·
देपालपुर पुलिस द्वार सादलपुर जिला धार के
कुख्यात बदमाश से भारी मात्रा मे की अवैध शराब जप्त
·
अवैध शराब सहित कुल 8,79,300 रूपये का मश्रुका
बरामद
इंदौर-
दिनांक 11 अगस्त 2020- पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री विवेक शर्मा एवं
पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्धारा अवैध शराब परिवहन
व विक्रय करने वाले बदमाशों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया
गया था जिस पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन द्वारा सभी थाना
प्रभारियों को सूचना संकलन कर अवैध शराब परिवहन एवं विक्रय जैसी अवांछनीय
गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया
गया था जिसके अनुक्रम में पश्चिम इंदौर में ऐसे बदमाशों से लगातार भारी मात्रा में
अवैध शराब बरामद की जा रही है ।
इसी अनुक्रम में
आज दिनांक 11.08.2020 को मुखबिर के माध्यम से थाना प्रभारी थाना देपालपुर सुश्री
मीना कर्णावत को सूचना प्राप्त हुई की सादलपुर जिला धार से एक पानी के टेंकर में भारी
मात्रा में शराब देपालपुर आने वाली है सूचना पर थाना प्रभारी देपालपुर द्धारा
तत्काल एक टीम तैयार कर ग्राम खजराया पट्रोल पंप के पहले मैन रोड पर 2 मोटरसायकल जिसमे एक पल्सर काले लाल रंग के
पट्टे की बिना नंबर की तथा होण्डा होरनेट MP09QT3142 काले रंग की पर सवार दो बदमाश
रेकी करते हुए जा रहे थे जिन्हे रोकने पर वह मोटर साईकलो को छोडकर भाग गए व पीछे
चल रहे एक बिना नंबर के फोर्ड ट्रेक्टर को रोका गया । ट्रेक्टर चला रहे व्यक्ति से
नाम पता पूछते अपना नाम रामचन्दर पिता अमरसिहं पटेल उम्र 37 साल निवासी ग्राम
जोहवदा थाना सादलपुर जिला धार का होना बताया व ट्रेक्टर में पानी भरे होना बताया ।
ट्रेक्टर के साथ लगे टैंकर को चेक करने का बोलने पर ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर से
कूदकर भागने लगा जिसे पीछा कर पकडा गया व टेंकर को चेक करते टेंकर के अन्दर 80
पेटी देशी प्लेन व मसाला शराब कीमती 3,14,300 रूपये की होना पाया जिसे मय ट्रेक्टर
व टेंकर तथा दो मोटर साईकल के जप्त कर कुल 8,79,300 रूपये का मश्रुका बरामद कर
आरोपी रामचंदर को गिरफतार किया गया हैं।
पुलिस से बचने के लिए रेकी करने वाली मोटर साईकिले जो बदमाश छोडकर भाग गये
जिनके नाम राहुल परमार निवासी हीरानगर सादलपुर धार व दूसरा ददु उर्फ हर्षवर्धन
मिश्रा निवासी सादलपुर जिला धार का होना ज्ञात हुआ है । उक्त तीनो आरोपियों के
विरूद्ध थाना देपालपुर पर प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है ।
प्रकरण का आरोपी
रामचंदर थाना सादलपुर का सूचीबद्ध गुंडा होकर उसके विरूद्ध कुल 11 अपराध बलात्कार,
छेडछाड,
चोरी,
अवैध
वसूली, अवैध
शस्त्र एवं शराब के जिला धार के थाना सादलपुर, कोतवाली व थाना सनावद में पंजीबद्ध है
व उक्त आरोपी अभी हाल ही में धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के अपराध में जमानत पर बाहर
आया है।
उक्त कार्यवाही
में थाना प्रभारी देपालपुर सुश्री मीना कर्णावत ,उप निरी. अक्षय
खडिया,आर.
3421 विरेन्द्र पवांर,आर. 2326 देवेन्द्र,
आर.आर.
3992 सुधीर शर्मा की सराहनीय भूमिका रही
है जिन्हे पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन द्वारा पुरस्कृत किया जा
रहा है ।
No comments:
Post a Comment