Tuesday, August 11, 2020

पुलिस थाना राऊ द्वारा मात्र 20 मिनट मे नाबलिक दो वर्षीय बालक के मिलने पर, गुजरात उसके माता पिता से मिलाया



इंदौर- दिनांक 11 अगस्त 2020- पुलिस थाना राऊ की डायल-100 रपर दिनांक 10.08.2020 को कॉलर नुतन पिता घनश्याम सोमात्रे ने कॉल कर बताया कि राऊ बायपास पर स्थित सिलिकान वेली के पास दो वर्षीय लावारिस बालक रोते हुए मिला है, जो लगातार रोने के कारण किसी भी प्रकार की जानकारी देने में असमर्थ है।
            सुचना पर डायल-100 राऊ पर उपस्थित बल उनि अनिला पाराशर आर .1285 दिनेश सोलंकी पायलेट कपिल पटेल तत्काल पहुचे तथा बच्चे को चाय बिस्किट की व्यवस्था करवाते हुवे फ्रेंडली व्यवहार बनाते हुए उससे बात की। उक्त बालक ने अपने विषय जानकारी देते हुए अपना नाम पियुष बताया।
            उक्त बालक के सबंध में थाना प्रभारी राऊ तथा वरिष्ठ अधिकारीयो को सुचना दी गई । उक्त बालक के संबंध में जानकारी एकत्रित करते ज्ञात हुआ कि बालक का नाम पियुष पिता जितेन्द्र उर्फ जितु भाई यादव उम्र 37 साल निवासी हाल योगीनगर के पास हनुमान मंदिर मोरवी टु अडसरा तह व जिला सिवान थाना जलालपुर बिहार का होना ज्ञात हुआ तथा थाना मोरवी सिटी बी डीवीजन पर अपराध क्रमांक 1118900421165/2020 धारा 363 दिनांक 08/08/2020 को अपराध पंजीब्ध होकर संबधित थाने की एक टीम प्र.आर .261 क्रिपालसिगं चावडा प्र.आर .1097 रशीक भाई, ,आर वनीता 5099, उक्त दो वर्षीय बालक की खोज हेतु मध्यप्रदेश आये हुए हैं, जिनसे उनि अनिला पाराशर व उनकी टीम ने संपर्क किया व बालक के विषय में जानकारी दी तथा बालक के माता पिता का नम्बर लेकर विडियो कालिग कर माता पिता से बालक की बात करवायी गई जिससे उसके माता पिता संतुष्ट होकर थाना राऊ की उनि अनिला पाराशर मेडम व उनकी टीम को धन्यवाद दिया । बालक को थाना राऊ पर सुरक्षार्थ रखा गया तत्पश्चात मोरवी थाने की टीम आने पर विधिवित सुपुर्दगी की कार्यवाही कर दो वर्षीय बालक पियुष को प्र.आर .261 क्रिपालसिगं चावडा प्र.आर .1097 रशीक भाई म.आर.वनीता 5099 के सुपुर्द किया ।

            उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी राऊ निरीक्षक नरेन्द्र सिंह रघुवंशी के निर्देश मे उनि अनिला पाराशर . आर .1285 दिनेश सोलको , आर .2653 धर्मेन्द्र ओझा , म.आर .2182 शीतल द्वारा प्रकरण की गभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए एक लावारिस अपहृत बालक को उसके माता पिता तक पहुचाने मे सरहानीय कार्य किया ।



डीएसपी ने गीत गाकर,माझी की तरह नाव को चलाकर, समस्या रूपी भंवर से उस पार ले जाने का दिया, पुलिस को संदेश




इन्दौर दिनांक 11 अगस्त 2020 - वर्तमान समय में पुलिस के मनोबल को बढ़ाने व उनमें सकारात्मकता लाने के लिये पुलिस के वायरलेस सेट पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘‘गीत हम गाएंगे कोरोना तुम्हें हरायेंगे’’ के अंतर्गत आज दिनांक 11.08.2020 को हाई कोर्ट खंडपीठ इंदौर सुरक्षा में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक श्री अजय पंडित ने अपनी प्रस्तुति दी, जिसमें उन्होंने प्रसिद्ध गीत ‘‘ओ माझी चल‘‘  को सुनाकर सभी पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाकर उत्साहवर्धन किया गया।

            उक्त गीत सुनाने पर पुलिस   महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन इंदौर श्री विवेक शर्मा ने उप पुलिस अधीक्षक श्री अजय पंडित की प्रशंसा की गयी।



· शातिर नकबजन थाना राऊ पुलिस की गिरफ्त में,



·        रात्री में सूने घरों के ताले चटकाकर करते थे घरों में चोरी,

·        नकबजनो द्वारा थाना राऊ क्षेत्र की दो चोरी की वारदातें कबुली,

·        आरोपीगणो से सोने चांदी के आभूषण कुल कीमती व 150000 रूपये व 8000 रूपये नकदी सहित एक मोटरसाइकिल जप्त

इन्दौर - दिनांक- 11 अगस्त 2020- शहर में चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने एवं चोरों की धरपकड़ कर चोरी गयी मश्रुका की बरामदगी हेतु  पुलिस अधीक्षक इन्दौर ( पूर्व क्षेत्र ) श्री विजय खत्री द्वारा विशेष अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशो के पालन में अति . पुलिस अधीक्षक  झोन -3 श्री शशीकांत कनकने के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक आजादनगर श्री आलोक शर्मा के द्वारा थाना प्रभारी राऊ इन्दौर निरीक्षक नरेन्द्र सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में अलग - अलग पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया था ।

 उक्त विशेष अभियान के दौरान पुलिस थाना राऊ की टीम द्वारा शातिर नकबजनो को गिरफ्तार किया जिससे दो चोरी की घटनाओं का माल - मशरूका जप्त किया गया । पुलिस थाना राऊ पुलिस टीम के द्वारा सूचना के आधार पर अपराध क्रमांक 297/2020 धारा 457,380 भादवि में आरोपीगण किलू उर्फ केलास पिता कमरू अलावा उम्र 35 वर्ष नि . ग्राम पिपरानी थाना टांडा जिला धार ( 02 ) सुनील पिता मानसिंह विलवाल उम्र 20 बर्ष नि . ग्राम अनजन माल भीलभेडी थाना सरदारपुर जिला धार को गिरफ्तार किया । आरोपीगणो से 05 जोड चांदी की पायजेव , 02 जोड चांदी के कडे , 01 जोड चांदी की पायल , 01 सोने की अंगूठी , 01 जोड चांदी की विछूडी , 8000 रुपये जब्त किये ।
            आरोपीगणो से पूछताछ करते आरोपी सुनील ने बताया कि थाना राऊ के अपराध क्रमांक 76/2020 धारा 379 में चोरी गई मोटर साइकिल क्रमांक MP09 - QP - 4927 चोरी करना कबूल किया ।  आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है

            उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राऊ निरीक्षक नरेन्द्र सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में उनि . गोरीशंकर पाराशर , सउनि महेश श्रीवास्तव सउनि सुरेश चन्द्र भायल , आर 3764 रामवीर गुर्जर , आर . 503 राजू रावत की सराहनीय भूमिका रही ।

· पानी नही पानी के टेंकर में थी शराब, पुलिस की निगाह से बच नही सके आरोपी



·        देपालपुर पुलिस द्वार सादलपुर जिला धार के कुख्यात बदमाश से भारी मात्रा मे की अवैध शराब जप्त

·        अवैध शराब सहित कुल 8,79,300 रूपये का मश्रुका बरामद

इंदौर- दिनांक 11 अगस्त 2020- पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री विवेक शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्धारा अवैध शराब परिवहन व विक्रय करने वाले बदमाशों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन द्वारा सभी थाना प्रभारियों को सूचना संकलन कर अवैध शराब परिवहन एवं विक्रय जैसी अवांछनीय गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके अनुक्रम में पश्चिम इंदौर में ऐसे बदमाशों से लगातार भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की जा रही है ।

            इसी अनुक्रम में आज दिनांक 11.08.2020 को मुखबिर के माध्यम से थाना प्रभारी थाना देपालपुर सुश्री मीना कर्णावत को सूचना प्राप्त हुई की सादलपुर जिला धार से एक पानी के टेंकर में भारी मात्रा में शराब देपालपुर आने वाली है सूचना पर थाना प्रभारी देपालपुर द्धारा तत्काल एक टीम तैयार कर ग्राम खजराया पट्रोल पंप के पहले मैन रोड पर  2 मोटरसायकल जिसमे एक पल्सर काले लाल रंग के पट्टे की बिना नंबर की तथा होण्डा होरनेट MP09QT3142 काले रंग की पर सवार दो बदमाश रेकी करते हुए जा रहे थे जिन्हे रोकने पर वह मोटर साईकलो को छोडकर भाग गए व पीछे चल रहे एक बिना नंबर के फोर्ड ट्रेक्टर को रोका गया । ट्रेक्टर चला रहे व्यक्ति से नाम पता पूछते अपना नाम रामचन्दर पिता अमरसिहं पटेल उम्र 37 साल निवासी ग्राम जोहवदा थाना सादलपुर जिला धार का होना बताया व ट्रेक्टर में पानी भरे होना बताया । ट्रेक्टर के साथ लगे टैंकर को चेक करने का बोलने पर ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर से कूदकर भागने लगा जिसे पीछा कर पकडा गया व टेंकर को चेक करते टेंकर के अन्दर 80 पेटी देशी प्लेन व मसाला शराब कीमती 3,14,300 रूपये की होना पाया जिसे मय ट्रेक्टर व टेंकर तथा दो मोटर साईकल के जप्त कर कुल 8,79,300 रूपये का मश्रुका बरामद कर आरोपी रामचंदर को गिरफतार किया गया हैं।  पुलिस से बचने के लिए रेकी करने वाली मोटर साईकिले जो बदमाश छोडकर भाग गये जिनके नाम राहुल परमार निवासी हीरानगर सादलपुर धार व दूसरा ददु उर्फ हर्षवर्धन मिश्रा निवासी सादलपुर जिला धार का होना ज्ञात हुआ है । उक्त तीनो आरोपियों के विरूद्ध थाना देपालपुर पर प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है ।
            प्रकरण का आरोपी रामचंदर थाना सादलपुर का सूचीबद्ध गुंडा होकर उसके विरूद्ध कुल 11 अपराध बलात्कार, छेडछाड, चोरी, अवैध वसूली, अवैध शस्त्र एवं शराब के जिला धार के थाना सादलपुर, कोतवाली व थाना सनावद में पंजीबद्ध है व उक्त आरोपी अभी हाल ही में धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के अपराध में जमानत पर बाहर आया है।

            उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी देपालपुर सुश्री मीना कर्णावत ,उप निरी. अक्षय खडिया,आर. 3421 विरेन्द्र पवांर,आर. 2326 देवेन्द्र, आर.आर. 3992 सुधीर शर्मा  की सराहनीय भूमिका रही है जिन्हे पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन द्वारा पुरस्कृत किया जा रहा है ।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 57 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 11 अगस्त 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 10 अगस्त 2020 के सुबह से आज दिनांक 11 अगस्त 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 57 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

11 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 10 अगस्त 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन एवं 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 04 गिरफ्तार वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 अगस्त 2020 को 05 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारवारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे ,न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


जुएं/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें,03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 10 अगस्त 2020 को 19.55 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर माल्ती बनस्पती खाली मैदान भागीरथपुरा के पास सें ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, 1326 भागीरथपुरा इंदौर निवासी दिनेश और 435 भागीरथपुरा निवासी कमलेश नंदा मलोरिया का मकान निवासी राजेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 840 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 10 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 10 अगस्त 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ काम्पलेक्स के पास राहुल गांधीनगर और दीवार की आड मे सब्जी मण्डी निरंजनपूर इंदौर सें अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,  16/17 राहुल गांधीनगर निवासी कपिल पिता दिलीप खण्डेराव और 135 निरंजनपूर निवासी अरविन्द सिंह पिता जनरल सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3000 रुप्यें कीमत की 300 क्वाटर व 114 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 10 अगस्त 2020 कांे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गा्रम अलवासा सें पालिया रोड और वृन्दावन कालानी मेन रोड इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, फोंडला निवासी भारत और 218 लक्ष्मण पुरी महेश गार्ड लाईन निवासी निरज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2330 रुप्यें कीमत की 27 क्वाटर और डच् 09 श्रछ 4180 मोटर साईकल अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक 10 अगस्त 2020 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर माउण्ट बर्ग कालोनी के पास और तेजाजीनगर ब्रिज के पास सें अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलंे, एच पी गैस एजेन्सी सनावदिया रोड नायता मुण्डला निवासी जंगल सिंह भूरिया और ग्राम बिहाडिया खुडैल निवासी इमरान खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 600 रुपयें कीमत की 06 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 10 अगस्त 2020 कांे 12.55 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चादनी चैक रंगवासा राऊ पर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, चाॅदनी चैक निवासी रीना बाई पति दिलीप मकवाना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 320 रुपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 10 अगस्त 2020 कों 12.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आशापुरा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, आशापुरा निवासी पिन्टू भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 रुपयें कीमत की 07 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 10 अगस्त 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शीतलामाता नगर कजलाना और कुडाना रोड पर सें अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, शीतलमाता नगर निवासी सतीष पिता बबलू चैहान और 103 भावना नगर निवासी भोला पिता रमेश गोयल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 10 अगस्त 2020 को 11.30 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नगर निगम चैराहा टेंपों स्टैंड से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, ग्राम कायत खेडी सांवेर निवासी योंगेंद्र राठोैर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध चाकू जप्त किया गया। 
पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 10 अगस्त 2020 को 12.30 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महालक्ष्मी मंदिर के पास 291 ए महालक्ष्मी नगर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 291ए महालक्ष्मीनगर निवासी राजु बारस्कर पिता निम्बा बारस्कर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 10 अगस्त 2020 को 12.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कल्याण गेहूं गेादाम के पास वाली गली ग्राम पीरकरहिया से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, हाट मैदान क्षिप्रा निवासी मयुर खटीक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे अवैध चाकू जप्त किया गया।
 
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 10 अगस्त 2020 को 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विनोबा नगर इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, देवीइन्द्रा नगर निवासी अर्जुन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी। 
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 10 अगस्त 2020 को 21.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भानगढ रोड देवलीला गार्डन के पास इंदौर सें मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, रास 510 भागीरथपुरा थाना बाणगंगा निवासी रोहित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।