Saturday, August 31, 2019

लोगों को धोखे में रखकर, फर्जी तरीके से ईलाज करने वाला फर्जी डॉक्टर, पुलिस थाना गौतमपुरा की गिरफ्त में




इन्दौर- दिनांक 31 अगस्त 2019- क्षेत्र में फर्जी डिग्री के आधार पर ईलाज करने वाले फर्जी डॉक्टर की सूचना मिलने पर दिनांक 30/08/19 को खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर चंद्रकला पंचोली, मेडीकल ऑफिसर डॉक्टर सुनील असाठी व बीपीएम श्री दिनेश पाटीदार के साथ थाना प्रभारी गौतमपुरा श्री मनीष डावर द्वारा अपने हमराह बल के साथ डॉ. खलील एहमद के क्लीनिक गौतमपुरा मे टीम द्वारा छापामार कार्यवाही की गई। जांच के दौरान पाया गया कि खलील एहमद नामक व्यक्ति के द्वारा अपनी दुकान के बोर्ड पर तथा मरीजो को दिये जाने वाले उपचार की पर्ची पर एम.बी.बी.एस., डीऑर्थो (पटना) तथा एम.एस (पटना) की डिग्री होने का उल्लेख फर्जी तरीके से किया जाकर आम जनता को इस डिग्री का धोखा देते हुए डॉक्टर के रूप मे अनाधिकृत रूप से ईलाज करते हुए पैसा वसूला जा रहा है। जबकि मौके पर जांच के दौरान खलील एहमद के पास उसके द्वारा बताई जा रही कोई डिग्री होना नही पाई गई और न ही इस व्यक्ति का एंव इसके द्वारा चलाये जा रहे क्लीनिक का मेडीकल काउन्सलिंग मे कोई भी रजिस्टेशन होनापाया गया। मौके पर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर चंद्रकला पंचोली द्वारा फर्जी डाक्टर से पूछताछ करते क्लिनिक मे रखी दवाइयो के उपयोग के बारे मे सही जानकारी नही बता पाया और अपनी  एम.बी.बी.एस की डिग्री का फुल फार्म भी नहीं बता पाया।
            उक्त फर्जी डॉक्टर द्वारा लोगों को गुमराह कर फर्जी तरीके से ईलाज करने के परिपेक्ष्य में पंचनामा मौके पर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर चंद्रकला पंचोली द्वारा बनाया गया। जिसके आधार पर आरोपी फर्जी डाक्टर खलील एहमद के विरुद्ध थाना गोतमपुरा पर अप.क्र. 171/19 धारा- 420 भा.द.वि. व म.प्र. 24 आर्युविज्ञान परिषद अधिनियम का दर्ज कर विवेचना मे लिया गया है। जिसमें पूछताछ के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।
उक्त कार्यवाही मे ब्लाक मेडीकल ओफीसर की टीम के साथ थाना गौतमपुरा के थाना प्रभारी श्री मनिष डाबर, उप.निरी. विष्णुप्रसाद मण्डलोई, प्र.आर. 1737 लक्ष्मीनारायण पटेल, प्र.आर. 536 भारतसिह आर.317 विजय,आर.1968 लालुराम, म.आर.4096 आरती की अहम भूमिका रही ।



No comments:

Post a Comment