Saturday, August 31, 2019

· नशे के सौदागर 1 किलो 300 ग्राम गांजा के साथ पुलिस कोतवाली महू की गिरफ्त में। · आरोपी के विरूध्द एनडीपीएस एक्ट प्रकरण पंजीबंध्द ।



इंदौर दिनांक 31 अगस्त 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र द्वारा शहर मे बढते अपराधो की की रोकधाम व अवैध मादक पदार्थ की बिक्री के विरूद्ध सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अवधेश कुमार गोस्वामी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू  श्री धर्मराज मीणा के मार्गदर्शन में अनुविभागिय अधिकारी अनुभाग महू श्री विनोद कुमार शर्मा के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना कोतवाली महू पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस टीम को दिनांक 30.08.2019 के समय 11.12 बजे मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि क्षेत्र के शासकीय प्राथामिक स्कूल के पास भोई मोहल्ला महू के समाने अवैध गांजा बेचने की नियत से खडा है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर तत्काल टीम गठित की गई तथा टीम द्वारा मुखबिर बताये अनुसार उक्त स्थान से एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा जिसकी विधिवत तलाशी लेते उसके पास से 1 किलो 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किमती लगभग 65000 रूपये जप्त किया ।
          आरोपी राहुल पिता गौरेलाल उम्र 27 वर्ष निवासी राजमोहल्ला महू के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबंद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपी से पूछताछ जारी है,जिससे गांजा के सौदागरों के सम्बध में जानकारी प्राप्त कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जावेगी।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी योगेश सिह तोमर उनि. सुखलाल दिवाकर उनि संगीता बरिया ,उनि,मिकिता चौहान, उनि.अभिषेक पटेल,सउनि मेहताबसिह,आर.1482 नीरज,आर.359 नरेन्द्र ,आर.16 संजय पटेल,आर.3006 राजेन्द्र  आर.88 हितेश,आर.3726 सुखराम, की  संराहनीय भूमिका रही है।



No comments:

Post a Comment