Tuesday, February 14, 2017

अल्टो कार से अवैध शराब का परिवहन करते, दो आरोपी पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 14 फरवरी 2017-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए, क्षेत्र में प्रभावी चैंकिग करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा अल्टों कार से अवैध शराब का परिवहन करते हुए दो आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
            पुलिस थाना कनाड़िया की टीम द्वारा क्षेत्र में सघन चैकिंग की जा रही थी, इसी दौरान आज दिनांक 14.02.17 को रात्रि 3.30 बजे, इलाका गश्त के दौरान मुखबिर के माध्यम से सूचना मिलीं कि एक बिना नंबंर की अल्टो कार में दो व्यक्ति अवैध शराब भरकर, ले जा रहे है। उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा पाटीदार पेट्रोल पंप के पास नाकाबंदी कीगयी तो, कुछ देर बाद उक्त बिना नंबंर की अल्टो कार आती दिखायी दी, जिसे रोककर उसमें बैठे दोनों व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होने अपने नाम- 1. कुलजीत सिंह पिता बबनसिंह (20) निवासी जिला राजगढ़ तथा 2. हाकमसिंह पिता कालूसिंह सिसोदिया (22) निवासी जिला राजगढ़ बताया। इनकी कार की तलाशी लेने पर कार में रखी 20-20 लीटर की तीन सफेद केन में कच्ची महुआ की शराब रखी पायी गयी, जिसे कार सहित जप्त किया गया। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है, जिनसे प्रकरण में पूछताछ की जा रही है।

            उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कनाड़िया जगदीश गोयल के नेतृत्व में सउनि नितिन भालेराव, आर. 1514 हमीद तथा आर. 3822 सत्येन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment