Friday, December 18, 2020

· आनलाईन ठगी का शिकार हुये आवेदकों के सकुशल पैसे वापस कराने में क्राईम ब्रांच को मिली सफलता।

 ·        02 आवेदकों से हुई ठगी के क्रमशः 19190/- एवं 34789/- कुल 53979/- रू वापस वापस कराये।

 

·        क्रेडिट कार्ड से अनाधिकृत लेन देन तथा ओ0टी0पी0 प्रदाय करने पर खाते से हुआ था राशि का आनलाईन फ्राड।

 

इंदौर- दिनांक 18 दिसम्बर 2020-  आवेदक राहुल पाल निवासी जूनी द्वारा क्राईम ब्रांच इंदौर में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि अज्ञात व्यक्ति ने 8392825647 से संपर्क कर स्वयं को बैंक का कर्मचारी बताया तथा झांसे में लेकर उसका ओ0टी0पी0 प्राप्त कर खाते से 19190/- रूपये ठग लिये। प्राप्त शिकायत पर क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुये आवेदक से संपूर्ण जानकारी ज्ञात ठगी के पैसों को वापस करने के लिये तकनीकी संसाधनों का सदुपयोग करते हुये प्रयास किये गये जिसके चलते आवेदक केे ठगी के पैसे वापस सकुशल रिकवर कर लिये गये।

 

           इसी प्रकार आवेदक राधाकृष्ण शर्मा निवासी गोपुर चैराहा द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि अज्ञात व्यक्ति ने आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड से 34879/- रूपये का अनाधिकृत लेन देन किया है जिसके संबंध में आवेदक के पास 04 अलग अलग वित्तीय लेन देन हेतु ओ0टी0पी0 प्राप्त हुये थे किंतु आवेदक द्वारा किसी से ओ0टी0पी0 साझा ना करने के बावजूद लेन देन सफल हो गया व आवेदक के क्रेडिट कार्ड के लेनदेन संबंधी मैसेज प्राप्त हुआ जोकि अनाधिकृत होने पर उसने क्राईम ब्रांच कार्यालय में आकर शिकायत दर्ज कराई। उपरोक्त शिकायत पर क्राईम ब्रांच की टीम ने आवश्यक त्वरित कार्यवाही करते हुये आवेदक के अनाधिकृत संबंधी लेन देन के पैसों की कुल राषि 34879 को वापस रिफण्ड करा लिया इस प्रकार दोनों शिकायतों में 34879/- एवं 19190/- कुल 53979/- रू वापस कराये गये।

अवैध सट्टे का संचालन करने वाली महिला, क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।



★ सट्टा पर्चियों में लिखित अंको पर हार-जीत का दांव लगवाकर, कर रही थी अवैध  सट्टे का संचालन।

★ दांव लगाते 16 ग्राहक भी धराये।

★ कुल 17 आरोपी गिरफ्तार, तुकोगंज में मामला दर्ज।

★ 32 हजार नगदी व अन्य दस्तावेज बरामद।


इंदौर दिनांक 18 दिसम्बर 2020- पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र इंदौर (शहर) द्वारा अवैध रूप से संचालित होने वाले जुआ/सट्टे के अड्डे पर दबिश देकर बदमाशों की धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देषों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्राँच श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा जुआ सट्टा पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु क्राईम ब्रांच की टीमों के प्रभारियों को समुचित दिशा निर्देश दिये गये ।

            क्राईम ब्राँच इंदौर की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना तुकोगंज क्षेत्रांतर्गत गोमा की फेल में एक महिला अंको की सट्टा पर्ची पर पैसे के दाव लगाकर अवैध सट्टे का संचालन कर रही है। सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना क्राईम तुकोगंज पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये गोमा की फेल क्षेत्र में निगरानी रखकर सट्टे के अड्डे पर दविष दी जहां से 01 महिला नाम आशाबाई पिता विजय उर्फ विज्जू उम्र 46 वर्ष निवासी 32/1 गोमा की फेल तुकोगंज इंदौर अंको की सट्टा पर्ची बांटकर ग्राहकों से पैसे के दाव लगवाकर अवैध सट्टे का संचालन करती पाई गई जिसे हिरासत में लिया गया साथ ही मौके से 16 ग्राहकों को भी सट्टे पर दाव लगाते हुये पकड़ा सभी 17 आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा अभिरक्षा में लिया गया महिला के कब्जे से हिसाब किताब की डायरी, सट्टा पर्चियां, 21370 रू नगद बरामद किये, शेष 16 ग्राहक आरेपियों से भी नगदी व पर्चियां बरामद हुई हैं जोकि अधिकतर इंदौर के ही रहने वाले हैं तथा कुछ उज्जैन के भी निवासी हैं।


सभी आरोपियों के विरूद्ध सार्वजनिक जुआ अधिनियम की धारा 4 (क) के तहत थाना तुकोगंज में प्रकरण क्रमांक 500/2020 दर्ज किया जाकर विवेचना में लिया गया है।

 


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 92 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में

 


इन्दौर-दिनांक 19 दिसंबर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 18 दिसंबर 2020 के सुबह से आज दिनांक 19 दिसंबर 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 92 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


30 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 18 दिसंबर 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 09  संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


02 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी एवं 17 जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 दिसंबर 2020 को 02 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी एवं 17 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


जुआं/सट्टा की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 20 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2020 को 21.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टाटा स्टील चैराहा के पास रघुवंशी एव्हरफ्रेश की दुकान के पास  इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, टाटा स्टील चैराहा के पास रघुवंशी निवासी देवेन्द्र रघुवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे सेें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गयें।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2020 को 19.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रिंस होटल के पास बस स्टेण्ड ए बी रोड किशनगंज इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, प्लाट नं 50 पीस वेली कालोनी डम्मर सिंह ,आजाद पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से रुपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गयें।

पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2020 को 15.25 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जूनी इन्दौर शमशान घाट के पास से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 10 हाथी पाला धमेला मिर्ची वाले के पास निवासी भवानी शंकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 290 रुपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गयें।


पुलिस थाना लसुंडिया द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2020 को 15.25 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार हनुमान मंदिर के पास  बजरंग काकड नगर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, कमल जाधव पिता भानु जाधव, शुभम गोलकर पिता सुखदेव , कैलाश पिता गंगाराम चैहान मोहन चैहान पिता कालु चैहान, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 15600 रुप्यंे नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।

पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2020 को 21.45 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार ग्राम पालिया शिवजी चैक से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, ग्राम पालिया निवासी संदीप ,अकित, बिल्लु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।


पुलिस थाना महु द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2020 को 21.45 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार गौशाला मंदिर के पास तेलीखेडा महु सें ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, दिलीप, राहुल ,अमित, वैभव ,देवेन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से  50900 रुप्यंे नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।

पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2020 को 12.55 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार शासकीय देशी शराब की दुकान के पास सें ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, राहुल गोस्वामी, महादंेव दुबे, राजेश गोस्वामी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं। 


अवैध शराब सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार  

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 18 दिसंबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  चमार मोहल्ला खजराना और जूनी इन्दौर अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 368 चमार मोहल्ला निवासी कोमल सोंलकी और ताराबाई पति सेवाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से  400 रुपयें कीमत की 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 18 दिसंबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल नगर खजराना से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, गांधीग्राम खजराना निवासी नरेंद्र उर्फ कुबडा और 19 बी अशर्फी नगर खजराना इन्दौर निवासी अंजुम उर्फ लाईट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 400 रूपयें कीमत की 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध हथियार सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार  

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 18 दिसंबर 2020 को 23.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रातंर्गत विभिन्न स्थनो से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, धमेन्द्र ,गोपी,रोहितकोपकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से एक अवैध हथियार जप्त किये गये।

पुलिस थाना तुकोंगंज द्वारा कल दिनांक 18 दिसंबर 2020 को 13.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चाणक्य काम्पलेक्स मालवा मिल इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 338 राजीव नगर निवासी शहजाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 18 दिसंबर 2020 को 1.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रेस्टिज कालेज के साईड वाली गली स्कीम 74 विजयनगर  इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 239 डी के 01 स्कीम 74 विजय नगर इंदौर निवासी पप्पन उर्फ धीरज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध  मुठ जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


एरोड्रम क्षेत्र में हुए सनसनीखेज दोहरे अंधेकत्ल का, पुलिस ने 12 घंटे में किया खुलासा।

 


·       पुलिस आरक्षक की उसकी पत्नी सहित की गई थी, नृशंस हत्या।

·       नाबालिक बेटी ने ही अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर दिया, अपने माता पिता की हत्या को अंजाम।

·       पुलिस की तत्परता से मात्र 12 घंटे में आरोपी को घटना में प्रयुक्त हथियार सहित किया गिरफ्तार।

 

इंदौर -दिनांक 18 दिसंबर 2020- थाना एरोड्रम पर कल दिनांक 17 दिसंबर को  सूचना प्राप्त हुई थी कि रुकमणी नगर में एक घर में दंपत्ति की नृसन्स हत्या कर दी गई है तथा ताला बाहर से लगा हुआ है। घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना प्रभारी सीएसपी एडिशनल एसपी, एसपी तथा डीआईजी इंदौर शहर घटनास्थल पर पहुंच घटनास्थल का मुआयना किया गया। घटना सनसनीखेज गंभीर तथा अज्ञात अंधे कत्ल की थी यह पुलिस के लिए अत्याधिक चुनौतीपूर्ण घटना थी।

     घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन श्री योगेश देशमुख द्वारा त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देश दिए गए। उसके परिपालन में डीआईजी इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र तथा पुलिस अधीक्षक श्री विजय खत्री द्वारा अति पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन- 2 डॉ प्रशांत चौबे, नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्री जयंत राठौर तथा थाना प्रभारी श्री राहुल शर्मा के नेतृत्व में प्रथक प्रथक प्रथक टीमें गठित कर उन्हें योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

 

उक्त टीमों के द्वारा घटना के संबंध में विभिन्न प्रकार की पूछताछ, तकनीकी सर्विलांस तथा सीसीटीवी फुटेज आदि के विश्लेषण करना प्रारंभ किया गया। सतत् प्रयास के दौरान लगभग 50 से अधिक साथियों से पूछताछ की गई वही करीब 200 कैमरों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए इसी प्रकार तकनीकी टीम द्वारा बड़ी मात्रा में डाटा का विश्लेषण अध्ययन किया गया जिसके परिणाम स्वरूप मात्र 12 घंटे में ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए।

घटना के संबंध में खुलासा होने पर यह ज्ञात हुआ कि मृतक पति-पत्नी तथा उनका बेटा और उनकी एक बेटी साथ में रहते थे तथा बगल के घर में उक्त दंपत्ति के माता-पिता निवास करते थे। घटना दिनांक को मृतक दंपत्ति का बेटा उनके माता-पिता यानि अपने दादा-दादी के साथ था तथा बेटी और दंपत्ति घर में सोए हुए थे। घटना के बाद से दंपत्ति की नाबालिग बेटी फरार थी तथा घटना के समय आवाजें आने पर उसके संदिग्ध आचरण की सूचना आसपास के लोगों द्वारा दी गई थी विभिन्न सर्विलांस के आधार पर ज्ञात हुआ कि उक्त नाबालिक लड़की का धनंजय यादव उर्फ डीजे निवासी महावीर मार्ग गांधीनगर से संपर्क था तथा इसी बात को लेकर पूर्व में विवाद आदि भी हुए थे। घटना के बाद से उक्त धनंजय यादव भी फरार हो गया था लगातार साक्षी विश्लेषण पर घटना का पता चला की उक्त नाबालिक लड़की एवं धनंजय यादव ने आपस में पूर्व योजना बनाकर उक्त हत्या को अंजाम दिया गया है। घटना का कारण घर में रखे रुपए आदि लूटना तथा उनको रोक-टोक करने से रंजिश का बदला लेना था।

 घटना में अपने गंभीर कृत्य के प्रति सहानुभूति के लिए उक्त नाबालिक बच्ची के द्वारा एक नोट भी लिखा गया, जिसमें उसने सरासर फर्जी आरोप अपने पिता पर लगाना उसके द्वारा स्वयं स्वीकार किया गया है।

 

घटना के संबंध में पूर्ण पता रसी करने पर ज्ञात हुआ कि आरोपियों द्वारा पूर्ण तैयारी करके एक बड़ा बकानुमा चाकू तथा एक दरातां लाकर प्रातः 4:00 बजे जैसे ही लड़की ने दरवाजा खोला और आरोपी धनंजय घर में प्रवेश हुआ । योजनाबद्ध तरीके से पहले आरक्षक की पत्नी पर वार किया गया, उसके पश्चात आरक्षक की हत्या की गई। हत्या उपरांत उन्होंने घर से अलमारी में रखे हुए लगभग 1,19,000/- रुपय लेकर यहां वहां होते-होते मंदसौर तरफ भागे तथा आगे राजस्थान जाकर रहने का इरादा था, लेकिन पुलिस की नाकाबंदी चेकिंग के कारण डर के कारण नहीं जा पाए और पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिए गए।

     दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ घटना में प्रयुक्त हथियार, रुपए तथा बाइक आदि बरामद कर जप्त कर ली गई है।

उक्त सनसनीखेज घटनाक्रम पर त्वरित कार्यवाही करने वाली टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर द्वारा 20 हजार रुपए के नगर पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।