Tuesday, February 14, 2017

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 124 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 14 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 13 फरवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 59 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
      
14 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी तथा 71 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 14 फरवरी2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 फरवरी 2017 को 06 गैर जमानती वारण्ट, 22 गिरफ्तारी तथा 71 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 05 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 14 फरवरी 2017-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2017 को 01.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ममता कॉलोनी बिजली के खंभे के नीचे खजराना, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें इरफान पिता अरशीद, मोह. आसिफ पिता मोह. जाफर तथा सोहेल पिता आसिफ पठान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2017 को 21.00 बजे, पुष्प नगर कुशवाह नगर, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले यही के रहने वाले लेखराज पिता मुंशीलाल साहू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपये नगदी तथासट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2017 को 20.10 बजे, सोमनाथ की नई चाल बगीचे के पास, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले यही के रहने वाले चंदूलाल पिता चंपालाल जैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 510 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 फरवरी 2017- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2017 को 13.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमआर 09 सब्जी मण्डी के पास, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 8 सांईधाम कॉलोनी खजराना निवासी मनोज उर्फ काला पिता कान्हा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 14 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्रीमनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 13 फरवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 65 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

07 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

13 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी तथा 100 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 14 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 फरवरी 2017 को 13 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी तथा 100 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिलकराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 02 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 14 फरवरी 2017-पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2017 को 19.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बस स्टेण्ड के पास गुमटी के पीछे ग्राम मांचल, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलें संतोष पिता बाबूलाल मोबिया, राजेश पिता शिवनारायण परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4780 नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 फरवरी 2017- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2017 को 20.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कान्हा होटल के पास जीवन ज्योति कॉलोनी, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, देशी कलाली इण्डोरमा निवासी राजा पिता रामप्रसाद पंवार पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2500 रूपये कीमत की 45 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2017 को 19.00 बजे, आरोपी कीकिराने की दुकान गुमटी ग्राम सोलसिंधी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, यही के रहने वाले देवीसिंह पिता चैनाजी किर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 फरवरी 2017- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2017 को 21.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्रीनपार्क कॉलोनी गेट के पास चंदननगर, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, हनुमान मंदिर वाली पांचवी गली व्यास नगर निवासी छोटू उर्फ फारूख पिता रमजान खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
       पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2017 को 15.40 बजे, ग्राम खतेडिया फांटा, सांवेर, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम खतेडिया निवासी नासिर पिता नियाज मोहम्मद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।

       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरणपंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment