Thursday, July 5, 2012

नकली अंकसूची एवं जाती /निवासी के प्रमाण पत्र बनाने वाले आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 05 जुलाई 2012- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर इंदौर द्वारा शहर में नकली कागजात तैयार करने की घटनाओं की रोकथाम के लिए अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को इस हेतु निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंतसिंह राठौर की टीम को इस अपराध की पतारसी हेतु लगाया गया। सूचना पर से वृन्दावन कालोनी मकान नंबर 185 में क्राईम ब्रांच एवं एस.टी.एफ. की संयुक्त टीम द्वारा दबिश देने पर उक्त मकान में जाली अंक सूची जिसमें हायर सेकंडरी से लेकर विश्वविद्यालय तक की एवं जाति प्रमाण पत्र ,मूल निवासी प्रमाण पत्र एवं विभिन्न कार्यालयों की सील के साथ आरोपियान सुनिल वेष्णव पिता रेवान दास (27) निवासी 185 वृन्दावन कालोनी एवं नरेश पिता कोमल प्रसाद शर्मा (52) निवासी 1166 स्कीम नंबर 51 इन्दौर को पकडा गया । उक्त जाली दस्तावेजो का कारोबार करने वाले जालसाजो को पकडने में संयुक्त टीम जिसमें क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंतसिंह राठौर के निर्देशन में उप निरीक्षक महेन्द्रसिंह परमार ,सहायक उप निरीक्षकभारतसिंह यादव, सउनि गणेश राम सोलंकी प्रआर नरेन्द्र, राजकुमार, तेज सिंह, रामअवतार दिक्षित , आर. संतोष सेंगर  एवं एस टी एफ प्रभारी शेलेन्द्र सिंह प्रआर. रोहीत आर सुनिल अमोलीया, आर बजरंग पथरोड, आर. बलवंत राव इंगले, आर. अजित इक्का, प्रविण, भागवत प्रसाद  का सराहनीय योगदान रहा।
    उक्त जालसाजो को अग्रिम कार्यवाही हेतु मय दस्तावेजो के थाना बाणगंगा के सुपर्द किया गया ।

No comments:

Post a Comment