Friday, February 8, 2019

स्कूली बच्चों ने यातयात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु रखा अपना पक्ष व विपक्ष। इन्दौर के ग्रामीण क्षेत्र सांवेर में स्कूल की छात्राओं तथा थाना मानपुर द्वारा हाइवे पर वाहन चालकों को किया यातायात नियमों के प्रति जागरूक


'' बेहतर ट्रेफिक, बेहतर इन्दौर ''
'' 30 वॉ. सड़क सुरक्षा सप्ताह ''
(सड़क सुरक्षा - जीवन रक्षा)

              
इन्दौर-दिनांक 08 फरवरी 2019- लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्‌देश्य से इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा 04 फरवरी से 30 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत पुलिस उप महानिरीक्षक रेंज शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मोहम्मद युसूफ कुरैशी, के निर्देशन में आज दिनांक 08.02.2019 को इन्दौर पुलिस व्दारा निम्नानुसार कार्यक्रम आयोजित किये गये-

यातायात सप्ताह के अर्न्तगत आज प्रीतमलाल दुआ सभागृह में उप महानिरीक्षक रेंज शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसूफ कुरैशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र जैन, उप पुलिस अधीक्षक श्री उमाकान्त चौधरी,उप पुलिस अधीक्षक श्री संतोष उपाध्याय, निरीक्षक श्री दिलीप सिंह परिहार व आरक्षक रंजीत सिंह एंव सार्थक एडवर्डटाजिंगके सहयोग से यातायात पुलिस व्दारा जुनियर स्कूली बच्चों का वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 19 स्कूलों के 37 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसका संचालन श्री केलाशचन्द शर्मा डायरेक्टर स्टेडी सेन्टर एवं निर्णायक मण्डल में डॉ.शेलबाला गौर एवं सुश्री रूपिन्दर कौर सिनियर ट्रेनर स्टेडी सेन्टर शामील थे। प्रतिभागियों में विजेता निम्नानुसार रहे।
पक्ष में  1. अथर्व जोशी  - चमेलीदेवी स्कूल - प्रथम 
       2. तनवी - रेयान इन्टरनेशनल  स्कूल  - द्वितीय
3. हनी शर्मा - क्रिश्चियन ऐमीनेन्ट स्कूल - तृतीय
      4.  आसीम अली  - सेन्टपॉल स्कूल  - सांत्वना 
 5.  अनिश लखानी  - तीरथबाई कलाचन्द स्कूल - सांत्वना

विपक्ष में   1.  अशवीर भाटिया  - चमेली देवी स्कूल - प्रथम
2. अंशुल लिखार  - क्रिश्चियन ऐमीनेन्ट स्कूल - द्वितीय
3. प्रियांशू जसेजा - रेयान इन्टरनेशनल स्कूल - तृतीय
4. सुमेश शेख  - तीरथबाई कलाचन्द स्कूल  - सांत्वना
5. हर्षवर्धन  - केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2  - सांत्वना

आज आनन्द स्कूल व्दारकापुरी में यातायात पुलिस के रंणजीत सिहं व्दारा सेमीनार का आयोजन किया गया एवं उनके साथ आयसर गु्रप एवं आर.आई.गु्रपव्दारा साफ सीडी एवं नुकक्ड़ नाटक के माध्यम से यातायात शिक्षा का प्रदर्शन किया गया जिसमे 500 छात्र-छात्राओं एवं विधालय का स्टाफ उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त आर.आई.गु्रप व्दारा रीगल चौराहा, 56 दुकान,पलासिया चौराहा, विजयनगर ,एवं मधुमिलन चौराहे पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार किया गया।
आज यातायात सप्ताह में शहर के विभिन्न चौराहों गीता भवन,मधुमिलन,रेल्वे स्टेशन,बस स्टेण्ड एल.आय.जी. एंव अन्य चौराहों पर यातायात पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीयों द्वारा ऑटो रिक्शा वाहनों पर पोस्टर लगाये गये।
इन्दौर शहर के विभिन्न चौराहों पर यातायात के अधिकारी/कर्मचारियों व्दारा वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाईश दी गई।
यातायात नियमों का पालन करने हेतु यातायात वाहन (रथ) से शहर के विभिन्न मार्गो पर पीए सिस्टम लगाकर यातायात का प्रचार-प्रसार किया गया । 
यातायात पुलिस व्दारा शहर के विभिन्न चौराहों पर यातायात से संबंधित साहित्य वितरण किये गये 
यातायात के अधिकारी/कर्मचारियों व्दारा शहर के विभिन्न चौराहों पर लोकपरिवहन वाहनों पर बेनर चस्पाकर यातायात नियमों काप्रचार-प्रसार किया गया ।
उप पुलिस अधीक्षक श्री आर.एस.ठाकुर एवं सूबेदार नावेन्द्र सिंह व्दारा वायरलेस टी पर लोक परिवहन वाहनों की चैकिंग की गई ओव्हर लोड चलने वाले वाहन चालकों को समझाईश दी गई। 
उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री आर.एस.ठाकुर व्दारा अपने स्टॉफ एवं नापतोल विभाग के साथ महूनाका चौराहें पर आटों रिक्शा के मीटर चैक किये गये। 
क्रिश्चयन एमीनेन्ट स्कूल में सूबेदार सूरेन्द्र एव यातायात के कर्मचारियों व्दारा सेमीनार का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के बारे में अवगत कराया गया।  
संस्था युवा संकल्प,नव सृजन के लिये संकल्पित युवा-शक्ति संगठन व्दारा प्रीतमलाल दुआ सभाग्रह में यातायात विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा जिसमें पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरिनारायणचारी मिश्र, पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसूफ कुरैशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र जैन,उपस्थित थे।
उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री आर.पी.चौबे व्दारा गंगवाल बस स्टेण्ड के पर बस ड्रायवरों को यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में बताया गया।

इन्दौर के ग्रामीण क्षेत्र थाना सांवेर क्षेत्रार्न्तगत आज एसडीओपी सांवेर श्री एम.एस.परमार व स्टाफ द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विघालय की छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया एवं उन्हे यातायात नियमों के पालन का महत्व भी बताया गया।

इन्दौर के थाना मानपुर में थाना प्रभारी श्रीमती सविता चौधरी व उनके स्टाफ द्वारा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ओरिएंटल पाथवेज इंदौर (प्रा. लि.) के सहयोग से एनएच-52 हाइवे पर करीब 500 भारी व छोटे चार पहिया वाहन चालकों को पम्पलेट के माध्यम से सड़क सुरक्षा के उपाय व यातायात नियमों की जानकारी से अवगत कराया और साथ मे उन्हें चॉकलेट भी प्रदान की गयी।

  दिनांक 09.02.2019 को यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के कार्यक्रम-

आटो की मीटर चैकिंग, स्कूलो में यातायात शिक्षा, नुक्कड़ नाटक, ड्रायवर ट्रेनिंग केम्प विडियों वेन व्दारा यातायात फिल्म प्रदर्शन आदि कार्यक्रम किये जायेंगे।












· 42 करोड़ के आबकारी घोटाले में फरार आरोपी विजय कुमार श्रीवास्तव क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।



·           आरोपी की गिरफ्तारी हेतु जारी की गई थी 20 हजार रुपये के ईनाम की उद्‌घोषणा।
·           एम जी रोड ग्रुप की शराब की दुकानों में सात करोङ इकत्तीस लाख रुपये की चालानी राशि का किया था आरोपी ने घोटाला।
·           क्राईम ब्रांच ने आरोपी को लखनऊ से पकड़ा, थाना रावजीबाजार पुलिस के किया सुपुर्द।
·            गोण्डा, लखनऊ, कानपुर, भोपाल, बलवाङा खंडवा, आदि शहरों मे रहकर फरारी काट रहा था आरोपी।

इन्दौर-दिनांक 08 फरवरी 2019- पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा 42 करोड़ रूपये की शासन को राजस्व की हानि पहुंचाकर, आबकारी घोटाले के मामले में फरार चल रहे उद्‌घोषित ईनामी आरोपियों कोगिरफ्तार करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमरेन्द्र सिहं (अपराध शाखा) द्वारा क्राईम ब्रांच की एक टीम का गठन किया गया जिसके द्वारा पूर्व में प्रकरण में संलिप्त अधिकतम आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका था, आबकारी घोटाले के प्रकरण में शेष फरार अपराधियों की धरपकड़ हेतु क्राईम ब्रांच की टीम को योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
थाना रावजी बाजार इंदौर मे पंजीबद्ध अपराध क्रं. 172/17 धारा 420,467,468,471, 120 बी भादवि मे फरार चल रहे उद्‌घोषित ईनामी फरारी आरोपियो की पतारसी के प्रयास थाना क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा किये जा रहे थे। जिनके बारे मे सूचना संकलित कर अध्ययन किया गया तथा आरोपियो की पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। इसी क्रम मे मुखबिर तंत्र के माध्यम से क्राईम ब्रांच को सूचना मिली थी कि आबकारी घोटाले मे फरार आरोपी विजय कुमार श्रीवास्तव पिता श्री कृष्णकुमार श्रीवास्तव,लखनऊ उ.प्र.मे छुपकर फरारी काट रहा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुयेक्राईम ब्रांच की टीम तत्काल लखनऊ के लिये रवाना हुई जहां मुताबिक मुखबिर से ज्ञात सूचना के आधार पर आरोपी विजय श्रीवास्तव की पतारसी की गई जहां से आरोपी विजय कुमार पिता श्री कृष्णकुमार श्रीवास्तव उम्र 49 साल निवासी 204 अपोलो डी बी सिटी निपानिया इंदौर को क्राईम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर धरदबोचा जिसे पुलिस की टीम, अभिरक्षा मे लेकर इंदौर आई।
आरोपी विजय से की गई पूछताछ में उसने बताया कि वह मूलतः आवास-विकास कालोनी गोण्डा, उ.प्र. का रहने वाला है तथा खंडवा रोड बलवाङा में मिष्ठी पेट्रोल पंप का संचालन करता है। आरोपी के परिवार में उसकी पत्नि सहित एक पुत्र व एक पुत्री है। आरोपी नवाबगंज फैजाबाद यूनीवर्सिटी उ.प्र. से बी कॉम पास है। आरोपी ने बताया कि उसके पिताजी गोण्डा उ.प्र.में प्रोडक्शन ऑफिसर के पद पर काम करते थे पूर्व में वह अपने पिताजी के परिचितके यहां लेबङ घाटाबिल्लोद धार मे केडिया डिस्टलरी एक्जीक्यूटिव के पद पर काम करता था इसके बाद 1992 मे उसका ट्रांसफर केडिया डिस्टलरी भिलाई में हो गया जहां वह 8 साल तक असिस्टेंट मेनेजर के पद पर काम करता रहा। शादी होने के बाद वह बिलासपुर चला गया जहां पर सोम डिस्टलरी के वेयरहाउस मे मेनेजर के पद पर काम करने लगा इस सोम डिस्टलरी नामक कंपनी में शराब की बाटलिंग व पेकेजिंग का काम होता था। बिलासपुर में शराब का काम सीखने के बाद वह पुनः 2005 मे इंदौर आ गया और शराब व्यवसाय मे मंजीत सिंह ठेकेदार (बिलासपुर वाले का) काम देखने लगा। किंतु जिस समय मंजीत सिंह इंदौर से अपना बिजनेस छोङकर 2012 मे बिलासपुर चले गये तब से वर्ष 2012 से आरोपी विजय श्रीवास्तव स्वयं शराब बिजनेस का काम इंदौर मे करने लगा था। जहां वर्ष 2012-13 मे विजय श्रीवास्तव क नाम से अनुज्ञापित अंग्रेजी शराब की दुकान देवगुराङिया मे थी जिसका लायसेंस उसी के नाम था।इसके बाद 2014 से 2017तक कंचनबाग इंदौर मे अंग्रेजी शराब की दुकान व बङी ग्वालटोली इंदौर में देशी शराब की दुकान का संचालन किया गया था।
            आरोपी द्वारा एमजी रोड समूह की दुकानों में वर्ष 2016-17 की अवधि में संचालन किया गया,जिसमें आबकारी विभाग द्वारा वर्ष 2016-17 में एम जी रोड ग्रुप की दुकानों पर शासकीय वित्तीय राजस्व की लेनदारी सात करोङ इकत्तीस लाख रुपये थी यह जानते हुये आरोपी विजय श्रीवास्तव ने एम जी रोड ग्रुप की वर्ष 2017-18 के लिये समस्त दुकाने उसके साथी अविनाश मंडलोई को हस्तानांतरण कर दे दी गई जिसे वह शराब ठेकेदार होने के नाते पूर्व से ही जानता था जिसमें शेष राजस्व विजय श्रीवास्तव ने नहीं भरा था तथा फर्जी चालानों के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2017-2018 के लिये दुकाने रिन्यू करा ली थी।इस प्रकार आरोपी ने सरकार को आबकारी घोटाला करते हुये कुल शासकीय राजस्वराद्गिा सात करोङ इकत्तीस लाख रुपये लगभग की हानि पहुंचाई।
आरोपी विजय कुमार श्रीवास्तव के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्द होने के उपरांत ही वह वर्ष 2017 से ही फरार हो गया था जो कि फरारी के दौरान गोण्डा, लखनऊ, कानपुर, भोपाल,बलवाङा खंडवा, आदि शहरों मे रहकर फरारी काट रहा था।आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक (शहर) इंदौर द्वारा 20 हजार रूपये के नगद ईनाम की उद्‌घोषण जारी की गई थी। आरोपी विजय कुमार श्रीवास्तव को थाना रावजीबाजार इंदौर के अपराध क्रं. 172/17 धारा 420,467,468,471,120 बी भादवि में पकङकर थाना रावजीबाजार पुलिस के सुपुर्द किया गया है। आरोपी का पुलिस रिमांड लेकर विस्तृत पूछताछ की जायेगी। घोटाले में शामिल शेष फरार आरोपियों के जल्द ही पकड़ में आने की संभावना है।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 81 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 08 फरवरी 2019-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सुरज वर्मा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 07 फरवरी 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 81 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

17 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 08 फरवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहतप्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 23 गिरफ्तारी एवं 117 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 08 फरवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 फरवरी 2019 को 03 गैर जमानती, 23 गिरफ्तारी एवं 117 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऐं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 फरवरी 2019-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2019 को 20.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कंडिलपुरा चौराहा  इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, ऋषि पिता महेश सैनी, राजेश पिता गोविंदराम महेश्वरी, पवन पिता ओमप्रकाश रायकवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2019 को 15.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मोती चौक बालाजी आटो गैरेज मंहू इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियोंमे लिप्त मिलें, लालजी की बस्ती मंहू निवासी मन्नुलाल पिता लक्ष्मण यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 100 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2019 को 13.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अमर टेकरी नाले के पास से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, लखन पिता प्रहलाद, रमेश पिता सुर्यभान वोराडें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
               
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 फरवरी 2019- पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2019 कों 21.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खालसा चौक निरंजनपुर इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, कबीरखेडी इन्दौर निवासी जितेंद्र पिता दिनेश सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 17 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2019 कों 12.15 बजें, मुखबिर से मिलींसूचना के आधार पर पानी की टंकी के पास जनता क्वाटर इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, अभय पिता रमेश भिलवारें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विदुर नगर तिराहा और अहीरखेडी काकंड इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 253 हशनजी नगर निवासी निलेश पिता प्रहलाद परमार और अहीरखेडी काकड निवासी शुभम पिता रमेश लोदवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2019 कों 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी की किराना दुकान के सामनें ग्राम जम्बुडी इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम जम्बुडी सरवर थाना हातोद निवासी सुभाष पिता शिवनारायण चौकसे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2019 कों 19.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुरलाखेडी ब्रिज के पास मांगलिया इन्दौर से अवैध शराबबेचते/ले जाते हुए मिलें, डीएलएफ के पीछे मांगलिया निवासी पकंज पिता रामचंद्र राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1080 रूपये कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2019 कों 10.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मां वैष्णवी राजस्थानी ढाबा चौरल इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम गवालु निवासी कांताबाई पति राधेश्याम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 फरवरी 2019-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडी दरगाह मैदान खजराना और मयुर हॉस्पीटल के सामनें इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, टैगौर स्कुल के पास खजराना निवासी विनोद पिता रामसिंह टुडे और हिना कालोनी बिलाल मस्जिद के पास खजराना निवासी शहीद पिता मो यूसुफ खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसकेकब्जे से एक चाकू और एक छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2019 को 12.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुलकर्णी का भट्‌टा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 214 क्लर्क कालोनी निवासी यशवंत पिता दामोदर लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2019 को 12.30 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मुसाखेडी कलाली के सामनें से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, मुसाखेडी निवासी राहुल पिता मुकेश पिता केशरसिंह मुवेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2019 को 20.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरिजन कालोनी जुनी इन्दौर ब्रिज के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, सोहन पिता मुकेश मोटें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध फालिया जप्त किया गया।
                पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2019 को 14.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव मंदिर बगीचा महावर नगरसे अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, अंकित पिता किशोर पारोचें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल जप्त की गई।

                                 पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।