· 02 आवेदकों से हुई ठगी के क्रमशः 19190/- एवं 34789/- कुल 53979/- रू वापस वापस कराये।
·
क्रेडिट कार्ड से अनाधिकृत लेन देन तथा ओ0टी0पी0 प्रदाय करने पर खाते से हुआ था राशि
का आनलाईन फ्राड।
इंदौर-
दिनांक 18 दिसम्बर 2020- आवेदक राहुल पाल निवासी जूनी द्वारा क्राईम
ब्रांच इंदौर में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि अज्ञात व्यक्ति ने 8392825647 से संपर्क कर
स्वयं को बैंक का कर्मचारी बताया तथा झांसे में लेकर उसका ओ0टी0पी0 प्राप्त कर खाते से 19190/- रूपये ठग लिये। प्राप्त
शिकायत पर क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुये आवेदक से
संपूर्ण जानकारी ज्ञात ठगी के पैसों को वापस करने के लिये तकनीकी संसाधनों का
सदुपयोग करते हुये प्रयास किये गये जिसके चलते आवेदक केे ठगी के पैसे वापस सकुशल
रिकवर कर लिये गये।
इसी प्रकार आवेदक राधाकृष्ण शर्मा
निवासी गोपुर चैराहा द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि अज्ञात व्यक्ति ने
आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड से 34879/- रूपये का अनाधिकृत लेन देन किया है जिसके संबंध
में आवेदक के पास 04
अलग
अलग वित्तीय लेन देन हेतु ओ0टी0पी0 प्राप्त हुये थे किंतु आवेदक द्वारा किसी से ओ0टी0पी0 साझा ना करने के बावजूद लेन देन सफल हो गया व
आवेदक के क्रेडिट कार्ड के लेनदेन संबंधी मैसेज प्राप्त हुआ जोकि अनाधिकृत होने पर
उसने क्राईम ब्रांच कार्यालय में आकर शिकायत दर्ज कराई। उपरोक्त शिकायत पर क्राईम
ब्रांच की टीम ने आवश्यक त्वरित कार्यवाही करते हुये आवेदक के अनाधिकृत संबंधी लेन
देन के पैसों की कुल राषि 34879 को
वापस रिफण्ड करा लिया इस प्रकार दोनों शिकायतों में 34879/- एवं 19190/- कुल 53979/- रू वापस कराये
गये।
No comments:
Post a Comment