Tuesday, November 5, 2019

संभावित आयोध्या फैसेल को दृष्टिगत रखते हुए, इन्दौर पुलिस के अधिकारियों की बैठक



इन्दौर-दिनांक 05 नवबंर 2019- शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण एवं आगामी संभावित आयोध्या फैसेल को दृष्टिगत रखते हुए, कानून व्यवस्था आदि को लेकर, आज दिनांक 05.11.19 को पुलिस कन्ट्रोल रूम इंदौर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रू़िच वर्धन मिश्र व्दारा इन्दौर पुलिस के अधिकारियों की बैठक ली गई। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) इंदौर, श्री मो.यूसुफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इंदौर श्री अवधेश गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री सूरज कुमार वर्मा सहित समस्त अति. पुलिस अधीक्षकगण, नगर पुलिस अधीक्षकगण, एसडीओपी एवं समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे। बैठक में मुखय रूप से आगामी अयोध्या प्रकरण के फैसले को दृष्टिगत रखते हुए, शहर में पुलिस एवं कानून व्यवस्था के मद्‌देनजर महत्वपूर्ण बिदुंओ पर चर्चा की गयी एवं निम्न दिशा निर्देश दिये गये-

·         किसी भी प्रकार की आकस्मिक परिस्थिति होने पर शहर में कानून व्यवस्था एवं शांति कायम रहे इस हेतु माकूल सुरक्षा एवं पुलिस व्यवस्था के साथ जनता से आपसी समन्वय के साथ, अशांतिफैलाने वाले शरारती तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जावें।

·         अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर, उनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जावें।

·         आदतन अपराधियों के विरूद्ध जिला बदर एंव रासुका की कार्यवाही सुनिश्चित की जावें।

·         संवेदनशील स्थानों एवं धार्मिक स्थलों पर विशेष ध्यान देकर, वहां फिक्स पिकेट एवं पेट्रोलिंग हेतु पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल लगाया जावें।

·         आमजन में सुरक्षा एवं शांति का माहौल कायम रखने हेतु, क्षेत्र में लगातार पुलिस बल द्वारा फ्लैगमार्च एवं पैदल भ्रमण किया जावें।

·         आमजन से आपसी समन्वय एवं सामंजस्य हेतु लगातार क्षेत्र में शांति समिति की बैठक एवं जनता से जनसंवाद स्थापित उन्हे किसी बहकावें/अफवाहों पर ध्यान न देकर, शांति व्यवस्था बनायें रखने हेतु प्रेरित किया जावें।

·         संभावित कानून व्यवस्था की स्थिति हेतु पर्याप्त बल एवं अतिरिक्त बल के लिये कार्ययोजना की तैयारी रखी जावें।

·         सोशल मीडिया- फेसबुक/व्हाट्‌सअप आदि पर कड़ी निगरानी रखी जावें, किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक पोस्ट/वीडियों/मैसेज करने वाले व्यक्ति एवं उन गु्रपों पर कड़ी कार्यवाही की जावें।

·         अपराधों पर नियत्रंण व हर परिस्थिति की जानकारी हेतु, सभी अधिकारीगण फील्ड में अपने क्षेत्रों में हर गतिविधियों पर पैनी नजर रख उस पर आवश्यक कार्यवाही करें।

·         क्षेत्र में सघन वाहन चैकिंग व पेट्रोलिंग कर, असामाजिक तत्वों व अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही की जावें।






''आदर्श मार्ग'' पर याताया सुधार हेतु, कॉलेज/संस्थानों के वालेंटियर्स पूरे जोश व जज्बे के साथ कर रहे है, लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक



यातायात पुलिस भी, मार्ग पर फुटपाथ एवं नो-पार्किंग जोन मे अवैधानिक रूप से खडें वाहनों के विरूद्ध लगातार कर रही है चालानी कार्यवाही।

इंदौर- दिनांक 05 नवम्बर 2019-  इन्दौर शहर में यातायात के सुगम प्रबंधन हेतु ''विजन 2022'' के नाम से एक विस्तृत योजना लागू की है। जिसके तहत शहर के यातायात सुधार में लोगों की जनभागीदारी सुनिश्चित कर, जनजागृति लाने हेतु अतिरिक्त़ पुलिस महानिदेशक श्री वरूण कपूर के निर्देशन में पलासिया चौराहा से रीगल चौराहा तक के मार्ग को ''आदर्श मार्ग'' के रूप में चिन्हित कर, स्कूल/कॉलेज एवं अन्य संस्थानों के वालंटियर्स के माध्य़म से नागरिकों में  यातायात के प्रति जागरूकता लाने के प्रयास किये जा रहे है।
इसी क्रम में आज दिनांक 05.11.19, मंगलवार को ''आदर्श मार्ग'' पलासिया से रीगल के बीच सभी चौराहों पर आईपीएस एकेडमी के टै्रफिक वॉलेंटियरर्स द्वारा आदर्श मार्ग पर ट्राफिक नियमों के पालन कराने एवं सुरक्षित व सुव्यवस्थित ट्रैफिक संचालित कराने में यातायात पुलिसइंदौर को सहयोग किया।

आज आदर्श मार्ग पर इन वालेंटियर्स द्वारा पूरे जोश व शहर में यातायात सुधार के जज्बे के साथ वाहन चालकों को समझाईश दी गयी कि, यातायात नियम हमारी सुरक्षा के लिये ही बनाये गये है, इनका पालन करने से हमें एक सुरक्षित व सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था मिलती है, जो न केवल शहर/देश बल्कि हमारे अपने व अपने परिवार के लिये भी हितकर है और आवश्यक भी। अतः सदैव यातायात नियमों का पालन करते हुए ही वाहन चलावें।

इसके साथ ही यातायात पुलिस द्वारा आदर्श मार्ग पर फुटपाथ एवं नो-पार्किंग जोन मे अवैधानिक रूप से खडें वाहनों का क्रेन से उठाकर उनके विरूद्ध लगातार चालानी कार्यवाही कर रही है तथा सभी वाहन चालकों को हिदायत दी जा रही है कि वे निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही अपनें वाहन लगावें यहा वहा रोड पर खडे ना करें, अन्यथा उनके विरूद्ध वैधानिक चालानी कार्यवाही की जावेगी।






“Black Ribbon Initiative” के “सहयोग” अभियान के तहत् 330 वीं कार्यशाला संपन्न



स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने जाने सायबर के सुरक्षित उपयोग के उपाय.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री वरूण कपूर द्वारा  “Black Ribbon Initiative”  के तहत संचालित सहयोगअभियान की 330 वीं कार्यशाला का आयोजन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, प्रशासनिक कार्यालय, इंदौर में संपन्न किया गया। यह कार्यशाला सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई जिसमें अंचल के 13 जिलों के 154 वरिष्ठ बैंक अधिकारियों व विजिलेंस अधिकारी ने भाग लिया ।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए श्री वरूण कपूर, अमनि द्वारा सायबर अपराध बढ़ने के कारणों को विस्तृत रूप से समझाया गया । सायबर अपराध बढ़ने का कारण सुरक्षा के मापदंड नहीं अपनाना, नियमों की जानकारी न होना एवं असली दुनिया के मापदंड वर्चुअल वर्ल्ड में अपनाना ही सायबर अपराध बढ़ने का मुख्य कारण है। यह युग इंफार्मेशन का युग है, जिसके पास जितनी ज्यादा इंफार्मेशन होगी वह उतना ही सशक्त होगा । आजकल अपराधी भी हमारी सोशल मीडिया पर शेअर की गई जानकारी का उपयोग कर सायबर अपराध को अंजाम दे रहे है। फेसबुक स्टॉकिंग एवं फेक प्रोफाईलिंग के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए बताया गया कि आजकल फेसबुक स्टॉकिंग से अपराध ज्यादा बढ़ गये है इसलिये फेसबुक पर उन्हें ही दोस्त बनावें जिन्हें आप वास्तविक दुनिया में जानते हो । कभी भी इस प्रतिस्पर्धा में न रहे कि फेसबुक पर किसके ज्यादा दोस्त है। फेसबुक पर अपनी कम से कम जानकारी शेअर करें, ऐसा कर आप फेसबुक स्टॉकिंग से बच सकते है । साथ ही फेक प्रोफाईल के बारे में जानकारी देते हुए यह बताया कि आजकल फेक प्रोफाईल के द्वारा भी अपराधों को अंजाम दिया जा रहा है । इसको केस स्टडी के माध्यम से उपस्थित सदस्यों को विस्तृत रूप से समझाया गया व बताया गया कि फेसबुक पर कभी भी अपना फोन नंबर, पता न बतावें व स्टेटस अपडेट टाईम व स्थान की जानकारी न दे व प्रायवेसी सेटिंग का ध्यान रखें । जो भी कार्य करें उसे सोशल मीडिया पर अपडेट करना जरूरी नहीं होता है । बार बार सोशल मीडिया पर अपनी जानकारी शेअर करना भी घातक सिद्ध हो सकता है । इसके लिये एक उदाहरण इंदौर की घटना का देते हुए बताया कि एक लड़की सोशल मीडिया पर अपडेट करती रहती थी, एक लड़का जो उसे चाहता होगा वह उसे फालो करता रहा एवं जानकारी निकालकर इंदौर पहुंचा और सरेआम उस लड़की की हत्या कर दी । सोशल मीडिया पर जानकारी शेअर करते समय नियमों का पालन करें।

उपस्थित सदस्यों द्वारा कार्यशाला को अत्यंत ही लाभकारी एवं उपयोगी बताया व श्री कपूर के इस प्रयास की प्रशंसा की । इस अवसर पर एस.बी.आई की ओर से डीजीएम श्री राजीव कुमार द्वारा श्री कपूर को मोमेंटो एवं प्रशंसा पत्र प्रदान कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर डीजीएम विजिलेंस श्री ऋषि मेहता एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री सुभाष सिंह उपस्थित रहे।





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 126 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 05 नवबंर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 04 नवबंर 2019 के सुबह से आज दिनांक 05 नवबंर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 126 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

44 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 04 नवबंर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 44 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 45 गिरफ्तारी एवं 142 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गतमें कल दिनांक 04 नवबंर 2019 को 06 गैर जमानती, 45 गिरफ्तारी एवं 142 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलते हुए मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 04 नवबंर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से ताश पत्तो के द्वारा हार-जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, संतोष, कमल, जितेंद्र और अशोक, हितेश, विनोद और अशोक, राजू, विशाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 04 नवबंर 2019 को 16.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम गिरोडा गोर्वधन के ढाबे के पीछे से ताश पत्तो के द्वारा हार-जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, राधेश्याम पारदी, इमरान फकीर, मुकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत्‌प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 04 नवबंर 2019 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम पंचायत के पीछे मांगलिया से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, मांगलिया इंदौर निवासी दीपक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध भांग सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 04 नवबंर 2019 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडा गणपति चौराहा रिक्शा स्टेंड से अवैध भांग ले जाते/बेचते हुए मिलें, पंचशील नगर एरोड्रम इंदौर निवासी रोहित उर्फ गोलु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध भांग जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 04 नवबंर 2019 को 22.15 बजें, मुखबिरसे मिलीं सूचना के आधार पर एम आर 9 कलारी के सामनें सर्विस रोड खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, बडी ग्वालटोली इंदौर निवासी संजय पिता ओमप्रकाश दीमान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 04 नवबंर 2019 को 14.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दीपमाला चौराहा सांवेर रोड से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 369 शिवकंठ नगर इंदौर निवासी राहुलसिंह पिता दर्शनसिंह रघुवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध तलवार जप्त किया गया।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 04 नवबंर 2019 को 14.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बस स्टेंड चौराहा राऊ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, संजय नगर केट रोड राऊ निवासी गोपाल लुनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।