Sunday, July 24, 2011

०१ शातिर चोर क्राईम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार, लैपटॉप, पल्सर मोटरसायकल, डिजिटल कैमरा आदि बरामद

इन्दौर -दिनांक २४ जुलाई २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा मनोज राय ने बताया कि क्राईम ब्रांच को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक युवक लैपटॉप बेचने की फिराक में घूम रहा है जो संभवतः चोरी का हो सकता है। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर उपपुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्र सिंह के मार्गदर्षन में, निरीक्षक जयंत राठौर व उनकी टीम के जितेन्द्र सेन, रणवीरसिंह तथा चंदर को लगाया गया। पुलिस की उक्त टीम द्वारा बताये गये स्थान व हुलिया के आधार पर संदिग्ध युवक को लैपटॉप सहित पकड़ा गया तथा पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम गजराज पिता नारायण सिंह सिसोदिया (२५) निवासी १३०/७ नंदानगर इंदौर का बताया तथा लैपटॉप चोरी का होना स्वीकार किया।
        क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा युवक को हिरासत में लेकर विस्तृत पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह लैपटॉप उसने भमोरी क्षैत्र से कार के कॉच की पट्टी निकालकर चोरी किया था। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अन्य चोरिया करना भी स्वीकार किया। पुलिस द्वारा उक्त आरोपी गजराज की निषादेही पर ०१ बजाज पल्सर मोटरसायकल जो कि उसने सी-२१ मॉल इंदौर से चुराना बताया था बरामद की गई इसके अतिरिक्त ०१ डिजिटल कैमरा, ०२ मोबाईल फोन बरामद किये गये है। क्राईम ब्रांच द्वारा आरोपी गजराज पिता नारायणसिंह सिसोदिया (२५) निवासी १३०/७ नंदानगर इंदौर को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना विजयनगर इंदौर के सुपुर्द किया गया है जहॉ उससे पूछताछ की जा रही है, इससे अभी और भी चोरी की वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है।

चोरी करने की नियत से घर में प्रवेष करते, ०३ बदमाश रंगे हाथ गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २४ जुलाई २०११- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक २३ जुलाई २०११ के ०३.४५ बजे फरियादी सुदंरसिंह पिता श्रीरामसिंह (४०) निवासी २११ बिचोली मर्दाना इंदौर की रिपोर्ट पर जगदीष पिता पीरूसिंह चौहान, शंकर उर्फ अमित पिता राजेन्द्र तथा रिषी पिता महेष पासी के विरूद्व धारा ४५७ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया।
         पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक २३ जुलाई २०११ के रात्री ०१.१५ बजे फरियादी सुदंरसिंह तथा उनका परिवार मेन गेट लगाकर सो रहे थे तभी चोरी करने की नियत से उपरोक्त तीनो आरोपियान ने मेनगेट कूद कर घर में प्रवेष करने की कोषिष की, फरियादी के जाग जाने पर तथा शोर मचाने पर उपरोक्त तीनो आरोपियान भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे आसपास के लोगो की मदद से मौके पर पकड लिया गया। पुलिस पलासिया द्वारा आरोपी जगदीष पिता पीरूसिंह चौहान (२२) निवासी ४९/१ संविद नगर इंदौर , शंकर उर्फ अमित पिता राजेन्द्र (२०) निवासी ७४/१ संविद नगर इंदौर तथा रिषी पिता महेष पासी (२२) निवासी ११६ सूरज नगर इंदौर को गिरफ्तार कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

६०० लीटर अवैध डीजल कीमती २७ हजार ५०० रूपये का बरामद, आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २४ जुलाई २०११- पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक २३ जुलाई २०११ को २०.१५ बजे कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खाद्य विभाग संतोष दुबे की रिपोर्ट पर १०३ ग्रीन पार्क धार रोड़ इंदौर निवासी लियाकत पिता शौकत अली (४०) के विरूद्व धारा ३/७ आवष्यक वस्तु अधिनियम के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया।
        पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार उपरोक्त आरोपी लियाकत अली ने मिततल कोल्ड स्टोर के पास अवैध रूप से डीजल संग्रह कर रखा था। पुलिस द्वारा लियाकत पिता शौकत अली (४०) निवासी ग्रीन पार्क धार रोड़ इंदौर को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से ६०० लीटर डीजल कीमती २७ हजार ५०० रूपये का जप्त कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

१० आदतन, २८ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २४ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २३ जुलाई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १० आदतन तथा २८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१६ स्थाई, ५४ गिरफ्तारी व १२८ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २४ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २३ जुलाई २०११ को १६ स्थाई, ५४ गिरफ्तारी व १२८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २४ जुलाई २०११- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक २३ जुलाई २०११ को १६.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टेलिफोन नगर इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले सूरज नगर इंदौर निवासी चंपालाल पिता सीताराम भीलाला तथा खजराना इंदौर निवासी महेन्द्र पिता भोलाराम पाटीदार को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११०० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
         पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २३ जुलाई २०११ को १८.२५ बजे बड़ला खजराना इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले अजीज, शेख आरीफ तथा कल्लू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५४० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २४ जुलाई २०११- पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक २३ जुलाई २०११ को ११.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर त्रिवेणी नगर चितावद इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले राम सिलावट पिता भैयालाल (४४) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३३५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
          पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २४ जुलाई २०११- पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक २३ जुलाई २०११ को ११.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर माणिकबाग पुल के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले नई बस्ती राहुल गांधी नगर इंदौर निवासी कान्हा पिता देवचंद्र (१९) तथा सुनिल पिता रामसिंग (२०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०१ चाकू तथा ०१ छुरा बरामद किया गया।
           पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।