·
रात्री में सूने घरों के ताले चटकाकर करते थे
घरों में चोरी,
·
नकबजनो द्वारा थाना राऊ क्षेत्र की दो चोरी की
वारदातें कबुली,
·
आरोपीगणो से सोने चांदी के आभूषण कुल कीमती व 150000 रूपये व 8000 रूपये नकदी सहित एक मोटरसाइकिल जप्त
इन्दौर
- दिनांक- 11 अगस्त 2020- शहर में चोरी की
वारदातो पर अंकुश लगाने एवं चोरों की धरपकड़ कर चोरी गयी मश्रुका की बरामदगी
हेतु पुलिस अधीक्षक इन्दौर ( पूर्व
क्षेत्र ) श्री विजय खत्री द्वारा विशेष अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया
गया था । उक्त निर्देशो के पालन में अति . पुलिस अधीक्षक झोन -3 श्री शशीकांत कनकने के मार्गदर्शन में
नगर पुलिस अधीक्षक आजादनगर श्री आलोक शर्मा के द्वारा थाना प्रभारी राऊ इन्दौर
निरीक्षक नरेन्द्र सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में अलग - अलग पुलिस टीम का गठन कर
कार्यवाही के लिए लगाया था ।
उक्त विशेष अभियान के दौरान पुलिस थाना राऊ की
टीम द्वारा शातिर नकबजनो को गिरफ्तार किया जिससे दो चोरी की घटनाओं का माल -
मशरूका जप्त किया गया । पुलिस थाना राऊ पुलिस टीम के द्वारा सूचना के आधार पर
अपराध क्रमांक 297/2020 धारा 457,380 भादवि में
आरोपीगण किलू उर्फ केलास पिता कमरू अलावा उम्र 35 वर्ष नि .
ग्राम पिपरानी थाना टांडा जिला धार ( 02 ) सुनील पिता
मानसिंह विलवाल उम्र 20 बर्ष नि . ग्राम अनजन माल भीलभेडी थाना
सरदारपुर जिला धार को गिरफ्तार किया । आरोपीगणो से 05 जोड चांदी की
पायजेव , 02 जोड चांदी के कडे ,
01
जोड चांदी की पायल , 01 सोने की अंगूठी ,
01
जोड चांदी की विछूडी , व 8000 रुपये जब्त
किये ।
आरोपीगणो से
पूछताछ करते आरोपी सुनील ने बताया कि थाना राऊ के अपराध क्रमांक 76/2020 धारा 379 में चोरी गई
मोटर साइकिल क्रमांक MP09 - QP - 4927 चोरी करना कबूल किया । आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनसे विस्तृत
पूछताछ की जा रही है
उक्त कार्यवाही
में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राऊ निरीक्षक नरेन्द्र सिंह
रघुवंशी के नेतृत्व में उनि . गोरीशंकर पाराशर , सउनि महेश
श्रीवास्तव सउनि सुरेश चन्द्र भायल , आर 3764 रामवीर गुर्जर ,
आर
. 503 राजू
रावत की सराहनीय भूमिका रही ।
No comments:
Post a Comment