Thursday, July 5, 2012

डकैती की तैयारी का फरार आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 05 जुलाई 2012- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर इंदौर द्वारा शहर में बढ रही लुट, डकैती की वारदातों की रोकथाम के लिए अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को इस हेतु निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंतसिंह राठौर की टीम को इस अपराध की पतारसी हेतु लगाया गया। दिनांक 04/07/12 स्कीम नं 140 अग्रवाल पब्लिक स्कुल के पास से 5 व्यक्ति क्राईम ब्रांच एवं थाना पलासिया की संयुक्त टीम द्वारा पकडे जाकर आरोपीयों से 315 बोर का कटटा, 2 खटकेदार चाकु, बेसबाल का डंडा, आला नकब रस्सी, 2 मोटरसायकिलें एवं मोबाईल फोन बरामद किए गए थे जो थाना पलासिया पर अपराध क्रं 543/12 धारा 399, 402 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट का कायम किया जाकर विवेचना में हैं। आरोपियान कमलनारायणसिंह चौहान पिता स्व. जुगलकिशोरसिंह चौहान मकान नं 580 ग्रेटर ब्रजेश्वरी के यहॉ डाका डालने की योजना बनाते पकडे गए थे। घटना के वक्त आरोपी शिवा उर्फ शिवनारायण पिता रामचंद्र पांचाल नि- बिचोली मर्दाना इंदौर फरार हो गया था। फरार आरोपी को घटनाके बाद से ही क्राईम ब्रांच की टीम को पकडने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश से लगाया गया था। जिस पर सूचना मिली कि फरार आरोपी शिवा उर्फ शिवनारायण अपने घर बिचौली मर्दाना से बायपास चौराहे तरफ रिंगरोड पर आ रहा हैं। इस सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा उक्त आरोपी शिवा उर्फ शिवनारायण को पकडा एवं उसके कब्जे से 1 खटकेदार चाकु मिला। आरोपियों की पकडने में संयुक्त टीम जिसमें क्राईम ब्रांच की टीम निरीक्षक जयंतसिंह राठौर के निर्देशन में उप निरीक्षक महेन्द्रसिंह परमार ,सहायक उप निरीक्षक भारतसिंह यादव, सउनि विजेन्द्रसिंह जाट, प्रआरक्षक नरेन्द्रसिंह, प्रआर दीपक, प्रआर रजाक, प्रआर अनिल सिलावट, आरक्षक इफ्तखार खान, जितेन्द्र सेन, जितेन्द्र परमार, भगवान, मनीष, संतोष, धमेन्द्र, देवेन्द्र एवं थाना पलासिया की टीम का सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment