Tuesday, May 19, 2020

लॉकडाउन का उल्लंघन कर, अवैध रूप से तरबूज ले जाते हुए मिले आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना खजराना की धारा 188,269 भादवि के तहत कार्यवाही।




·        09 टन तरबूज के साथ आइसर वाहन जप्त व आरोपी महू उपजेल में परिरुद्ध।

इंदौर- दिनांक 19 मई 2020-  वैष्विक महामारी कोविड-19 के चलते जारी लॉकडाउन के कारण जिला दण्डाधिकारी इंदौर द्वारा धारा 144 जा.फौ. लागू की गई है जिसमें लॉकडाउन का उल्लंघन कर अवैध रूप से प्रतिबंधित वस्तुओं की खरीद फरोख्त करने वालों के विरूद्ध इंदौर पुलिस सतत कार्यवाही कर रही है इसी तारतम्य में पुलिस थाना खजराना द्वारा दिनांक 19 मई 2020 को मुखबिर सूचना पर से फारुखी चौराहा खजराना से आइसर वाहन क्रमांक MP09GF7356 को आरोपी ड्राइवर मोहसिन पिता रऊफ खान निवासी राजपुर रोड मस्जिद के पास जुलवानिया बड़वानी को 09 टन तरबूज के साथ DM महोदय के लॉकडाउन आदेश के उल्लंघन व आम लोगो के जीवन के लिए कोविड-19 वायरस के संक्रमण के फैलाव के सम्भाव्य गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध धारा 188,269 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया तथा आइसर वाहन को विधिवत जप्त किया गया।  आरोपी मोहसिन के विरुद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण कर उप जेल महू में परिरुद्ध कराया गया।



· लॉकडाउन का उल्लंघन कर, अवैध रूप से मॉस/मछली, फल, शराब आदि बेचने वाले 06 आरोपी क्राईम ब्रांच की कार्यवाही में गिरफ्तार।



·        थाना सांवेर, खजराना, तथा सदर बाजार क्षेत्र में की गई कार्यवाही।
·        दुकान खोलकर अवैध रूप से मछली बेचने, तरबूज से भरा ट्रक व शराब की खरीद फरोख्त करने वाले आरोपी धराये।

इंदौर- दिनांक 19 मई 2020- वैष्विक महामारी कोविड-19 के चलते जारी लॉकडाउन के कारण जिला दण्डाधिकारी इंदौर द्वारा धारा 144 जा.फौ. लागू की गई है जिसमें लॉकडाउन का उल्लंघन कर अवैध रूप से प्रतिबंधित वस्तुओं की खरीद फरोख्त करने वालों के विरूद्ध इंदौर पुलिस सतत कार्यवाही कर रही है इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री राजेश दण्डोतिया द्वारा क्राईम ब्रांच की टीमों को प्रतिबंधित वस्तुओं की खरीद फरोख्त, कालाबाजारी व जमाखोरी आदि में लिप्त आसामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु क्राईम ब्रांच की टीमों को मैदानी स्तर पर आसूचना संलित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे।

                इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा थाना सदर बाजार, खजराना व सांवेर क्षेत्र में निम्नांकित कार्यवाहियां की गई :-
(1) क्राईम ब्राँच की टीम मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि नेताजी सुभाष मार्ग भोई मोहल्ले में कुछ लोग दुकान खोलकर मछली बेच रहे हैं तथा प्रतिबंधित आदेश व लॉकडाउन का अवहेलना कर रहे हैं सूचना पर क्राईम ब्रांच ने थाना सदर बाजार के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये 1. हर्षल गौड उम्र 41 साल निवासी 164 नेताजी सुभाष मार्ग भोई मोहल्ला इंदौर व 2. धीरज उम्र 42 साल निवासी सदर को पकड़कर लगभग 10 क्विटंल मछली बरामद की जिस पर से दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना सदर बाजार में अपराध क्रमांक 166/2020 धारा 188,269 भादवि. पंजीबद्ध किया गया। आरोपीगण मछली को आँध्रप्रदेश से मंगाते थे जिसमें जप्त शुदा मछलियां रोहू, कतला और शीलन प्रजाति की हैं।

(2) क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा थाना खजराना क्षेत्र अंतर्गत आईसर वाहन क्रमांक MP09 GF 7356 में से करीब 10 टन तरबूज बरामद कर, आरोपी 1. सादिक पिता वाहिद खाँन 19 साल निवासी जुलवानिया ग्राम नाहर मोहल्ला बडवानी एवं 2. वसीम पिता रऊफ खाँन 30 साल निवासी जुलवानिया राजपुर रोड बड़वानी को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरूद्व थाना खजराना पर धारा 188 भादवि के तहत अग्रिम कार्यवाही की गई है।

(3) क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा ग्राम सोलसिंदा धरमपुरी के से 1. अर्जुन पिता शंकरलाल उम्र 28 साल नि. ग्राम सोलसिंदा एवं 2. अरुण पिता शंकरलाल उम्र 24 साल नि. सोलसिंदा को पकड़ा गया जोकि अवैध रूप से फल/सब्जियों की खरीद फरोख्त करने के साथ ही अवैध देशी शराब भी बेच रहे थे। आरोपियों से करीबन 35 क्विंटल फल/सब्जियों के अलावा 75 क्वार्टर देशी मदिरा बरामद की गई। आरेापियों के विरूद्ध थाना सांवेर में पराध क्रमांक 170/2020 धारा 34 आबकारी एवं 188 भादवि के तहत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है।









इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 13 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 19 मई 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 16 मई 2020 के सुबह से आज दिनांक 19 मई 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 13 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

01 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 18 मई 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

अवैध शराब सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 18 मई 2020 को 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुराना टोल टेक्स एबी रोड ग्राम बुढी बरलई थाना क्षिप्रा इंदौर पर से अवैध शराब ले जाते मिले, हवन खेडी बिजांना औद्यौगिक क्षेत्र जिला देवास निवासी अशोक पिता भवंरलाल चैहान को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2370 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।