Sunday, November 13, 2016

''एक सूचना इन्दौर के लिये''

 इन्दौर-दिनांक 13 नवम्बर 2016-क्राईम वॉच पर इस सप्ताह में 223 सूचनाऍ आई जिसमें -
मादक पदार्थ विक्रय संबंधी   05%
यातायात व्यवस्था संबंधी 05%
एटीएम पासवार्ड जानने संबंधी 15%
आवारा तत्वों की उपस्थिति संबंधी 20%
जुआ व सट्‌टा संबंधी 05%
रात को देर तक डीजे बजने संबंधी,             05%
अज्ञात मोबाईल द्वारा फोन पर परशान करने संबंधी  10%
सिटीजन कॉप की शिकायत का स्टेटस जानने संबंधी 10%
अन्य 25%

           अन्य सूचनायें जैसे, अज्ञात वाहन खडे रहने संबधी , प्रापर्टी विवाद में कार्यवाही करवाने संबंधी, रूपये लेकर नौकरी न दिये जाने फ्रॉड संबधी, किरायेदार द्वारा मकान न खाली करने संबधी फरार आरोपियों की सूचना देने संबंधी, फेसबुक एण्ड व्हाट्‌स एप पर आपत्ति जनक पोस्ट की सूचना देने, प्रायवेट कंपनी द्वारा कई महिने तक नौकरी पर रखने के बाद वेतन न दिये जाने संबंधी, हुक्का बार, मोबाइल चोरी संबंधी  -
       वाट्‌सअप से 25%     मोबाईल से 50% लेंडलाईन से 25%

''प्रमुख सफलताऐं''
500-1000 रूपये के नोट न लेते हुए अस्पतालवालों ने रोका ईलाज सूचना आई क्राईम वॉच पर :-   सूचनाकर्ता ने बताया कि मेरी बहन विजयनगर स्थित अस्पताल में भर्ती है यहॉ पर अस्पताल वाले 500-1000 रूपये के नोट नही ले रहे है और हमें ईलाज के लिये परेशान कर रहे है सूचना पर तत्काल थाना विजयनगर द्वारा कार्यवाही करते हुए हॉस्पीटल प्रबंधन ने सम्पर्क कर सूचनाकर्ता की समस्या का समाधान किया गया । 

शराब के नशो में क्राईम वाचॅ पर दी झूठी सूचनाः- क्राईम वॉच पर महिला द्वारा फोन कर सूचना दी चंदननगर में एक लडकी का मर्डर होने वाला है, आप तत्काल पहॅुचें थाना द्वारिकापुरी तत्काल महिला के बताये स्थान पर पहुॅचकर तस्दीक करने पर महिला स्ंवय शराब के नशो में पाई गई तथा उसके द्वारा पहले भी शराब पीकर कही पर भी फोन लगाकर झूठी सूचना देना पाया गया जिसको सखत हिदायत देकर अगली बार ऐसा न करने सखत हिदायत दी गई । 

युवती ने लगाई अपने पिता को जेल भेजने की गुहारः- भंवरकुऑ निवासी युवती ने लगाई गुहार, दो दिन बाद मेरी शादी है जिसमें स्ंवय मेरे पिताजी ही व्यवधान उत्पन्न कर रहे है, आप मेरी मदद करे। सूचना पर कार्यवाही की गई।
पकडाया हथियार के साथ गुण्डाः- नावदा पंथ स्थित एक दुकानपर धारदार हथियार लेकर एक गुण्डे की बैठे होने की सूचना पर तत्काल थाना चंदननगर द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी के कब्जे से धारदार हथियार जप्त कर आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

प्रजापत नगर गौशाला के पास मिली दो लावारिस हीरो होंडा की बाईकः- प्रजापत नगर निवासी सूचनाकर्ता ने दी सूचना यहॉ गौशाला के पास पानी में डूबी हुई दो लावारिस हीरोहोंडा बाईक जो शायद चोरी की  हो सकती है, तत्काल थाना द्वारिकापुरी द्वारा लावारिस बाईकों को जप्त कर कार्यवाही की गई।

भोपाल जाने वाली टे्रन में किसी संदिग्ध के बैठे होने की सूचना आई क्राईम वॉच परः-  भोपाल जाने वाली एक टे्रन से सूचनाकर्ता ने क्राईम वॉच को दी सूचना कि टे्रन मे दो संदिग्ध लडके बैठे है जो अजीब सी बाते कर रहे है सूचना पर तत्काल रेल्वे हेल्पलाईन से सम्पर्क कराया गया।

हैदराबाद निवासी युवक के साथ इंदौर स्थित एडवायजरी कम्पनी ने धोखाधडीः- हैदराबाद निवासी सूचनाकर्ता ने क्राईम वॉच पर सूचना दी इंदौर ओल्ड पलासिया स्थित एक एडवायजरी कम्पनी द्वारा मेरे साथ धोखाधडी की गई आप मदद करे  सूचना पर कार्यवाही की जा रही है।

शेयर ट्रेडिंग कम्पनी द्वारा हरदानिवासी युवती के साथ की धोखाधडीः- इंदौर की एक शेयर ट्रेडिंग कम्पनी द्वारा हरदा निवासी युवती के साथ शेयर मार्केंट में प्रोफिट कराने के नाम पर धोखाधडी करने की सूचना आई क्राईम वॉच पर प्रकरण की जांच की जा रही है।

मोबाइल फोन पर युवती को अशलील मैसेज करने वाले पकडायें :-  मोबाइल फोन पर परेशान करने  के संबंध में 35 शिकायते प्राप्त हुई जिन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सूचनाकर्ताओं की समस्या का समाधान किया गया।
भंवरकुऑ निवासी युवती को बार-बार फोन पर परेशान करने पीथमपुर निवासी युवक को युवती की शिकायत पर युवक को पकड कार्यवाही हेतु थाना भंवरकुऑ के सुपुर्द किया गया। 
आवारातत्व :-  1. थाना मल्हारगंज क्षेत्र में कुछ हुडदंगियों  द्वारा शराब पीकर हंगामा मचाने वालों की सूचना आई क्राईम वॉच पर सूचना पर तत्काल थाना मल्हारगंज द्वारा कार्यवाही की गई।

2. थाना परदेशीपुरा क्षेत्र में सूनसान मैदान पर कुछ आसामाजिक तत्वों के बैठे होने की सूचना आई क्राईम वॉच पर सूचना पर तत्काल थाना परदेशीपुरा द्वारा कार्यवाही की गई।

देर रात तक डीजे बजने संबंधी सूचना :- देर रात्रि में तेज आवाज में चल रहे डीजे को बंदकराने के लिए सूचनाकर्ताओं ने मांगी मदद। क्राईम वॉच टीम द्वारा अलग अलग स्थानों पर तत्काल कार्यवाही कर डीजे बंद कराकर रहवासियों को पहुंचाई मदद।

सिटीजन कॉप :-  सिटीजन कॉप एनड्रयड एप्लीकेशन दर्ज की गई मोबाइल चोरी व अन्य शिकायतों का स्टेटस जानने हेतु लगातार सूचनाकर्ता ले रहे हैं क्रांइम वॉच का सहयोग, जिस पर सूचनाकर्ताओं को उनके द्वारा की गई शिकायत का स्टेटस प्रदाय किया जा रहा है । 

एटीएम फ्रॉडः- कई सूचनाकर्ताओं ने की सूचना अज्ञात कॉलर द्वारा स्ंवय को बैंक अधिकारी बताते हुए  अकाउंट व एटीएम पिन की जानकारी लेने की कोशिश लाते हुये कट मारकर निकलने जैसी कई सूचनायें प्राप्त हुई, जिनपर हमारे द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये सूचनाकर्ता को संतुष्ट किया ।

क्राईम वॉच पर प्राप्त सूचनाओं के माध्यम से 06 दर्जन से अधिकआरोपियों पर प्रभावी कार्यवाही की गई।

मित्तल दम्पत्ति की हत्या का पर्दाफाश दोनो आरोपी गिरफ्तार

एक लापरवाही बनी जानलेवा   

केयरटेकर द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर की गयी हत्या

इन्दौर-दिनांक 13 नवम्बर 2016- दिनांक 06.11.2016 को दिन करीब 01-02 बजे के मध्य डायल 100 एवं कंटोल रूम के माध्यम से यह सूचना प्राप्त हुई कि पुलिस थाना लसूडिया अन्तर्गत अपोलो डीबी सिटी के ऑरम-2 के फ्लेट क्रमांक 205 में वृद्ध दम्पत्ति की हत्या कर दी गई है। यह घटना अत्यंत ही गंभीर एवं चुनोैतीपूर्ण थी। पुलिस थाना के अधिकारी तत्काल पहुचे एवं घटनास्थल पर साक्ष्य के दृष्टि से तत्काल सुरक्षित किया एवं क्राईम ब्रांच के अधिकारियों सहित सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहॅुचे तथा उनके द्वारा घटना का सूक्ष्मता से निरीक्षणकर जॉच पडताल की गयी।
पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुये घटना का पर्दाफाश करने हेतु उचित दिशा निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा अनुसंधान में पाया गया कि घटना स्थल पर फोर्सफुल एन्ट्री नही हैं, मुखय बेडरूम से लगे हुए कक्ष में खून जमा होने से प्रथमदृष्टया यह समझ में आ गया था कि घटना का संबंध इस कक्ष से भी है। दम्पत्ति की लाश एक ही कक्ष में थी परिजनों के साथ घटना स्थल का मुआयना करने पर मोबाइल व चार्जर नही मिले जिस प्रकार से घटनास्थल का स्वरूप था जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि अपराधी को मौके से जो कुछ मिला उसी को लूट कर फरार हो गया। श्रीचंद्र मित्तल के दोनों पेर लकवाग्रस्त थे इस कारण से उन्हे केयरटेकर की आवशयकता पड़ती थी और उनकी पुत्री जो कि उनके पास के ही दूसरी बहुमंजिला ईमारत में ही रहती थी, ने बताया कि दो दिन पहले पिताजी ने एक केयरटेकर रखा था जो कि दो माह पहले भी काम कर चुका था। उसका पता लगाने के लिये पुलिस द्वारा एक टीम बनाकर अपोलो डीबी सिटी के सीसीटीबी कैमरों को खंगालना प्रारम्भ किया तो दो व्यक्ति जिनके चेहरे और नाम स्पष्ट नहीं हो रहे थे जिनको संदिग्ध के रूप में चिन्हित किया। समस्त तकनीकी संसाधनों का अत्यंत कुद्गालता से उपयोग करते हुए आरोपीगणों के संबंध में सटीक जानकारी प्राप्त की गयी। पुलिस थाना लसूडिया टीम द्वारा आने जाने वाले लोगों के रजिस्टर को देखने के बाद सुरेश नाम के एक व्यक्ति का श्रीचंद्र मित्तल के यहॉआना पाया गया। लगातार विवेचना एवं क्राईम ब्रॉच द्वारा किए गए प्रयासो के फलस्वरुप सात दिवस उपरांत अपराधी को पकडने में सफलता मिली। पूछताछ में मुखय आरोपी मनोज उर्फ बबलू चौधरी पिता भरत लाल चौधरी निवासी बी 75 बीनानगर सुखलिया ने बताया कि वह घटना दिनांक से दो माह पूर्व अगस्त माह में 6,7,8 अगस्त को खजराना के अबरार के माध्यम से श्रीचंद्र मित्तल के यहॉ गया था फिर उसके बाद वह काम छोड दिया था इस बीच इसका सम्पर्क अपने पुराने साथी धर्मेंद्र राजपूत पिता शिनारायण राजपूत निवासी बरवा खुर्रम थाना तलैन जिला राजगढ से हुई। दोनों तीन साल पहले शाजापुर में रिलायंस के टॉवर में काम करते हुए सम्पर्क में आये थे। दोनों ने मिलकर पैसे कमाने के उद्‌देश्य से यह अपराधिक योजना बनाई और उनकी योजना यह थी कि ऐसी जगह काम डाला जाये जहॉ पर उन्हे काफी पैसे मिले। मनोज चौधरी जो कि पूर्व में भी पुलिस थाना कोतवाली इंदौर में लूट का एक गम्भीर अपराध घटित कर चुका था, ने मित्तल दम्पत्ति के यहॉ घटना करने की योजना बनाई घटना में प्रयुक्त चाकू धर्मेंद्र ने उपलब्ध कराया इसी योजना के तहत दोनों 04 नबम्बर को मित्तल दम्पत्ति के यहॉ पहुचे और केयरटेकर कार्य करने की पुनः इच्छा जताई परंतु किसी के फ्लेट में आ जाने से धर्मेंद्र तत्काल फ्लेट से बाहर निकल गया तथा मनोज जो कि साथ में मिलकर अपराध करना चाहता था उस दिन घटना घटित करने की योजना कार्यरूप नहीं दे सका। वह भी कुछ देर बाद अपना केयरटेकर का कार्य करके निकल गया। अगले दिन मनोज अपने साथी धर्मेंद्र के साथ आया जरूर लेकिन उसे काफी पहले छोड दिया और फिर वह अकेले श्रीचंद्र मित्तल के यहॉ पहुॅचा दोनों दिन उसने अपना नाम रजिस्टर में सुरेश लिखा तथा गलत मोबाईल नम्बर एवं गलत पता रजिस्टर में दर्ज किया और घर के अंदर के जाकर श्रीचंद्र मित्तल को नित्य कर्म सम्पन्न कराया और इसी दौरान शांति देवी मित्तल दूसरे बेडरूम के बाथरूम में नहाने चली गई। इसी बीच लूट करने की नियत से मनोज ने श्रीचंद्र मित्तल की चाकू से प्राणघातक चोटें पहुचाकर हत्या कर दी। उसके बाद मनोज ने दूसरे बेडरूम के अलमारी की तलाशी लेने लगा तब तक शांति देवी खटपट की आवाज सुनकर बाथरूम से बाहर आ गई और उसे अलमारी चेक करने से रोका जिस पर से उसने शांति देवी मित्तल पर भी चाकू से प्राणघातक चोटें पहॅुचाई जिससे वह गिर गई और मनोज दूसरेकमरे की तलाशी लेने पहॅुच गया। उसी समय घायल शांति देवी उस कमरे तक पहॅुची फिर इसने घायल शांतिदेवी पर निर्दयतापूर्वक पुनः प्रहार किया और वह गिर पडी। मनोज उन्हे खींचकर जिस कमरे में श्रीचंद्र मित्तल की हत्या की थी वहॉ पहॅुचा दिया और जो भी सामान ओैर रूपये उसे मिले वह लेकर वहॉ से तेजी से निकल गया। उसके बाद वह बाहर आकर अपने साथी धर्मेंद्र से मिला और भमोंरी स्थित शराब दुकान पर गये और वहॉ शराब पिया फिर बस से दोनो उज्जैन गये वहॉ अपने-अपने रिश्तेदारों के यहॉ रूके तथा एक दिन बाद पुनः मिले और इंदौर आये वहॉ से फिर दोनों वापस निकल गये। आरोपी मनोज अलग-अलग शहरो में फरारी काटते हुए जब उन्हे लगा कि मामला ठण्डा पड रहा है तो यह वापस देवास होते हुए इंदौर आ रहा था देवास मे इसका साथी धर्मेंद्र भी इसे मिल गया वहॉ से दोनों जब इंदौर आ रहे थे तो उन्हे अरंडिया के पास से पुलिस ने पकड लिया। अपराधीगणों ने उक्त हत्याकाण्ड को करना कबूल किया तथा उनसे घटना में लूटा गया केनन कम्पनी का केमरा, 2 मोबाईल फोन एवं घटना में प्रयुक्त चाकू एवं नगदी जब्त किए गए। आरोपी मनोज को बिना किसी वेरीफिकेशन एवंजानकारी लिए बगैर मित्तल दम्पत्ति को भेजने वाले सर्विस प्रोवाइडर M-S SYZYGY HOSPITALITY AND CARE PVT LTD, 287 SECTOR B SLICE NO 1 SCH NO 78  ARYANA NR PANI KI TANKIके विरुध्द कार्यवाही की जाएगी ।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 41 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 13 नवम्बर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 12 नवम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 15 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 13 नवम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 नवम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06  संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती वारन्टी, 07 गिरफ्तारी तथा 82 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 13 नवम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्रद्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 नवम्बर 2016 को 02 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी तथा 82 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

इन्दौर 13 नवम्बर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 12 नवम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 26 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

04 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 13 नवम्बर 2016- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 नवम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी तथा 62 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 13 नवम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 नवम्बर 2016 को 07 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी तथा 62 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 13 नवम्बर 2016-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 12 नवम्बर 2016 को 22.20 बजे, मुखबिर की सूचना के आधार पर गांधीनगर झोपड़पट्‌टी इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलें, सीताराम उर्फ पप्पू पिता किशनलाल लोधी, राजेश पिता लक्ष्मीनारायण, तथा मुकेश पिता किशनलाल लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1300 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 नवम्बर 2016- पुलिसथाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 12 नवम्बर 2016 को 21.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमओजी लाईन मुर्गी केन्द्र इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यहीं रहने वाले योगेश पिता चंदूलाल मिथोरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।