इन्दौर -दिनांक २४ जुलाई २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा मनोज राय ने बताया कि क्राईम ब्रांच को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक युवक लैपटॉप बेचने की फिराक में घूम रहा है जो संभवतः चोरी का हो सकता है। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर उपपुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्र सिंह के मार्गदर्षन में, निरीक्षक जयंत राठौर व उनकी टीम के जितेन्द्र सेन, रणवीरसिंह तथा चंदर को लगाया गया। पुलिस की उक्त टीम द्वारा बताये गये स्थान व हुलिया के आधार पर संदिग्ध युवक को लैपटॉप सहित पकड़ा गया तथा पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम गजराज पिता नारायण सिंह सिसोदिया (२५) निवासी १३०/७ नंदानगर इंदौर का बताया तथा लैपटॉप चोरी का होना स्वीकार किया।
क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा युवक को हिरासत में लेकर विस्तृत पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह लैपटॉप उसने भमोरी क्षैत्र से कार के कॉच की पट्टी निकालकर चोरी किया था। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अन्य चोरिया करना भी स्वीकार किया। पुलिस द्वारा उक्त आरोपी गजराज की निषादेही पर ०१ बजाज पल्सर मोटरसायकल जो कि उसने सी-२१ मॉल इंदौर से चुराना बताया था बरामद की गई इसके अतिरिक्त ०१ डिजिटल कैमरा, ०२ मोबाईल फोन बरामद किये गये है। क्राईम ब्रांच द्वारा आरोपी गजराज पिता नारायणसिंह सिसोदिया (२५) निवासी १३०/७ नंदानगर इंदौर को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना विजयनगर इंदौर के सुपुर्द किया गया है जहॉ उससे पूछताछ की जा रही है, इससे अभी और भी चोरी की वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है।