Saturday, August 31, 2019

छोटी बहन से झगडा कर घर छोडकर गई नाबालिक अपघता को पुलिस थाना राऊ द्वारा 24 घण्टे के अंदर बरमाद किया गया।



इन्दौर दिनांक 31 अगस्त 2019- इन्दौर जिले मे अपहरण के अपराधो पर नियन्त्रण एवं इनमें लिप्त आरापियों की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर शहर श्रीमति रुचि वर्धन मिश्र द्वारा जिले के समस्त पुलिस अधिकारियो को निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मोहम्मद युसुफ कुरैशी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-03 श्री प्रशान्त चौबे के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री एस.एस.तोमर द्वारा अपने अधीनस्थ थाना प्रभारियो को निर्देश दिये है।
 दिनांक 30.08.2019 को फरियादी - रमेश पिता लक्ष्मण वामनिया निवासी मण्डले कालोनी  राऊ ने अपने पडोसी प्रकाश वनडोड के साथ हाजिर थाना आकर जुबानी रिपोर्ट किया की मैं उक्त पते पर रहता हूँ।  मजदूरी  करता  हूँ।  कल मै व मेरी पत्नि मीरा घर से सुवह 9.00 वजे काम पर निकल गये थे।  मेरे मेरी बडी लडकी व तीन बच्चे घर पर ही थे । मै व मेरी पत्नि काम करके शाम को 6.00 वजे घर पर आया तो बच्चो ने बताया कि मेरी लडकी दोपहर 12.00 बजे के घर सेकही जाने का वोलकर चली गयी है जो अभी तक वापस नही आयी है  हमने आसपास रिस्तेदारो मे पता किया कही पता नही चला। कोई अज्ञात वदमाश मेरी लडकी को वहला फुसला कर भगा कर ले गया रिपोर्ट कर्ता हूँ। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना राऊ मे अपराध क्रमांक 319/19 धारा 363 भादवि का पंजीबध्द कर जांच मे लिया गया ।
                उक्त प्रकरण मे राऊ पुलिस स्टाफ द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए अपघाता की तलाश हेतु  टीम  गठित कर  राऊ थाना क्षेत्र  के आसापास के इलाको  व एक टीम को इन्दौर शहर  मे  तलाश हेतु रवाना किया गया  ,साथ ही तकनीकी की मदद ली व सीसीटीवी फुटैज चैक किये गये , अपघता बालिका के मोबाईल की लोकेशन के आधार पर तलाश की गई। अपघता के मोबाईल की टावर लोकेशन इन्दौर रेल्वे स्टेशन पर प्राप्त हुई, अपघत बालिका को इन्दौर रेल्वे स्टेशन के आसपास तलाश किया गया। इस कडी मे पुलिस को सफलता प्राप्त हुई ,अपघता को  इन्दौर रेल्वे स्टेशन से बरामद किया गया। अपघत बालिका को थाने पर लाकर उसके कथन लिखे गये जिसने अपने कथन मे बताया कि मेरा छोटी बहन से झगडा हो गया था, जिससे नाराज होकर बस मे बैठकर इन्दौर रेल्वे स्टेशन आ गई थी। उसके साथ कोई भी घटनाघटित नही है। अपघता को दस्तयाब कर उसके माता पिता के सुपुर्द किया गया।
                उक्त बालिका की दस्तयाबी हेतु थाना प्रभारी राऊ निरीक्षक दिनेश वर्मा ,उनि राजुसिहं चौहान, आर. 3764 रामवीर गुर्जर, म.आर. 2843 पुष्पा चौहान, म.आर.1438 सीमा परमार  की महत्वपूर्ण भुमिका रही।




· नशे के सौदागर 1 किलो 300 ग्राम गांजा के साथ पुलिस कोतवाली महू की गिरफ्त में। · आरोपी के विरूध्द एनडीपीएस एक्ट प्रकरण पंजीबंध्द ।



इंदौर दिनांक 31 अगस्त 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र द्वारा शहर मे बढते अपराधो की की रोकधाम व अवैध मादक पदार्थ की बिक्री के विरूद्ध सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अवधेश कुमार गोस्वामी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू  श्री धर्मराज मीणा के मार्गदर्शन में अनुविभागिय अधिकारी अनुभाग महू श्री विनोद कुमार शर्मा के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना कोतवाली महू पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस टीम को दिनांक 30.08.2019 के समय 11.12 बजे मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि क्षेत्र के शासकीय प्राथामिक स्कूल के पास भोई मोहल्ला महू के समाने अवैध गांजा बेचने की नियत से खडा है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर तत्काल टीम गठित की गई तथा टीम द्वारा मुखबिर बताये अनुसार उक्त स्थान से एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा जिसकी विधिवत तलाशी लेते उसके पास से 1 किलो 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किमती लगभग 65000 रूपये जप्त किया ।
          आरोपी राहुल पिता गौरेलाल उम्र 27 वर्ष निवासी राजमोहल्ला महू के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबंद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपी से पूछताछ जारी है,जिससे गांजा के सौदागरों के सम्बध में जानकारी प्राप्त कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जावेगी।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी योगेश सिह तोमर उनि. सुखलाल दिवाकर उनि संगीता बरिया ,उनि,मिकिता चौहान, उनि.अभिषेक पटेल,सउनि मेहताबसिह,आर.1482 नीरज,आर.359 नरेन्द्र ,आर.16 संजय पटेल,आर.3006 राजेन्द्र  आर.88 हितेश,आर.3726 सुखराम, की  संराहनीय भूमिका रही है।



लोगों को धोखे में रखकर, फर्जी तरीके से ईलाज करने वाला फर्जी डॉक्टर, पुलिस थाना गौतमपुरा की गिरफ्त में




इन्दौर- दिनांक 31 अगस्त 2019- क्षेत्र में फर्जी डिग्री के आधार पर ईलाज करने वाले फर्जी डॉक्टर की सूचना मिलने पर दिनांक 30/08/19 को खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर चंद्रकला पंचोली, मेडीकल ऑफिसर डॉक्टर सुनील असाठी व बीपीएम श्री दिनेश पाटीदार के साथ थाना प्रभारी गौतमपुरा श्री मनीष डावर द्वारा अपने हमराह बल के साथ डॉ. खलील एहमद के क्लीनिक गौतमपुरा मे टीम द्वारा छापामार कार्यवाही की गई। जांच के दौरान पाया गया कि खलील एहमद नामक व्यक्ति के द्वारा अपनी दुकान के बोर्ड पर तथा मरीजो को दिये जाने वाले उपचार की पर्ची पर एम.बी.बी.एस., डीऑर्थो (पटना) तथा एम.एस (पटना) की डिग्री होने का उल्लेख फर्जी तरीके से किया जाकर आम जनता को इस डिग्री का धोखा देते हुए डॉक्टर के रूप मे अनाधिकृत रूप से ईलाज करते हुए पैसा वसूला जा रहा है। जबकि मौके पर जांच के दौरान खलील एहमद के पास उसके द्वारा बताई जा रही कोई डिग्री होना नही पाई गई और न ही इस व्यक्ति का एंव इसके द्वारा चलाये जा रहे क्लीनिक का मेडीकल काउन्सलिंग मे कोई भी रजिस्टेशन होनापाया गया। मौके पर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर चंद्रकला पंचोली द्वारा फर्जी डाक्टर से पूछताछ करते क्लिनिक मे रखी दवाइयो के उपयोग के बारे मे सही जानकारी नही बता पाया और अपनी  एम.बी.बी.एस की डिग्री का फुल फार्म भी नहीं बता पाया।
            उक्त फर्जी डॉक्टर द्वारा लोगों को गुमराह कर फर्जी तरीके से ईलाज करने के परिपेक्ष्य में पंचनामा मौके पर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर चंद्रकला पंचोली द्वारा बनाया गया। जिसके आधार पर आरोपी फर्जी डाक्टर खलील एहमद के विरुद्ध थाना गोतमपुरा पर अप.क्र. 171/19 धारा- 420 भा.द.वि. व म.प्र. 24 आर्युविज्ञान परिषद अधिनियम का दर्ज कर विवेचना मे लिया गया है। जिसमें पूछताछ के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।
उक्त कार्यवाही मे ब्लाक मेडीकल ओफीसर की टीम के साथ थाना गौतमपुरा के थाना प्रभारी श्री मनिष डाबर, उप.निरी. विष्णुप्रसाद मण्डलोई, प्र.आर. 1737 लक्ष्मीनारायण पटेल, प्र.आर. 536 भारतसिह आर.317 विजय,आर.1968 लालुराम, म.आर.4096 आरती की अहम भूमिका रही ।



एसपीसी के कैडेट्‌स ने तिंछा गांव पहुंच पढ़ाया, स्वच्छता का पाठ।




इंदौर- दिनांक 31 अगस्त 2019- स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के अंतर्गत चयनित शासकीय स्कूलों बच्चों को इंदौर पुलिस द्वारा पुलिस की सामान्य जानकारी व सामाजिक बातों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही इन बच्चों को स्कूलों के शिक्षक व एसपीसी के प्रशिक्षकों द्वारा इन्दौर शहर एवं आसपास स्थित एतिहासिक महत्व व प्राकृतिक स्थलों का शैक्षणिक भ्रमण करवाकर, आवश्यक जानकारियां प्रदान भी की जा रही है।
इसी श्रृंखला में कल दिनांक 30.08.19 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विघालय मूसाखेड़ी इंदौर के एसपीसी के कैडेट्‌स को तिंछा गांव व फॉल का भ्रमण करवाया गया। बच्चों ने तिंछा गांव में पहुंचकर, गांव के निवासियों को सफाई अभियान के अंतर्गत किये जा रहे कार्यो के बारें में बताते हुए, सभी को अपने शहर को स्वच्छ बनायें रखने के लिये ध्यान रखने वाली बातों की समझाईश दी गयी और साथ ही स्वच्छता पर बनाये गये पोस्टर्स का प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना की स्टेट कॉर्डिनेटर सुश्री अंजना तिवारी, पुलिस अधीक्षक फॉयर सर्विसेज इन्दौर, नोडल अधिकारी श्रीमती मनीषा पाठकसोनी, अति. पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर, उप पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री अजय बाजपेयी, तिंछा गांव के सरपंच श्री हिमांशु जी, शासकीय मूसाखेड़ी स्कूल की प्राचार्या श्रीमती राशि परिहार सहित स्कूल की शिक्षिकाएं व सिक्का कॉलेज की मॉस कम्यूनिकेशन के छात्र-छात्राएं एवं एसपीसी कैडेट्‌स इस भ्रमण कार्यक्रम में शामिल हुए। अधिकारियों द्वारा बच्चों को पर्यावरण सरंक्षण एवं जल के जीवन में महत्व को बताते हुए, उन्हे इसके प्रति जागरूक कर इनके सरंक्षण के लिये प्रेरित किया गया।
              बच्चो ने इस दौरान आस पास की हर चीज के बारें में बड़ी जिज्ञासा के साथ जानकारी प्राप्त की व खूब एन्जॉय किया गया।