इन्दौर-दिनांक 26 फरवरी 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर
इन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल
दिनांक 25 फरवरी 2020 के सुबह से आज दिनांक 26 फरवरी 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व
गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही
करते हुए कुल 171 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके
अंतगर्त-
46 आदतन व 31 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2020 को शहर
में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत
में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 46 आदतन व 31 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
07 गैर जमानती, 47 गिरफ्तारी एवं 116 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत
में कल दिनांक 25 फरवरी 2020 को 07 गैर जमानती,
47 गिरफ्तारी एवं 116 जमानती
वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट
तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुएं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2020 को, मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर अर्जुनपुरा मल्टी के पास नाले किनारे और तरण पुष्कर के
पीछे नाले के पास इंदौर से ताश पत्तो के
द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, दीपक पिता फूलचंद कोठे, विजय पिता
छगन, गणेश पिता काशीराम सुरागे,
राकेश पिता पन्नालाल पीपले, सोनू पिता
छगन, मनोज पिता मुन्नालाल, दीपक पिता मोतीलाल पगारे, राहुल पिता हीरालाल कोठे, को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1600 रुपये नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व
जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित,
18 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2020 को 19.30 बजें, मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर रानीपुरा रोड नई बागड गली कार्नर इंदौर से अवैध शराब
बेचतें/ले जाते मिले, 39 नार्थतोडा इंदौर निवासी शेरु खान कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2020 को, 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर निरंजनपुर
नई बस्ती गुरुद्वारे के पास इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें,705
निरंजनपुर नई बस्ती इंदौर निवासी मन्जुबाई को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से 500 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना
खजराना द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल नगर कर्बला मैदान के
पास खजराना इदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिल, 50 मायापुरी इंदौर निवासी संजय राठौर
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रुपये कीमत की 2 लीटर
अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2020 को 20.0 बजंे
मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एम.आर 4 ब्रिज परदेशीपुरा इंदौर से अवैध शराब
बेचतें/ले जाते मिलें, 1367 भागीरथपुरा थाना बाणगंगा इंदौर निवासी गोपाल को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2200 रुपये कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना
अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2020 को 17.5 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुदामा नगर झोपड़ पट्टी में
रोड इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलंे, 341 नगर थाना चंदननगर इंदौर निवासी
सुलतान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1300 रुपये कीमत की 22 क्वाटर व
अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2020 का,े मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों सें अवैध शराब
बेचतें/ले जाते मिलें, 30 नये क्वाटर सी 2-205 दुसरी पल्टन थाना एरोड्रम इंदौर
निवासी सतीश, ग्राम टिकरी थाना विश्व विध्यालय जिला रीवा हाल मुकाम आयसर
चैराहे के पास पटैल नगर भेरु का मकान निवासी राम यादव और ग्राम सैरवासा थाना त्योद
जिला विदिशा हाल मुकाम लोदी मोहल्ला लोदी धर्मशाला के पास पीथमपुर इंदौर निवासी
राजाबाबू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2500 रुपये कीमत की 10 लीटर
अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राजंेद्रनगर द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2020 को 16.15 बजें, मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर रेती मंडी रेल्वे क्रासिंग के पास एबीरोड इंदौर से अवैध
शराब बेचतें/ले जाते मिलें, बंडा बस स्टेण्ड के पास सागर निवासी पप्पू उर्फ पुष्पेन्द्र
पिता दामोदरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें
कीमत की 15 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2020 को 16.20 बजें, मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर शमशान घाट गेट के पास गुजरखेडा महू इंदौर से अवैध शराब
बेचतें/ले जाते मिलें, होलीचोक गुजरखेडा महू निवासी मुकेश कोशल को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बड़गोंदा द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2020 को, मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर पातालपानी और आरोपी महेश का ओटला ग्राम कोदरिया इंदौर से
अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें,
आडापहा बसीपीपरी निवासी केशव बारिया, ग्राम
भाटिया खेडा निवासी जितंेद्र भाटिया और कोदरिया निवासी रमेश उर्फ महेश बलाई को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4050 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर व
60 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2020 को, 22.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नरेश की दुकान के सामने
ग्राम मरादपुर सांवेर इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलंे। सांवेर निवासी
किशोर पिता बापु सिंह राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1400 रूपयें
कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2020 को, 18.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम मिर्जापुर चैराहा पर
इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलंे, ग्राम मिर्जापुर निवासी कैलाश पिता मुलचन्द
केवट भोई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1260 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर
अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा
आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर
कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2020 को
मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टीआई माल के पास वाली गली एमजी रोड और मालवामिल
चैराहा इंदौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिले, 16 सोमनाथ
की जुनी चाल निवासी धन्नु कुशवाह और 670 पांडे का बगीचा निवासी अतुल यादव
कोे पकडा गया।
पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2020 को 17.20 बजें, मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर भोई मोहल्ला कोर्ट रोड इंदौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब
का सेवन करते हुए मिले, 1803 टाल मोहल्ला मंहु निवासी मो फरहान कुरैशी कोे पकडा गया।
पुलिस द्वारा
आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर
कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार सहित,
07 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना
बेटमा द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2020 कोें 0.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बालाजी चैराहा इंदौर से
अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, कुम्हार मोहल्ला बेटमा निवासी लक्ष्मण को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2020 को 16.30 बजें,, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
अकोला नर्सिग होम के पास परदेशीपरा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले
जाते मिलें, 225 कुलकर्णी का भट्टा चार नल के पास परदेशीपुरा निवासी नितीन को
पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2020 कोें 13.0 बजे, मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर चंद्रगुप्त मौर्य चैराहा शराब दुकान के सामनें इंदौर से
अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 1 सिंधी कालोनी बस स्टेंड के पास
निवासी अमन उर्फ विवेक को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त
किया गया।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2020 कोें 10.0 बजे, मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर रामरहिम कालोनी राऊ से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले
जाते मिलें, कुराडिया थाना नालछा जिला धार इंदौर निवासी संतोष गिरवाल को
पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2020 कोें 12.40 बजंे, मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर तीन नबंर स्कुल के पास पागनीसपागा से अवैध रूप से हथियार
लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 73 दुर्गा नगर मरीमाता चैराहा निवासी धर्मु को पकड़ा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2020 कोें
मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुदामा नगर झोपड पट्टी और केशरबाग रोड पर
अग्रेजी दुकान के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, सुदामा
नगर झोपड पट्टी निवासी मिथुन और स्कीम न 78 विजय नगर निवासी नीरज उर्फ राधे को पकड़ा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से पृथक- पृथक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा
आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर
कार्यवाही की गयी है।
अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमजी
रोड द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बिजली आफिस के पास
लोखंडे पुल और शिवाजी मार्केट जय हिंद भवन परिसर सें इंदौर से मादक पदार्थ गांजे
का सेवन करते हुए मिलें, 30/4 संतोष बेकरी के पास जुना रिसाला सदर बाजार इंदौर निवासी यश
राठौर और 117/2 परदेशीपुरा निवासी जगदीश कुमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की
गयी।
पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2020 को 18.30 बजें, मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर मां शारदा ट्रेवल्स के पास मा कालका मंदिर के पीछे इंदौर
से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, फ्लेट न 310 सेटेलाईट सिटी देवास नाका इंदौर
निवासी राजभान सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ
गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2020 को 16.10 बजें, मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर कल्याण मिल के खाली मैदान इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का
सेवन करते हुए मिलें, 19 कुलकर्णी का भट्टा शीलनाथ केंप निवासी रवि को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की
सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की
गयी।