Tuesday, February 14, 2017

Police Officers of the Week


पुलिस थाना हीरा नगर का शातिर बदमाश टीरू उर्फ शंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध


इन्दौर-दिनांक 14 फरवरी 2017-उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावे एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है उनके विरूध्द कडी कार्यवाही की जावें। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं अति.पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री संपत उपाध्याय के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री अजय जैन के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा क्षेत्र के कुखयात टीरू उर्फ वीरू उर्फ शंकर पिता कैलाश कौशल (22) निवासी 94 खातीपुरा इंदौर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी टीरू उर्फ वीरू उर्फ शंकर पुलिस थाना हीरा नगर का शातिर व कुखयात बदमाश होकर, क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। आरोपी के विरूद्ध झगड़ा, मारपीट, अवैध वसूली, चाकूबाजी, अवैध हथियार रखने, हत्या एवं हत्या के प्रयास आदि जैसे 9 अपराधिक प्रकरणपंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त आरोपी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी टीरू उर्फ वीरू उर्फ शंकर कौशल को पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा गया है।

उक्त शातिर बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरा नगर श्री शशिकांत चौरसिया व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।


फर्जी प्लाट रजिस्ट्री कांड के मस्टर माइण्ड राजेश राजपूत के और भी कारनामे सामने आने आये, एक ओर प्लाट का फर्जी पावर बनाकर बेचा एवं बिना रजिस्ट्रेशन स्वीप्ट डिजायर गाड़ी भी धोखा देकर गिरवी रखी


इन्दौर-दिनांक 14 फरवरी 2017-उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्रीमो. युसूफ कुरैशी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, विगत दिनों क्राईम ब्रांच व्दारा आवेदिका श्रीमति सूरजदेवी जैन के मानवता नगर इन्दौर स्थित प्लाट की धोखाधड़ी में भूमाफिया राजेश राजपूत, सोहराब पटेल, आशीष पहाडिया, मनोहरसिंह बैस, राजू गाइड, रज्जूनाथ और सुरेश यादव को गिरप्तार किया था, जिन्हे न्यायालय व्दारा पुलिस रिमाण्ड पर क्राइम ब्रांच को सौपा हैं। क्राइम ब्रांच की विशेष टीम व्दारा इन सभी सातों भूमाफियाओं से सघन पूछताछ कर रही है जिसमें नित नऐ खुलासे होते चले जा रहे है इस फर्जी प्लाट रजिस्ट्री का मास्टर माइण्ड राजेश राजपूत से पूछताछ में इसके व्दारा और भी प्लाट की धोखाधड़ी प्रकाश में आ रही है। इस धोखेबाज ने खंडवा जिले के एक छोटे से गांव से इंदौर आकर कई लोगों को अपना शिकार बनाया है। सूरजदेवी के प्लाट की फर्जी रजिस्ट्री करने के प्रकरण का पर्दाफाश होने के बाद नेहरू नगर इंदौर निवासी हितेन्द्र व धर्मेन्द्र निबोरिया के प्लाट की भी फर्जी रजिस्ट्री कराने की बात सामने आई है तथा और भी कारनामे इस सरगना राजेश राजपूत के सामने आये है।

       अति. पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच श्री अमरेंद्र सिंह ने बताया भूमाफियाराजेश राजपूत ने हितेन्द्र व धर्मेन्द्र निबोरिया के मालिकाना हक के हरिकृष्ण विहार निपानिया में स्थित प्लाट क्रमांक-880 का फर्जी पावर आफ अटार्नी तैयार कर उक्त प्लाट को रंजना पति विजय खोड़े को धोखाधड़ी पूर्वक बेच दिया है। उल्लेखनीय है कि उक्त प्लाट की जिस पहली मालिकिन अनिता पति प्रणनाथ थी जिससे इस माफिया राजेश राजपूत ने जब वर्ष 2012 में पावर अटार्नी कराई थी उस समय यह प्लाट अनिता पति प्रणनाथ के स्वामित्व में ही नहीं था। क्राइम ब्रांच  टीम की पूछताछ से हुऐ इस खुलासे के बाद क्राइम ब्रांच टीम व्दारा नेहरू नगर निवासी हितेन्द्र व धर्मेन्द्र निबोरिया को बुलाकर जानकारी ली गई तो उनके व्दारा बताया गया कि राजेश राजपूत ने उनके मालिकाना हक के हरिकृष्ण विहार निपानिया में स्थित प्लाट क्रमांक-880 का फर्जी पावर आफ अटार्नी तैयार कर उक्त प्लाट को रंजना पति विजय खोड़े को धोखाधड़ी पूर्वक बेच दिया है।  इस फर्जी प्लाट रजिस्ट्री काण्ड के कुखयात राजेश राजपूत ने ओशियन मोटर्स से वर्ष 2014 में डाउन पेमेन्ट पर एक स्वीप्ट डिजायर नई कार अपने नाम से खरीदकर उसका अभी तक रजिस्ट्रेशन नही कराया ओर बिना रजिस्ट्रेशन की यह कार की पूरी क्रय राशि का भुगतान किऐ बिनाधोखाधड़ी करते अमित यादव निवासी नंदानगर को डेढ लाख में गिरवी रख कर वह भूमिगत हो गया था। उक्त फर्जीवाड़े का सरगना राजेश राजपूत, फर्जी पावर आफ अटार्नी के आधार पर धोखाधड़ी पूर्वक प्लाट बेचने में कैसे सफल हो गया इसमें और कोन-कौन की भूमिका रही है इस संबंध मे क्राईम ब्रांच व्दारा सघन जांच की जा रही है।




अल्टो कार से अवैध शराब का परिवहन करते, दो आरोपी पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 14 फरवरी 2017-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए, क्षेत्र में प्रभावी चैंकिग करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा अल्टों कार से अवैध शराब का परिवहन करते हुए दो आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
            पुलिस थाना कनाड़िया की टीम द्वारा क्षेत्र में सघन चैकिंग की जा रही थी, इसी दौरान आज दिनांक 14.02.17 को रात्रि 3.30 बजे, इलाका गश्त के दौरान मुखबिर के माध्यम से सूचना मिलीं कि एक बिना नंबंर की अल्टो कार में दो व्यक्ति अवैध शराब भरकर, ले जा रहे है। उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा पाटीदार पेट्रोल पंप के पास नाकाबंदी कीगयी तो, कुछ देर बाद उक्त बिना नंबंर की अल्टो कार आती दिखायी दी, जिसे रोककर उसमें बैठे दोनों व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होने अपने नाम- 1. कुलजीत सिंह पिता बबनसिंह (20) निवासी जिला राजगढ़ तथा 2. हाकमसिंह पिता कालूसिंह सिसोदिया (22) निवासी जिला राजगढ़ बताया। इनकी कार की तलाशी लेने पर कार में रखी 20-20 लीटर की तीन सफेद केन में कच्ची महुआ की शराब रखी पायी गयी, जिसे कार सहित जप्त किया गया। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है, जिनसे प्रकरण में पूछताछ की जा रही है।

            उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कनाड़िया जगदीश गोयल के नेतृत्व में सउनि नितिन भालेराव, आर. 1514 हमीद तथा आर. 3822 सत्येन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 124 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 14 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 13 फरवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 59 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
      
14 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी तथा 71 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 14 फरवरी2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 फरवरी 2017 को 06 गैर जमानती वारण्ट, 22 गिरफ्तारी तथा 71 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 05 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 14 फरवरी 2017-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2017 को 01.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ममता कॉलोनी बिजली के खंभे के नीचे खजराना, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें इरफान पिता अरशीद, मोह. आसिफ पिता मोह. जाफर तथा सोहेल पिता आसिफ पठान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2017 को 21.00 बजे, पुष्प नगर कुशवाह नगर, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले यही के रहने वाले लेखराज पिता मुंशीलाल साहू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपये नगदी तथासट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2017 को 20.10 बजे, सोमनाथ की नई चाल बगीचे के पास, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले यही के रहने वाले चंदूलाल पिता चंपालाल जैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 510 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 फरवरी 2017- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2017 को 13.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमआर 09 सब्जी मण्डी के पास, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 8 सांईधाम कॉलोनी खजराना निवासी मनोज उर्फ काला पिता कान्हा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 14 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्रीमनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 13 फरवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 65 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

07 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

13 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी तथा 100 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 14 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 फरवरी 2017 को 13 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी तथा 100 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिलकराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 02 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 14 फरवरी 2017-पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2017 को 19.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बस स्टेण्ड के पास गुमटी के पीछे ग्राम मांचल, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलें संतोष पिता बाबूलाल मोबिया, राजेश पिता शिवनारायण परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4780 नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 फरवरी 2017- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2017 को 20.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कान्हा होटल के पास जीवन ज्योति कॉलोनी, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, देशी कलाली इण्डोरमा निवासी राजा पिता रामप्रसाद पंवार पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2500 रूपये कीमत की 45 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2017 को 19.00 बजे, आरोपी कीकिराने की दुकान गुमटी ग्राम सोलसिंधी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, यही के रहने वाले देवीसिंह पिता चैनाजी किर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 फरवरी 2017- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2017 को 21.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्रीनपार्क कॉलोनी गेट के पास चंदननगर, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, हनुमान मंदिर वाली पांचवी गली व्यास नगर निवासी छोटू उर्फ फारूख पिता रमजान खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
       पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2017 को 15.40 बजे, ग्राम खतेडिया फांटा, सांवेर, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम खतेडिया निवासी नासिर पिता नियाज मोहम्मद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।

       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरणपंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।