौर पुलिस के संवाद कार्यक्रम के स्मृति चिन्ह भेंट किये। इस दौरान सुझावों एवं अपेक्षाओं पर उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर द्वारा प्रभावी व उचित कार्यवाही करने के आश्वासन देते हुये, निर्देश दिये गये कि POLICE P-Polite, O-Obedient, L-Loyal, I-Intelligent, C-Courageous, E-Efficient. लिखी पुलिस की उक्त व्याखया वाली तखती को प्रत्येक पुलिस थाना लगाये जाना एवं मुखबिर तंत्र को अधिक मजबूत कराया जाना सुनिश्चित करें।
No comments:
Post a Comment