Thursday, July 5, 2012

नकली अंकसूची एवं जाती /निवासी के प्रमाण पत्र बनाने वाले आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 05 जुलाई 2012- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर इंदौर द्वारा शहर में नकली कागजात तैयार करने की घटनाओं की रोकथाम के लिए अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को इस हेतु निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंतसिंह राठौर की टीम को इस अपराध की पतारसी हेतु लगाया गया। सूचना पर से वृन्दावन कालोनी मकान नंबर 185 में क्राईम ब्रांच एवं एस.टी.एफ. की संयुक्त टीम द्वारा दबिश देने पर उक्त मकान में जाली अंक सूची जिसमें हायर सेकंडरी से लेकर विश्वविद्यालय तक की एवं जाति प्रमाण पत्र ,मूल निवासी प्रमाण पत्र एवं विभिन्न कार्यालयों की सील के साथ आरोपियान सुनिल वेष्णव पिता रेवान दास (27) निवासी 185 वृन्दावन कालोनी एवं नरेश पिता कोमल प्रसाद शर्मा (52) निवासी 1166 स्कीम नंबर 51 इन्दौर को पकडा गया । उक्त जाली दस्तावेजो का कारोबार करने वाले जालसाजो को पकडने में संयुक्त टीम जिसमें क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंतसिंह राठौर के निर्देशन में उप निरीक्षक महेन्द्रसिंह परमार ,सहायक उप निरीक्षकभारतसिंह यादव, सउनि गणेश राम सोलंकी प्रआर नरेन्द्र, राजकुमार, तेज सिंह, रामअवतार दिक्षित , आर. संतोष सेंगर  एवं एस टी एफ प्रभारी शेलेन्द्र सिंह प्रआर. रोहीत आर सुनिल अमोलीया, आर बजरंग पथरोड, आर. बलवंत राव इंगले, आर. अजित इक्का, प्रविण, भागवत प्रसाद  का सराहनीय योगदान रहा।
    उक्त जालसाजो को अग्रिम कार्यवाही हेतु मय दस्तावेजो के थाना बाणगंगा के सुपर्द किया गया ।

डकैती की तैयारी का फरार आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 05 जुलाई 2012- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर इंदौर द्वारा शहर में बढ रही लुट, डकैती की वारदातों की रोकथाम के लिए अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को इस हेतु निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंतसिंह राठौर की टीम को इस अपराध की पतारसी हेतु लगाया गया। दिनांक 04/07/12 स्कीम नं 140 अग्रवाल पब्लिक स्कुल के पास से 5 व्यक्ति क्राईम ब्रांच एवं थाना पलासिया की संयुक्त टीम द्वारा पकडे जाकर आरोपीयों से 315 बोर का कटटा, 2 खटकेदार चाकु, बेसबाल का डंडा, आला नकब रस्सी, 2 मोटरसायकिलें एवं मोबाईल फोन बरामद किए गए थे जो थाना पलासिया पर अपराध क्रं 543/12 धारा 399, 402 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट का कायम किया जाकर विवेचना में हैं। आरोपियान कमलनारायणसिंह चौहान पिता स्व. जुगलकिशोरसिंह चौहान मकान नं 580 ग्रेटर ब्रजेश्वरी के यहॉ डाका डालने की योजना बनाते पकडे गए थे। घटना के वक्त आरोपी शिवा उर्फ शिवनारायण पिता रामचंद्र पांचाल नि- बिचोली मर्दाना इंदौर फरार हो गया था। फरार आरोपी को घटनाके बाद से ही क्राईम ब्रांच की टीम को पकडने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश से लगाया गया था। जिस पर सूचना मिली कि फरार आरोपी शिवा उर्फ शिवनारायण अपने घर बिचौली मर्दाना से बायपास चौराहे तरफ रिंगरोड पर आ रहा हैं। इस सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा उक्त आरोपी शिवा उर्फ शिवनारायण को पकडा एवं उसके कब्जे से 1 खटकेदार चाकु मिला। आरोपियों की पकडने में संयुक्त टीम जिसमें क्राईम ब्रांच की टीम निरीक्षक जयंतसिंह राठौर के निर्देशन में उप निरीक्षक महेन्द्रसिंह परमार ,सहायक उप निरीक्षक भारतसिंह यादव, सउनि विजेन्द्रसिंह जाट, प्रआरक्षक नरेन्द्रसिंह, प्रआर दीपक, प्रआर रजाक, प्रआर अनिल सिलावट, आरक्षक इफ्तखार खान, जितेन्द्र सेन, जितेन्द्र परमार, भगवान, मनीष, संतोष, धमेन्द्र, देवेन्द्र एवं थाना पलासिया की टीम का सराहनीय योगदान रहा।

कुखयात बदमाश रासुका के तहत्‌ निरूद्व

इन्दौर -दिनांक 05 जुलाई 2012- पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली, क्षेत्रांतर्गत 68 साउथतोड़ा इंदौर निवासी अब्दुल कादिर उर्फ कदरा पिता इब्राहिम (50) की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु जिला दंडाधिकारी महोदय इंदौर के आदेशानुसार उपरोक्त कुखयात बदमाश अब्दुल कादिर उर्फ कदरा को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत्‌ हिरासत में लिया गया जिसे सेन्ट्रल जेल रीवा भेजा जायेगा।
        उल्लेखनीय है कि कुखयात बदमाश अब्दुल कादिर उर्फ कदरा पिता इब्राहिम (50) निवासी 68 साउथतोड़ा इंदौर के विरूद्व थाना सेन्ट्रल कोतवाली तथा शहर के अन्य थानो पर हत्या का प्रयास, मारपीट, अडीबाजी, अवैध हथियार आदि जैसे कुल 25 प्रकरण पंजीबद्व होकर विभिन्न न्यायालय में विचाराधीन है।
      नगर पुलिस अधीक्षक सेन्ट्रल कोतवाली राजेद्गा रघुवंद्गाी के निर्देशन में थाना प्रभारी सेन्ट्रल कोतवाली अतिक अहमद खान तथा उनकी टीम द्वारा उपरोक्त बदमाश कदरा को गिरफ्तार कर इसकी बढती हुई अपराधिक गतिविधीयों पर अंकुश लगाने तथा लोक परिद्गाांति बनाये रखने के उद्‌देद्गय से इसे राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत्‌ निरूद्व किया गया।

02 आदतन, 17 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 05 जुलाई 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 03 जुलाई 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन, 17संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

18 स्थाई, 46 गिरफ्तारी व 147 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 05 जुलाई 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 जुलाई 2012 को 18 स्थाई, 46 गिरफ्तारी व 147 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
      पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 05 जुलाई 2012- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 04 जुलाई 2012 को 13.50 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पान की दुकान रिंगरोड़ इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले सोलंकी नगर इंदौर निवासी रामप्रसाद पिता केद्गारिया (52) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 550 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 05 जुलाई 2012- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 04 जुलाई 2012 को 20.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कुन्दन नगर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले जीएनटी मार्केट निवासी शाहरूख पिता गफूर (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपये कीमत की 24 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 04 जुलाई 2012 को 18.30 बजे संजय गांधी नगर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले कमलेद्गा पिता बाबूलाल (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 05 जुलाई 2012- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 04 जुलाई 2012 को 10.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गीताभवन चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमतेहुये मिले गांधी ग्राम खजराना निवासी तोसिफ पिता मोहम्मद शाबिर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 04 जुलाई 2012 को 12.55 बजे इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्पलेक्स इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले गौरीनगर इंदौर निवासी सन्नी पिता राजू (18) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 04 जुलाई 2012 को 21.00 बजे बायपास लोटस गार्डन के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले मोहम्मद सागीर पिता मोहम्मद नादीर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
      पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 04 जुलाई 2012 को 11.40 बजे अंबेडकर चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले संजय नगर धार निवासी गिरीद्गा उर्फ योगेद्गा पिता राजाराम (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 फालिया जप्त किया गया।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।