Friday, February 8, 2019

स्कूली बच्चों ने यातयात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु रखा अपना पक्ष व विपक्ष। इन्दौर के ग्रामीण क्षेत्र सांवेर में स्कूल की छात्राओं तथा थाना मानपुर द्वारा हाइवे पर वाहन चालकों को किया यातायात नियमों के प्रति जागरूक


'' बेहतर ट्रेफिक, बेहतर इन्दौर ''
'' 30 वॉ. सड़क सुरक्षा सप्ताह ''
(सड़क सुरक्षा - जीवन रक्षा)

              
इन्दौर-दिनांक 08 फरवरी 2019- लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्‌देश्य से इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा 04 फरवरी से 30 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत पुलिस उप महानिरीक्षक रेंज शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मोहम्मद युसूफ कुरैशी, के निर्देशन में आज दिनांक 08.02.2019 को इन्दौर पुलिस व्दारा निम्नानुसार कार्यक्रम आयोजित किये गये-

यातायात सप्ताह के अर्न्तगत आज प्रीतमलाल दुआ सभागृह में उप महानिरीक्षक रेंज शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसूफ कुरैशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र जैन, उप पुलिस अधीक्षक श्री उमाकान्त चौधरी,उप पुलिस अधीक्षक श्री संतोष उपाध्याय, निरीक्षक श्री दिलीप सिंह परिहार व आरक्षक रंजीत सिंह एंव सार्थक एडवर्डटाजिंगके सहयोग से यातायात पुलिस व्दारा जुनियर स्कूली बच्चों का वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 19 स्कूलों के 37 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसका संचालन श्री केलाशचन्द शर्मा डायरेक्टर स्टेडी सेन्टर एवं निर्णायक मण्डल में डॉ.शेलबाला गौर एवं सुश्री रूपिन्दर कौर सिनियर ट्रेनर स्टेडी सेन्टर शामील थे। प्रतिभागियों में विजेता निम्नानुसार रहे।
पक्ष में  1. अथर्व जोशी  - चमेलीदेवी स्कूल - प्रथम 
       2. तनवी - रेयान इन्टरनेशनल  स्कूल  - द्वितीय
3. हनी शर्मा - क्रिश्चियन ऐमीनेन्ट स्कूल - तृतीय
      4.  आसीम अली  - सेन्टपॉल स्कूल  - सांत्वना 
 5.  अनिश लखानी  - तीरथबाई कलाचन्द स्कूल - सांत्वना

विपक्ष में   1.  अशवीर भाटिया  - चमेली देवी स्कूल - प्रथम
2. अंशुल लिखार  - क्रिश्चियन ऐमीनेन्ट स्कूल - द्वितीय
3. प्रियांशू जसेजा - रेयान इन्टरनेशनल स्कूल - तृतीय
4. सुमेश शेख  - तीरथबाई कलाचन्द स्कूल  - सांत्वना
5. हर्षवर्धन  - केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2  - सांत्वना

आज आनन्द स्कूल व्दारकापुरी में यातायात पुलिस के रंणजीत सिहं व्दारा सेमीनार का आयोजन किया गया एवं उनके साथ आयसर गु्रप एवं आर.आई.गु्रपव्दारा साफ सीडी एवं नुकक्ड़ नाटक के माध्यम से यातायात शिक्षा का प्रदर्शन किया गया जिसमे 500 छात्र-छात्राओं एवं विधालय का स्टाफ उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त आर.आई.गु्रप व्दारा रीगल चौराहा, 56 दुकान,पलासिया चौराहा, विजयनगर ,एवं मधुमिलन चौराहे पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार किया गया।
आज यातायात सप्ताह में शहर के विभिन्न चौराहों गीता भवन,मधुमिलन,रेल्वे स्टेशन,बस स्टेण्ड एल.आय.जी. एंव अन्य चौराहों पर यातायात पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीयों द्वारा ऑटो रिक्शा वाहनों पर पोस्टर लगाये गये।
इन्दौर शहर के विभिन्न चौराहों पर यातायात के अधिकारी/कर्मचारियों व्दारा वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाईश दी गई।
यातायात नियमों का पालन करने हेतु यातायात वाहन (रथ) से शहर के विभिन्न मार्गो पर पीए सिस्टम लगाकर यातायात का प्रचार-प्रसार किया गया । 
यातायात पुलिस व्दारा शहर के विभिन्न चौराहों पर यातायात से संबंधित साहित्य वितरण किये गये 
यातायात के अधिकारी/कर्मचारियों व्दारा शहर के विभिन्न चौराहों पर लोकपरिवहन वाहनों पर बेनर चस्पाकर यातायात नियमों काप्रचार-प्रसार किया गया ।
उप पुलिस अधीक्षक श्री आर.एस.ठाकुर एवं सूबेदार नावेन्द्र सिंह व्दारा वायरलेस टी पर लोक परिवहन वाहनों की चैकिंग की गई ओव्हर लोड चलने वाले वाहन चालकों को समझाईश दी गई। 
उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री आर.एस.ठाकुर व्दारा अपने स्टॉफ एवं नापतोल विभाग के साथ महूनाका चौराहें पर आटों रिक्शा के मीटर चैक किये गये। 
क्रिश्चयन एमीनेन्ट स्कूल में सूबेदार सूरेन्द्र एव यातायात के कर्मचारियों व्दारा सेमीनार का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के बारे में अवगत कराया गया।  
संस्था युवा संकल्प,नव सृजन के लिये संकल्पित युवा-शक्ति संगठन व्दारा प्रीतमलाल दुआ सभाग्रह में यातायात विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा जिसमें पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरिनारायणचारी मिश्र, पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसूफ कुरैशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र जैन,उपस्थित थे।
उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री आर.पी.चौबे व्दारा गंगवाल बस स्टेण्ड के पर बस ड्रायवरों को यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में बताया गया।

इन्दौर के ग्रामीण क्षेत्र थाना सांवेर क्षेत्रार्न्तगत आज एसडीओपी सांवेर श्री एम.एस.परमार व स्टाफ द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विघालय की छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया एवं उन्हे यातायात नियमों के पालन का महत्व भी बताया गया।

इन्दौर के थाना मानपुर में थाना प्रभारी श्रीमती सविता चौधरी व उनके स्टाफ द्वारा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ओरिएंटल पाथवेज इंदौर (प्रा. लि.) के सहयोग से एनएच-52 हाइवे पर करीब 500 भारी व छोटे चार पहिया वाहन चालकों को पम्पलेट के माध्यम से सड़क सुरक्षा के उपाय व यातायात नियमों की जानकारी से अवगत कराया और साथ मे उन्हें चॉकलेट भी प्रदान की गयी।

  दिनांक 09.02.2019 को यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के कार्यक्रम-

आटो की मीटर चैकिंग, स्कूलो में यातायात शिक्षा, नुक्कड़ नाटक, ड्रायवर ट्रेनिंग केम्प विडियों वेन व्दारा यातायात फिल्म प्रदर्शन आदि कार्यक्रम किये जायेंगे।












No comments:

Post a Comment